नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की बैंक में अकाउंट कैसे खोल सकते है और मैं आपको सभी चीजे स्टेप वाइज बताऊंगा।
दोस्तों आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना या खुलवाना सभी के लिए आवश्यक है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे बैंक अकाउंट खुलवाने में प्रॉब्लम होती है।
इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्युकी इस पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूँ की आप 5 मिनट में बैंक में अकाउंट कैसे खोल सकते है और आपको ये भी बताऊंगा की बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते है।
आपको केवल इस पोस्ट को पढ़ना है और आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए सबसे पहले बात करते है की –
Content Headings
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
अगर आप भी बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले पसंदीदा बैंक में जाना है और वहा के मैनेजर या स्टाफ से बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म लेके आना है।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की ये फॉर्म बैंक आपको मुफ्त में देती है और आप फॉर्म लेने के लिए आधार कार्ड साथ में ले जाइये।
आपको जब फॉर्म मिल जाये तो उसके बाद आपको उसमे पूरा नाम डालना है और पैशन डालना है और साथ ही सभी जानकारी अच्छे से भर देनी है।

आप चाहे तो इस फॉर्म को बैंक में भी भर सकते है और घर लाकर भी भर सकते है। आपको जो भी चीज फॉर्म में समझ नहीं पर रही है उसे आप बैंक के स्टाफ से भी पूछ सकते है।
आप जैसे ही फॉर्म में सभी डॉक्यूमेंट लगाकर फॉर्म को बैंक में सबमिट कर देंगे तो उसके बाद आपका अकाउंट प्रोसेसिंग पर लग जायेगा।
2-3 दिन बाद आपको बैंक द्वारा पासबुक और सभी जरुरी चीजे बुलाकर दे दी जाएगी और आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।
ये पढ़िए:- गांव में कम पूंजी में कौन सा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है?
बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलते है?
तो चलिए दोस्तों ये भी बात कर लेते है की आप ऑनलाइन घर से बैठ कर बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते है।
जैसे की दोस्तों आज के समय में सभी बैंक ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का ऑप्शन भी देती ही है जिसकी वजह सेआपको बैंक न जाना पड़े और आसानी से आपका अकाउंट भी खुल जाये।
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको गूगल ओपन करके https://www.unionbankofindia.co.in/ की वेबसाइट पर जाना है।

- उसके बाद आपको टॉप लेफ्ट कोर्नर में menu के बटन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक करना है।

- फिर आपको Saving Account पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको Applicant Detail में सभी जानकारी दे देनी है।

