दोस्तों आज के समय में बहुत लोग Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर रहे है लेकिन बहुत को डर भी रहता है की कही हमने क्रिप्टोकोर्रेंसी में इन्वेस्ट किया और हमारे पैसे डूब गए तो या एप्लीकेशन बंद हो गयी तो। इसलिए आज हम आपके लिए Top 6 Cryptocurrency Trading App लेके आये है जिसके जरिये आप निचिंत होकर क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है और एप्लीकेशन भी लम्बे समय तक चलेगी।
CoinDCX एक बहुत ही ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है साथ ही इसमें 200+ क्रिप्टो लिस्टिंग है और ये एप्लीकेशन 2018 से वर्क कर रहा है। CoinDCX में आप मिनिमम 10 रुपए से इन्वेस्ट कर सकते है साथ ही इसमें transaction fees और Withdrawal fees भी बहुत कम लगती है।
आपको बता दे की Wazirx पर भी 120+ क्रिप्टो लिस्टिंग है साथ ही इसमें आप 100 रुपए से इन्वेस्टमेंट कर सकते है। Wazirx मार्किट में 2018 से वर्क कर रहा है साथ ही ये एक ट्रस्टेड प्लेटफार्म है। Wazirx का एक बेनिफिट ये भी है की ये चार्ज फीस बहुत कम लेता है।
ये भी एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप क्रिप्टो आसानी से खरीद सकते हो साथ ही इसमें भी आपको 100+ क्रिप्टो लिस्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें आप मिनिमम 100 रुपए तक डिपाजिट कर सकते है साथ ही इसमें आपको विथड्रावल फीस भी देखने को नहीं मिलती।
Binance एक सबसे ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिसमे 350+ क्रिप्टो लिस्टिंग है साथ ही ये 2017 से वर्क कर रहा है। Binance के चार्जेज भी थोड़े कम है साथ ही ये एप्लीकेशन आज के समय में बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है। अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है।
ZebPay भी एक ट्रस्टेड और बहुत पुरानी एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप cryptocurrency में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में 60+ क्रिप्टो लिस्टिंग है साथ ही ये एप्लीकेशन 2014 में शुरू हुई थी। Zebpay में आप मिनिमम 100 रुपए से डिपाजिट कर सकते है साथ ही इसकी विथड्रावल फीस भी जीरो है।
आज के समय में Coinbase भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है साथ ही ये भी एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन बन चूका है। इस एप्लीकेशन के जरिये भी cryptocurrency खरीद और बेच सकते है साथ ही यहाँ पर भी आपको चार्जेज थोड़े कम देखने को मिलेंगे।