अभी के समय में लाखों लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है और बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर जल्दी फॉलोवर्स भी बढ़ाना चाहते है और अगर आप भी instagram followers बढ़ाना चाहते है तो इस स्टोरी को पढ़िए क्युकी इसमें हमने 5+ Tricks बताई है जिसके जरिये आप जल्दी instagram followers increase कर सकेंगे।
बहुत लोग है जो की instagram algorithm नहीं समझ पाते लेकिन मैंने जहा तक इंस्टाग्राम को समझा है उसके हिसाब से मैं आपको एक चीज जरूर कहूंगा की आप इंस्टाग्राम पर शुरआती समय में डेली पोस्ट कीजिये जिससे आपके अकाउंट को रीच मिलेगी साथ ही अकाउंट ग्रो भी होगा।
अगर आप instagram followers बढ़ाना चाहते है तो आपको प्राइवेट से पब्लिक अकाउंट करना पड़ेगा साथ ही आपको एक professional account बनाना पड़ेगा जो की आप अकाउंट सेटिंग में जाकर बना सकते है।
2. Create A Professional Account
आज के समय में सभी सोशल मीडिया अकाउंट hashtags से बूस्ट होते है अगर आप भी आपके हर पोस्ट में केवल 5-6 Hashtags इस्तेमाल करोगे तो आपके अकाउंट की ग्रोथ भी तेजी से होगी साथ ही अकाउंट की रीच भी बढ़ेगी।
जब भी आप कोई नया पोस्ट या रील अपलोड करो तो उसे instagram story पर भी जरूर शेयर कीजिये लेकिन आपको पोस्ट अपलोड होने के 4-5 घंटे बाद वही पोस्ट स्टोरी पर शेयर करना है नहीं तो आपकी ऑडिएंस स्प्लिट हो जाएगी।
आज के समय में अगर आपको इंस्टाग्राम फॉलोवर्स इनक्रीस करना है तो आपको ट्रेंड के साथ चलना पड़ेगा और इंस्टाग्राम पर अभी रील्स ट्रेंडिंग में चल रही है। आपको 1 हफ्ते में कम से कम 3 reels अपलोड करनी है और हो सके तो बिल्कुल यूनिक और अट्रैक्टिव रील्स अपलोड कीजिये जिससे आपको रीच मिलेगी।
आप चाहो तो आपके दोस्तों के साथ फ्री प्रमोशन भी कर सकते हो या आप आपके फ्रेंड की प्रोफाइल को आपके स्टोरी में डालो और फ्रेंड की स्टोरी में आपकी प्रोफाइल डालो जिससे फॉलोवर एक्सचेंज होंगे और आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और आपका मुफ्त में प्रमोशन भी हो जायेगा।
अब बहुत सारे लोग है जो की शर्म के मारे दोस्तो के साथ पोस्ट शेयर नहीं करते है लेकिन मैं आपको कहना चाहूंगा की जितना हो सके बेशर्म बनो और फ्रेंड्स के साथ पोस्ट शेयर करो साथ ही फ्रेंड को आगे सेंड करने को बोलो इससे आपको रीच बढ़ेगी और आपका अकाउंट भी ग्रो होगा।