- Applicant Detail भरने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Address और बाकी डिटेल भी भरनी रहेगी।
- फिर उसके बाद आपको nominee detail भी भर देना है।
जब आप इन डिटेल को अच्छे से भर देंगे और सबमिट कर देंगे तो उसके बाद आपको एक reference id मिलेगा जिसको आपको union bank की ब्रांच में जाकर बताना है और बैंक आपको पासबुक और डेबिट कार्ड दे देगी।
ये पढ़े:- घर बैठे Earning Apps से पैसे कैसे कमाए?
बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते है?
बैंक में खाता खुलवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी लगते है जिसकी वजह से बैंक आपको सभी परमिशन आसानी से दे पायेगी।
मैं आपको बता दूँ की सभी डाक्यूमेंट्स को आपको फॉर्म के साथ ही बैंक में जमा करवाना रहता है।
तो आपको बता दूँ की बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जो डाक्यूमेंट्स लगते है वो है –
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
- पैन कार्ड (फोटोकॉपी)
- गारंटर (ऑप्शनल)
जैसे ही आप इन डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ जोड़ देते है तो फिर उसके आपको फॉर्म को बैंक में जाकर सबमिट कर देना है।
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट भी एक सेविंग अकाउंट ही रहता है और ये अकाउंट जीरो डिपाजिट में खुल जाता है।
बहुत सारी बैंक कुछ-कुछ समय में ऑफर लाती रहती है जिसमे वे zero balance account खोलती है।
Zero Balance Account मे कोई भी चार्जेस नहीं कटते है और ये अकाउंट किसी भी व्यक्ति का एक बैंक में एक बार ही खुलता है।
साथ ही आप जीरो बैलेंस अकाउंट में एक लाख से ज्यादा का अमाउंट भी नहीं रख सकते है और आप एक बार में 50,000 रुपए से ज्यादा डिपाजिट भी नहीं कर सकते है।
बहुत कम बैंक है जो की आपको जीरो बैलेंस अकाउंट में चेकबुक अल्लॉव करते है।
जीरो बैलेंस अकाउंट में भी आपको पहले साल के लिए debit card free मिलेगा और उसके अगले साल से चार्जेस लगने शुरू हो जायेंगे।
ये जरूर पढ़े:- इंडिया की बेस्ट 10 गवर्नमेंट जॉब कौन सी है?
भारत में बेस्ट जीरो बैलेंस अकाउंट कौनसे है?
दोस्तों वैसे तो बहुत सारी बैंक है जो की आपको zero balance account खोलने का मौका देती है लेकिन मैं आपको कुछ बेस्ट बैंक बताने वाला हूँ जिसमे आप आसानी से जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।
साथ ही जो भी बैंक मैं आपको बताऊंगा सभी में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खुलता है और आप कुछ मिनट में घर बैठे अकाउंट खोल सकेंगे।
तो चलिए दोस्तों मैं एक-एक करके आपको बेस्ट बैंक का नाम बताता हूँ जिसमे आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुला सकते है।
1. ICICI Bank
जैसा की आपको भी पता होगा की ये एक कितनी बड़ी बैंक है और इतनी बड़ी बैंक में आप आसानी से zero balance account खोल सकते है।
ICICI Bank में zero balance account खुलाने पर आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने पड़ते है साथ ही आपको चेकबुक भी मिलती है।

इस अकाउंट को खोलने के लिए आपकी उम्र 18-35 के बिच होनी चाहिए और आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड भी होना चाहिए।
इस बैंक में zero balance account की Full KYC वीडियो कॉल के जरिये हो जाती है और सभी चीजे कूरियर पोस्ट के जरिये आप तक पहुंच जाती है। इस बैंक में आपको इंटरेस्ट रेट भी 3% का मिलता है।
2. Kotak Bank
मैं आपको बता दूँ की Kotak 811 अकाउंट भी एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसमे अगर आप पैसे नहीं रखते फिर भी आपका अकाउंट ओपन रहेगा।
इस बैंक में आपको virtual debit card बिल्कुल फ्री मिलता है और साथ ही video kyc की फैसिलिटी भी मिलती है।

इस अकाउंट में आपको UPI की फैसिलिटी भी मिलती है साथ ही Kotak Net Banking, Mobile Banking, आदि चीजे आपको इस अकाउंट में मिलेगी।
इस अकाउंट में आपको 4% का इंटरेस्ट रेट मिलता है और इस अकाउंट को 18+ उम्र वाले लोग आसानी से घर बैठे खोल सकते है।
3. SBI Insta Plus Saving Account
ये भी एक जीरो बैलेंस अकाउंट है और इसे आप सबसे बेस्ट सेविंग अकाउंट भी कह सकते है।
इस बैंक अकाउंट को आप घर बैठे खोल सकते है और इसमें kyc घर बैठे वीडियो कॉल के जरिये हो सकती है।
इस अकाउंट के लिए आपको बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और इस अकाउंट में आपको फ्री डेबिट कार्ड दिया जाता है।

