अभी के समय में हर कोई बिज़नेस कर रहा है और बहुत लोगों को बिज़नेस करना है लेकिन उनके पास पूंजी नही है। इसलिए आज आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिये मैं आपको Top 7 Business Ideas बताऊंगा जो की आप बहुत कम पैसो से स्टार्ट कर सकते है और बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।
अभी के समय में हर कोई फिटनेस का दीवाना बन चूका है और सभी को हेल्थ का ध्यान रखना पसंद है इसलिए आप चाहे तो Fitness Training का काम स्टार्ट कर सकते है जहा पर आप लोगों को फिटनेस से सम्बंधित चीजे समझा सकते है और धीरे-धीरे इस बिज़नेस को हाई-लेवल पर भी लेजा सकते है। इसमें आपको केवल Fitness का नॉलेज होना चाहिए और कुछ छोटी की जरुरत पड़ती है जिसे आप आसानी से खरीब सकते है।
अभी के समय में इंडिया में जो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीज है वो है चाय और ये एक हिसाब से सबकी जान बन चुकी है। अगर आप चाहे तो एक छोटी tea shop खोल सकते है जिसको खोलने में आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और अगर आपकी चाय का स्वाद अच्छा होता है तो आपका बिज़नेस कुछ सालो में तो आसमान छू लेगा।
अगर आपको फोटो क्लिक करने में इंटरेस्ट है और आप फोटो खींचना पसंद करते है तो आप एक फोटोग्राफी की दूकान खोल सकते है जहा पर आप पहले यूट्यूब से देखकर पूरा सिख सकते है और बाद में एक कैमरा खरीद कर फोटोग्राफी का बिज़नेस कर सकते है क्युकी आने वाले समय में इसमें भी बहुत स्कोप है।
अभी के समय में बहुत लोग बहार का खाना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे और ज्यादातर नए जनरेशन की कपल्स कैफ़े में जाकर खाना पसंद करती है। इसलिए आप चाहे तो एक अच्छा कैफ़े ओपन कर सकते है जो की बहुत कम बजट में खुल जाता है और इसके बाद आप उससे पैसे कमा सकते है।
बहुत सारे लोग है जो की अभी के समय में सेकंड हैंड बाइक या सेकंड हैंड कार खरीदना पसंद करते है और वे लोग ये सभी चीजे किसी डीलर के जरिये लेते है। इसलिए अगर आप चाहे तो automobile dealing का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमे आपको केवल लोगों से सेकंड बाइक या कार लेनी रहेगी और दुसरो को बेचनी रहेगी और इसमें आप चाहे तो कितना भी मार्जिन ले सकते है।
बहुत सारे लोग है जो की अभी भी लोकल बार्बर से ही बाल कटाना पसंद करते है और ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन भी बन सकता है। अगर आप चाहे तो एक बार्बर शॉप कर सकते है जिसके लिए आपको केवल कुछ महीनो की ट्रेनिंग लेनी रहेगी और इस बिज़नेस में भी बहुत ज्यादा ग्रोथ है।
बहुत सारे बच्चे है जो की अभी के समय में टूशन या कोचिंग क्लासेस ज्वाइन कर चुके है क्युकी उनसे घर पर रहकर पढ़ाई नहीं होती और आप चाहे तो इस चीज का फायदा उठा सकते है। आप चाहे तो छोटी क्लास के बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है जिसका फ्यूचर में आप कोचिंग भी कर सकेंगे और इसमें आपका बहुत ज्यादा मुनाफा भी रहेगा।