Whatsapp एक ऐसा एप्प जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है। मैं बता दूँ की इंडिया में सबसे ज्यादा whatsapp को इस्तेमाल किया जाता है और इसके यूजर्स 40 करोड़ से भी ज्यादा है।
मैं आपको बता दूँ की whatsapp को हम सभी लोग केवल चैट्स करने के लिए और फोटो या स्टेटस शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते है।
लेकिन मैं अगर आपको ये कहूं की Whatsapp के जरिये आप पैसे कमा सकते है तो ये भी गलत चीज नहीं रहेगी।
आप whatsapp के जरिये आपका बिज़नेस तक स्टार्ट कर सकते है।
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की आप whatsapp से पैसे कैसे कमाओगे।
Content Headings
Whatsapp kya hai?
वैसे तो सभी whatsapp के बारे में जानते ही होंगे लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो ऑनलाइन दुनिया से बहुत दूर रहते है।
तो मैं आपको बता दूँ की whatsapp एक मोबाइल एप्प है जिसके जरिये मैसेज, वीडियो कालिंग और वौइस् कॉल करके आप किसी से भी बात कर सकते हो।

साथ ही आप whatsapp के जरिये किसी को भी documents, picture और videos भी भेज सकते है। मैं आपको बता दूँ की इसके मालिक का नाम Mark Zukerberg है जो की facebook और instagram के भी मालिक है।
आप चाहे तो whatsapp को android और ios दोनों में इस्तेमाल कर सकते है।
ये पढ़िए:- Online Paise Kamane Wala App
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
अब आती है जरुरी बात जो की अभी के समय में सब के दिमाग में चलती है।
तो मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप whatsapp से पैसे कमा सकेंगे। मैं आपको बता दूँ की आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी ये तरीके काम करेंगे और आप पैसे कमा सकोगे।
साथ ही ये सभी तरीके बिल्कुल free रहेंगे आपको कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना है। तो चलिए आपको तरीके बताता हूँ।
1. Paid Promotion
अगर आप whatsapp चलते है या अभी-अभी स्टार्ट किया है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप whatsapp group बनाइये और उसमे ज्यादा members को ज्वाइन कीजिये।
जब आपके ग्रुप में ज्यादा members हो जायेंगे तो आपको वह पर paid promotion करना स्टार्ट कर देना है।
जैसे की आपको small youtubers से बात करनी है और उन्हें आपके ग्रुप के बारे में बताना है और उनकी नई वीडियो की लिंक ग्रुप में शेयर करने के पैसे चार्ज करना है।
मैं आपको बता दूँ की youtubers को views की जरुरत रहती है और आपके पास audience है तो वो आपको पैसे देगा ही।

साथ ही आप दूसरे social media platform के लिए भी ऐसे ही कर सकते हो जैसे की instagram पर followers बनाने के लिए पैसे ले सकते हो और वेबसाइट पर views देने के पैसे ले सकते हो।
इसके लिए आपको केवल आपके group के members बढ़ाने पड़ेंगे और groups भी ज्यादा ही बना लीजियेगा। ऐसा आज के समय में बहुत लोग कर रहे है और whatsapp से पैसे भी कमा रहे है।
2. Affiliate Marketing
मैं आपको बता दूँ की अगर आप आपके whatsapp groups बना लेते है तो आप आपके ग्रुप में affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है।
आपको केवल किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की Amazon, Flipkart और Snapdeal आदि के affiliate website पर account बना लेना है।
उसके बाद आपको वहा से किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link लेना है और आपके whatsapp group में भेज देना है।

मैं आपको बता दूँ की अगर कोई भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको affiliate commission दिया जायेगा जो की ज्यादा ही रहता है।
मैंने भी शुरआती समय में ये चीज की है और मैंने इससे पैसे भी कमाए है। आपको affiliate link को थोड़ा अच्छे से सजा कर सेंड करना है जैसे की कोई भी ऑफर देके।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप एक अलग ग्रुप ही बना लीजियेगा affiliate marketing के लिए।
अब आप चाहे तो इस काम को आपके फ्रेंड्स के साथ भी कर सकते है या whatsapp groups पर भी। मैं आपको बता दूँ की बहुत सारी apps है जो की referral downloading के पैसे देती है।
जैसे की अगर आप किसी भी app की लिंक को आपके फ्रेंड के साथ शेयर करते हो और आपका फ्रेंड उसी लिंक से app को डाउनलोड करता है तो आपको app के द्वारा पैसे दिए जायेंगे।
ये चीज आज के समय में बहुत चल रही है और आजकल हर app referral link देने लग गयी है। साथ ही बहुत apps में सिर्फ referral code ही डालना रहता है जो की बहुत अच्छी चीज है।

आप चाहे तो किसी भी app की लिंक को आपके फ्रेंड्स और whatsapp groups में सेंड कर सकते है और अगर आपके friends और groups के members app को डाउनलोड करेंगे तो आप पैसे कमा सकेंगे।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप earning apps की लिंक शेयर कीजिये क्युकी इससे ज्यादातर लोग डाउनलोड कर ही लेते है। ये भी बहुत अच्छा तरीका है whatsapp से पैसे कमाने का।
ये भी पढ़े:- 5 Online Course जो कोई भी कर सकता है
4. Promote A Business
अब आज के समय में सभी लोग चाहते है की उनका बिज़नेस online और offline दोनों जगह चले जिससे उनका प्रॉफिट दुगना हो सके।
अगर आप चाहे तो आपके घर के बिज़नेस को whatsapp पर ला सकते है जिससे आप पैसे आराम से कमा सकेंगे।
अगर आपके पापा का बिज़नेस है या फैमिली में किसी का भी बिज़नेस है तो उनके प्रोडक्ट्स को whatsapp पर online बेच सकते है। आप उन प्रोडक्ट को online बेचके आपका खुद का comission अलग से निकाल सकते है।