अगर आप भी एक इंडियन है और आपकी उम्र भी 18+ है तो आप इस अकाउंट को ऑनलाइन खुला सकते है। इस अकाउंट में आपको 2.75% का इंटरेस्ट रेट मिल जाएगा।
लेकिन इस अकाउंट के जरिये आप बैंक में जाकर कोई ट्रांसक्शन नहीं कर सकते है आपको सभी चीजे ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी।
4. IndusInd Indus Maxima Saving Account
ये भी एक बहुत अच्छा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट है और इस बैंक अकाउंट की जो खास बात है वो ये है की आपको Visa Platinum Plus Debit Card मिलेगा।
इस बैंक अकाउंट से आप डेबिट कार्ड की मदद से एक दिन के एक लाख से भी ज्यादा रुपए निकाल सकते है। साथ ही इस अकाउंट की मदद से आप mobile banking, net banking आदि चीजों को कर सकते है।

मैं आपको बता दूँ इस अकाउंट में आपको UPI की फैसिलिटी भी मिलेगी जिसकी मदद से आप Phonepe, Paytm आदि चीजे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन एक चीज मैं आपको बता दूँ की इस अकाउंट में आपको initial funding करनी पड़ेगी जिसको आप बाद में निकाल भी सकते है।
इस अकाउंट में आपको upto 5% का इंटरेस्ट रेट भी मिलता है और अगर आप भी भारतीय है और 18+ है तो आप इस अकाउंट को ऑनलाइन खोल सकते है।
ये भी पढ़े:- phonepe account को डिलीट कैसे करें सिर्फ 5 मिनट में?
जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराने के फायदे क्या है?
बहुत लोगों को आज भी लगता है की जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुलाने के कोई भी फायदे नहीं है और ये केवल एक स्कीम है जिससे बैंक को फ़ायदा मिलता है।
लेकिन मैं आज आपको जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुलाने के फायदे बताऊंगा जिसकी वजह से अगर आपका भी जीरो बैलेंस अकाउंट है या आप खुलवाना चाहते है तो आपके सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे।
तो चलिए आपको जीरो बैलेंस अकाउंट के सभी फायदे बताता हूँ –
1. No Fund Required:- अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलाते है तो आपको फण्ड अकाउंट में जमा करके रखना जरुरी नहीं है बिना फण्ड के भी आपका अकाउंट ओपन रहेगा।
2. Easy To Open:- जीरो बैलेंस अकाउंट को ओपन कराना बहुत ही आसान है आप चाहे तो जीरो बैलेंस अकाउंट को ऑनलाइन भी ओपन करा सकते है।
3. Less Documents Required:- जीरो बैलेंस अकाउंट खुलाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये भी जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करा सकते है।
4. No Charges Available:- जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको किसी भी तरह के चार्जेस नहीं देने पड़ते है जैसे की payment charges, deposit charges, debit card charges, आदि।
5. Net Banking Available:- जीरो बैलेंस अकाउंट में आप नेट बैंकिंग की सुविधा भी ले सकते है जिसके जरिये आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
6. Free Passbook and Virtual Debit Card:- जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको फ्री में पासबुक और वर्चुअल डेबिट कार्ड बैंक द्वारा दिया जाता है।
7. Video KYC Available:- जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको KYC करानी पड़ती है जिसको आप घर बैठे आसानी से बैंक के स्टाफ से वीडियो कॉल के जरिये कर सकते है।
8. No Guarantor Required:- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपको गारंटर की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।
ये भी पढ़िए:- इंडिया में बैंक से लोन कैसे लेते है?
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
नेट बैंकिंग क्या है?
क्या net banking safe है?
Final Words
तो दोस्तों आज मैंने आपको बता दिया है कि आप बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करा सकते है और जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है।
साथ ही मैंने आपको कुछ बैंक भी बता दी है जिसमे आप 5 मिनट में zero balance bank account ओपन करा सकते है।
मैंने आपको zero balance account ओपन कराने के फायदे भी बता दिए है जिसकी वजह से आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।
तो अगर आप भी चाहे तो zero balance account को ओपन करा सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से।
तो चलिए दोस्तों आज के पोस्ट को यही समाप्त करते है और अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले।
बहुत ही अच्छी जानकारी बताई है अपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद
thank you🙏