आज के समय में GST हर चीज के लिए अनिवार्य हो चूका है और आप मार्किट में कुछ भी खरीदने जाते है उन सभी चीजों पर कुछ परसेंट GST लगता ही है।
बहुत लोगों को समझ में भी नहीं आता है की आखिर GST है क्या? तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ की GST क्या है? और आप Business के लिए GST Registration कैसे कर सकते है।
अगर आप भी GST के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
तो चलिए सबसे पहले बात करते है की –
Content Headings
GST क्या है? (What is GST? in Hindi)
GST का फुल फॉर्म Goods and Services Tax है और ये नोटबंदी के बाद गवर्नमेंट द्वारा लागू किया गया है।
GST को लागू करने में सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य ये था की ‘One Nation One Tax’ और GST को लाने के बाद सरकार छोटे -बड़े सभी टैक्स हटाना चाहती थी।
अगर हम सरल भाषा में बात करे तो सभी Indirect Tax जैसे की Sales Tax, Service Tax, Value Added Tax, आदि चीजों को मिलाकर एक बना दिया गया और उसका नाम GST है।

मैं आपको बता दूँ की GST के भी तीन भाग है –
- CGST:- मैं आपको बता दूँ की CGST का फुल फॉर्म Central Goods and Services Tax है और इस टैक्स का पूरा शेयर central government के पास जाता है।
- SGST:- मैं आपको बता दूँ की SGST का फुल फॉर्म State Goods and Service Tax है और इस टैक्स का पूरा शेयर state government के पास जाता है।
- IGST:- मैं आपको बता दूँ की IGST का फुल फॉर्म Inter-State Goods and Services Tax है और जब किसी भी प्रोडक्ट को इंडिया से दूसरे देश में भेजा जाता है तब इस टैक्स को लगाया जाता है।
ये पढ़िए:- Mutual Fund क्या है? और Mutual Fund में निवेश कैसे करें?
Input GST क्या होता है? (What is Input GST? in Hindi)
जब आप wholesaler से किसी भी मटेरियल या प्रोडक्ट को खरीदते है और उसपर होलसेलर जो भी GST लगाता है उसको Input GST कहा जाता है।
जैसे की अगर आपने wholesaler से कोई भी आइटम 100 रुपए में खरीदी और आइटम 90 रुपए की है तो wholesaler उस आइटम पर 10 रुपए GST लगाएगा और उस GST को Input GST कहा जायेगा।
Output GST क्या होता है? (What is Output GST? in Hindi)
जब कोई भी Retailer दूकान की प्रोडक्ट कस्टमर को बेचता है और उस प्रोडक्ट पर Retailer जो GST लगाता है उसको Output GST कहा जाता है।
जैसे की अगर आपने Retailer से कोई भी आइटम 150 रुपए में खरीदी और आइटम 135 रुपए की है तो Retailer उस आइटम पर 15 रुपए GST लगाएगा और उस GST को Output GST कहा जायेगा।
GSTIN क्या होता है? (What is GSTIN? in Hindi)
मैं आपको बता दूँ की GSTIN का फुल फॉर्म Goods and Service Tax Identification Number होता है और ये GST Registration कराने के बाद मिलता है।
मैं आपको बता दूँ की GSTIN 15 डिजिट का नंबर होता है जिसमे से पहले दो डिजिट आपके स्टेट को बताते है।

साथ ही बिच के 10 डिजिट आपके pan card के होते है और लास्ट के तीन डिजिट एक यूनिक कोड रहता है जो की सबको अलग मिलता है। मैं आपको ये भी बता दूँ की GSTIN आपको GSTN द्वारा मिलता है।
जरूर पढ़ें:- लोको पायलट क्या है और लोको पायलट कैसे बने?
GST Registration कैसे करे? (How to do GST Registration? in Hindi)
अगर आप भी आपके बिज़नेस के लिए GST Registration करना चाहते है तो मैं आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताऊंगा जिनको आपको फॉलो करना है और आपका GST Registration हो जायेगा।
लेकिन मैं आपको एक चीज बता दूँ की अगर आपका टर्नओवर 20 लाख या उससे ज्यादा है तभी आप GST Registration कीजिये।
तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताता हूँ की आप GST Registration कैसे कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको GST.Gov.in वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद आपको निचे आकर TaxPayers वाले ऑप्शन में Register Now पर क्लिक करना है।

2. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत सारे ऑप्शन रहेंगे और आपको पहले ऑप्शन में Taxpayer सेलेक्ट करना है।

3. उसके बाद दूसरे ऑप्शन में आपको आपकी State (राज्य) और District (जिला) सेलेक्ट करना है जहा पर आपका बिज़नेस है।

4. उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको आपका नाम लिखना है जो आपके PAN Card पर दिया है और उसके अगले ऑप्शन में PAN Card Number भी लिखना है।

5. उसके बाद आपको आपका E-Mail Address देना है जो की आप आसानी से बना भी सकते है और अगले ऑप्शन में आपको आपका Active Mobile Number भी देना है।

6. उसके बाद आपको Captcha फिल करना है और Proceed के बटन पर क्लिक करना है।

7. Proceed होने के बाद आपको Pin Verification करना है जो की आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आया होगा।
8. उसके बाद आपको TRN Number मिलेगा जिसको आपको कॉपी करना है और proceed करने के बाद TRN number दाल देना है।

9. उसके बाद आपके सामने एक Dashboard ओपन होगा जिसमे आपको Action के बटन पर क्लिक करना है।

10. फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपकी information और detail डालनी है और उसके बाद Save & Continue Button पर क्लिक करना है।

11. आपको ऐसे ही सब इनफार्मेशन दाल देनी है और खुद की डिटेल वेरीफाई करा देनी है और उसके बाद आपकी Aadhaar e-kyc कम्पलीट हो जाएगी।

12. जब आप Aadhaar e-kyc कम्पलीट कर देंगे तो उसके बाद आपके ईमेल पर आपको 1-2 हफ्ते GST Number दे दिया जायेगा और आपका GST Registration भी कम्पलीट हो जायेगा।
ये भी पढ़िए:- पहला Share Kaise Kharide और Share Kaise Beche?
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया है की GST Kya hai? और आप आपके Business के लिए GST Registration कैसे करा सकते है।
मैं आपको बता दूँ GST Identification Number मिलने में आपको कम से कम 2 हफ्ते लगते है इसलिए आप जल्द से जल्द Registration कर लीजिये।
साथ ही दोस्तों मैंने आपको GSTIN नंबर लेने का सबसे आसान तरीका बता दिया है जिसकी मदद से आप कुछ स्टेप्स में ही GSTIN नंबर ले सकते है।
तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर कीजिये।