मैंने भी ये चीज को इस्तेमाल किया है जिसमे मैं अपने एक रिलेटिव की दूकान का प्रोडक्ट अपना कमीशन जोड़कर online whatsapp groups में डालता था और अगर कोई भी उससे ख़रीदे तो मेरा भी प्रॉफिट होता था।
आप भी इस टिप को इस्तेमाल कीजिये जिससे आप भी online कमा सकेंगे और whatsapp का सही इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
5. Teach Students Online
मैं आपको बता दूँ की ये तरीका मैंने खुदने 2019 तक इस्तेमाल किया है और अगर आप इस तरीके को अच्छे से इस्तेमाल करोगे तो आप whatsapp से जरूर पैसे कमाओगे।
अगर आपको कोई भी काम बहुत अच्छे से आता है जैसे की सिलाई का काम, फोटो एडिटिंग, कंप्यूटर चलाना, एकाउंटिंग आदि। इन कामो को आप जरुरत मंदो को सीखा सकते है और बदले में थोड़े पैसे चार्ज कर सकते है।
अगर आप 10,000 का काम 4,000 में भी सिखाओगे तो कोई बुरी चीज नहीं है।

आपको केवल एक whatsapp group बनाना है और उसके बाद कुछ स्टूडेंट्स को ढूँढना है जो आपका काम सीखना चाहते हो और उनको काम सिखाना है।
अगर आप आपके स्टूडेंट्स को अच्छे से काम सिखाओगे तो वो और भी स्टूडेंट्स को लेके आएंगे जिसमे आपका ही फ़ायदा है। आप whatsapp के वीडियो कॉल के ऑप्शन की मदद से पैसे आराम से कमा सकोगे।
आप इस तरीके का इस्तेमाल कीजिये अगर आपने स्टूडेंट्स बना लिए तो आप आराम से पैसे कमा सकोगे।
ये जरूर पढ़े:- 10 Free Keyword Research Tools For New Bloggers (हिंदी)
Final Words
तो दोस्तों ये कुछ तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप whatsapp से पैसे कमा सकोगे लेकिन मैं आपको कहना चाहूंगा की आप कोई भी एक तरीका चुनिए और उसपर आपका 100% दीजिये।
मैं पहले ही बता दूँ की आपको ये काम करने के लिए थोड़ा सब्र तो रखना पड़ेगा और शुरआत में थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। साथ ही अगर आप एक student हो तो भी whatsapp से पैसे कमा सकोगे।
अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर करना और comment section में बताना की पोस्ट कैसा लगा।
लगातार पूछे गए सवाल
Q1. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
Ans. Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप youtube channels और websites का paid promotion कर सकते है। साथ ही आप चाहे तो आपकी youtube videos को whatsapp पर शेयर करके आपकी वीडियो पर व्यूज ला सकते है जिससे आपकी adsense ads दिखाएगी और पैसे मिलेंगे। साथ ही आप चाहे तो whatsapp के जरिये लोगो को कोई भी skills सीखा सकते है और पैसे कमा सकते है।
Q2. Whatsapp क्या है?
Ans. Whatsapp एक चैटिंग एप्लीकेशन है जहा पर आप किसी भी इंसान से बात कर सकते है सिर्फ उसके मोबाइल नंबर के द्वारा। आप whatsapp के जरिये voice call और video call भी कर सकते है। साथ ही आप whatsapp के द्वारा किसीको भी documents, photos, videos, audio और location भी सेंड कर सकते है।
Q3. Whatsapp को एंड्राइड मोबाइल में कैसे install करे?
Ans. Whatsapp को install करने के लिए आपको सिर्फ आपके मोबाइल के playstore नामक एप्प्लिकशन में जाना है और सर्च पर क्लिक करके वह whatsapp लिखा देना है। आपके सामने whatsapp की एप्प्लिकशन आ जाएगी आपको सिर्फ install पर क्लिक करना है और डाउनलोड होने के बाद whatsapp मन से install हो जायेगा।
Q4. Whatsapp किस देश का है?
Ans. Whatsapp अमेरिका नामक एक देश का है और इसका मालिक Mark zukerberg है। Whatsapp की पैरेंट कंपनी Facebook है जो की दुनिया का प्रसिद्ध एप्प्लिकशन है। साथ ही whatsapp को भी सभी देशो में इस्तेमाल किया जाता है और whatsapp के करोड़ो में डाउनलोड है। भारत में भी whatsapp को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
Q5. Whatsapp जैसे दूसरे एप्प्लिकशन कौनसे है?
Ans. Whatsapp जैसे बहुत एप्प्लिकशन है जिसमे आप चैट्स भी कर सकते है और सभी चीजे कर सकते है जो whatsapp में है। Telegram, Snapchat, instagram, Facebook, Skype, Viber और Wechat आदि। ये सभी एप्प्लिकशन whatsapp के alternatives है और आप चाहे तो इन्हे इस्तेमाल कर सकते है।
I have learned a lot by reading your articles, so thank you for sharing this valuable article,
Thank You