अभी के समय में सभी लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते है लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं है की सबसे अच्छी वेब सीरीज कौनसी है। इसलिए आज हम आपके लिए Top 10 Best Web Series लेके आये है जो की आपको जरूर देखनी चाहिए और आपको ये देखकर बहुत मज़ा भी आएगा।
अपहरण एक बड़ी ही शानदार वेब सीरीज है जिसकी कहानी बिल्कुल यूनिक है। इसमें एक पुलिस वाला एक लड़की को किडनैप कर लेता है वो भी खुद लड़की के कहने पर और उसे बहुत सारे पैसे दिए जाते है। लेकिन बाद में लड़की से सम्बंधित बहुत सारी बाते पता चलती है जिसको सुनकर पुलिस वाला भी हैरान हो जाता है। आप इस वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी पर देख सकते है।
ये भी एक अच्छी वेब सीरीज है जो की कपल से सम्बन्धित है जो की शादी करना चाहते है। इसमें बताया गया है की कैसे एक कपल की लाइफ होती है जो की बहार से तो बहुत अच्छी दिखती है लेकिन अस्लिहत में न जाने कुछ और ही चलता रहता है। आपको ये वेब सीरीज देखकर बहुत मज़ा आने वाला है।
ये एक बहुत ही शानदार वेब सीरीज है जो की आपको स्कूल या कॉलेज के दिन याद दिला देगी। इसमें सभी अलग-अलग शहरों से आये लड़को को बताया गया है जो की सेम सपना देखकर आते है और इन्हे इंजिनीअर बनना रहता है। इसमें बताया गया है की होटल लाइफ में पढाई के साथ-साथ बहुत चीजे होती है और आप इस वेब सीरीज को देखकर बहुत कुछ सिख भी सकते है।
ये वेब सीरीज भी है बहुत शानदार वेब सीरीज है जिसमे एक लड़का और लड़की दोनों बहुत पहले ही प्यार के बंधन से अलग हो चुके रहते है और टूटे हुए दिल को लेकर जी रहे होते है लेकिन फिर एक ऐसा समय आता है जब दोनों मिल जाते है और इनके बिच में सब कुछ सही हो रहा होता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये रहता है की क्या कोई दिल टूटने के बाद फिरसे उसी इंसान से प्यार कर सकता है जिसने दिल तोड़ा हो। अगर जानना चाहते हो तो वेब सीरीज देखो।
द फैमिली मैन भी एक बहुत ही अच्छी वेब सीरीज है और इसमें बताया गया है की कैसे एक सीक्रेट एजेंट देश पर आने वाले खतरे से देश को बचाता है लेकिन इस सीक्रेट एजेंट की तस्वीर आपको कोई भी टीवी में देखने को नहीं मिलती और न ही इस सीक्रेट एजेंट के बारे में उसके परिवार वाले को पता रहता है। इस वेब सीरीज को आप आसानी से हॉटस्टार पर देख सकते है।
इस वेब सीरीज में चार बन्दे रहते है जो की अपनी जॉब को छोड़कर एक स्टार्टअप शुरू करने का सोचते है लेकिन धीरे-धीरे उनकी पर्सनल लाइफ भी इससे डैमेज होती है और इनके बिज़नेस में भी बहुत सारी परेशानी आती है। आपको ये वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
चाचा विधायक है हमारे एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे आपको फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान देखने को मिलेंगे। इसमें बताया गया है की एक बन्दा जो की मिडिल क्लास फेमिली का रहता है लेकिन वो अपना नाम ऐसा करना चाहता है की सब लोग उसे पहचाने और इसके लिए वो सबको बताता रहता है की उसके चाचा विधायक है लेकिन अस्लिहत में ऐसा बिल्कुल नहीं रहता जिसको लेकर वेब सीरीज में बहुत टर्न एंड ट्विस्ट आते है।
ये भी एक बहुत शानदार वेब सीरीज है जिसमे बताया गया है की कैसे सभी मेहनति स्टूडेंट IIT में एडमिशन लेने के लिए बहुत ज्यादा पढ़ते है और यही सोचते है की उनका एडमिशन किसी भी तरह से हो जाए। लेकिन फिर एक टीचर आते है जो की सभी स्टूडेंट को बताते है की कैसे पढ़ाई करनी है जिससे सब कुछ अच्छे से होगा और एडमिशन भी मिलेगा। हम आपको यही कहेंगे की आप इस वेब सीरीज को जरूर देखिये।
ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो की आपको उन बचपन के दिन में ले जाएगी जहा आपको भी किसी से प्यार था या आपको भी कोई लड़की या लड़का पसंद था। इस वेब सीरीज में क्लास के टोपर एक लड़के को ट्यूशन में आयी एक लड़की बहुत अच्छी लगने लगती है और फिर धीरे-धीरे उसे प्यार होने लगता है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा टर्न एंड ट्विस्ट भी आते है।
ये एक ऐसी वेब सीरीज है जिसको पूरी देखे बिना आप रह नहीं पाएंगे क्युकी इसमें मिर्ज़ापुर के एक कालीन भैय्या के बारे में बताया गया है जो की एक डॉन रहते है लेकिन उनके साथ दो लोग ऐसे शामिल होते है जो की उनका जीवन खतरे में दाल देते है और कालीन भैय्या और मुन्ना भैय्या जैसी जगह बना लेते है। सब कुछ जानने के लिए पूरी वेब सीरीज देखिये।