दोस्तो आज के समय में लाखों लोग प्रोग्रामिंग कर रहे है और बहुत लोग प्रोग्रामिंग की फील्ड में आना भी चाहते है इसलिए आज हम आपके लिए 7+ Programming Languages लेके आये है जिसमे अगर आप एक भी सीख लेते हो तो आपकी अच्छी जॉब लग सकती है।
Python एक easy to use programming language है जिसके जरिये आप आसानी से कोई भी कोड लिखकर रन कर सकते है। इसके जरिये आप अच्छे से loops को इस्तेमाल कर सकते है और python एक ऐसी लैंग्वेज है जिसकी डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। आपको बता दे की अगर आप python सीखते है तो आपका package शुरवात से ही अच्छा रहेगा साथ ही आपको शुरआती समय में 4 lakh per annum तक का भी पैकेज मिल सकता है।
Javascript भी आज के समय में एक top level language है जिसे आप बिल्कुल सीख सकते है साथ ही इस लैंग्वेज में आपको जॉब भी बहुत शानदार मिलने वाली है। मैं आपको बता दूँ की Javascript में फ्रीलांसिंग वर्क भी बहुत ज्यादा मिलता है जिसके जरिये आप साइड इनकम भी कर सकते है। इस लैंग्वेज में आपको 5 lakhs per annum तक की जॉब मिल सकती है।
आपको बता दे की आज के समय में भी PHP की डिमांड बहुत ही ज्यादा है और इस लैंग्वेज की जॉब भी बहुत आसानी से मिल जाती है। PHP भी general purpose language है जिसको ज्यादातर बैकेंड डेवलपर इस्तेमाल करते है और इस लैंग्वेज में आपको 4-5 Lakhs per annum तक की जॉब मिल सकती है।
Java एक high class language है जिसकी मदद से आज के समय में बहुत सारी बड़ी-बड़ो वेबसाइट वर्क कर रही है और अगर आप Java सीख लेते है तो आपको बड़ी कम्पनीज में भी जॉब मिल सकती है। JAVA एक object oriented language भी है और अगर आपकी Java language की मदद से जॉब लगती है तो वो लगभग 6 lakhs per annum तक की लगेगी।
आज के समय में 90% लोग होंगे जिन्होंने C और C++ का नाम सुना होगा साथ ही बहुत लोग तो ये लैंग्वेजेज कर भी चुके है और उनकी आज अच्छी जॉब भी लग चुकी है। अगर आप भी C और C++ लैंग्वेज करते है तो आप Game Development फील्ड में भी जा सकते है। इस लैंग्वेज को करने के बाद आपकी 4.5 lakhs per annum तक की जॉब लग सकती है।
आज के समय में Swift को भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही इस लैंग्वेज के जरिये IOS Application development की जा सकती है। अगर आपकी इस लैंग्वेज में जॉब लगती है तो आपको 6 lakhs per annum तक की जॉब लग सकती है।
अभी के समय में बहुत लोग Go Language पर भी वर्क कर रहे है साथ ही ये एक ओपन सोर्स लैंग्वेज भी है। इस लैंग्वेज को अगर आप सीखते है तो आपकी अच्छी जॉब लग सकती है साथ ही आपको लगभग 10 Lakhs per annum तक का पैकेज मिल सकता है।