नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करने वाले है की आप आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के लिए Copyright Free Image कहा से ला सकते है।
मैं आपको बता दूँ की बहुत लोग गूगल के इमेजेज को डायरेक्ट सेव करके अपने ब्लॉग पोस्ट और यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर लेते है और उन्हें copyright प्रॉब्लम भी आती है।
लेकिन मैं आज आपके लिए कुछ websites लेके आया हूँ जिनको इस्तेमाल करके आप आराम से Copyright Free Images download कर सकते है और आपकी वेबसाइट में इस्तेमाल भी कर सकते है।
सबसे पहले तो मैं आपको बता देता हूँ की Image Copyright आता क्यों है और आप उससे कैसे सॉल्व कर सकते है।
Content Headings
Best 13 Websites to Download Unlimited Copyright Free Images
1. Unsplash
अगर आपको Free Images और आपके पोस्ट से रिलेटेड फोटो चाहिए तो आप Unsplash से भी आपके ब्लॉग के लिए इमेज डाउनलोड कर सकते है।
आपको Unsplash से बिल्कुल royalty free images मिलेंगे जिसकी वजह से कभी भी copyright नहीं आएगा। Unsplash के जरिये आप free wallpaper भी डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप unsplash में आपके फोटो अपलोड भी कर सकते है।

मैं आपको बता दूँ की अगर आप आपकी वेबसाइट के लिए unsplash से इमेजेज डाउनलोड करेंगे तो आपको high resolution images मिलेंगे साथ ही आप उन इमेजेज को आसानी से एडिट भी कर सकते है।
2. Pexels
मैं आपको यही कहना चाहूंगा की ज्यादातर blogger और youtuber इस वेबसाइट का इस्तेमाल तो करते ही है। मैं आपको बता दूँ की pexels में आप इमेज के साथ उनके लाइसेंस भी चेक कर सकते है।
आप pexels के जरिये हर तरीके की इमेज डाउनलोड कर सकते है साथ ही आपको सभी इमेजेज royalty free भी मिलेगी। आप चाहे तो pexels के जरिये भी free images और videos डाउनलोड कर सकते है और सभी इमेज आपको हाई क्वालिटी मिलेगी।

मैं आपको बता दूँ की pexels एक बहुत पुरानी वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर दिन के हजारो फोटोज अपलोड होते है।
ये भी जरूर पढ़ें:- Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye ?
3. Flickr
मैं आपको बताना चाहूंगा की Flickr से भी आप बिल्कुल फ्री में फोटोज डाउनलोड कर सकते है।
वैसे तो Flickr का प्रो वर्जन भी है लेकिन आप Free Version में ही Royalty Free Image डाउनलोड कर सकते है साथ ही उन इमेज को ब्लॉग पोस्ट में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Flickr में आपको सभी high resolution images देखने को मिलेगी। आप चाहे तो यहाँ से इमेज डाउनलोड कर सकते है।
4. StockSnap.io
मैं आपको बता दूँ की इस वेबसाइट की सबसे बढ़िया चीज ये लगती है की इसमें आपको रोज की trending photos देखने का मौका मिला है वो भी केटेगरी के साथ।
यहाँ पर भी आपको HD Quality Images मिल जायेंगे साथ ही आपको सभी stock images free में मिल जायेंगे।

इस वेबसाइट की मदद से आप आपकी वेबसाइट के लिए बिल्कुल फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते है साथ ही कोई भी इमेज पर आपको कॉपीराइट भी नहीं आएगा।
5. Pixabay
मैं आपको कहना चाहूंगा की आज के समय में free image के लिए जो वेबसाइट सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है वो है pixabay website।
Pixabay के जरिये आप सभी प्रकार के इमेज को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है साथ ही pixabay से आप Royalty free Videos भी डाउनलोड कर सकते है।

मैं भी pixabay के images को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता हूँ और आपको मेरी वेबसाइट पर ज्यादातर इमेज pixabay के ही देखने को मिलेंगे। आपकी वेबसाइट किसी भी केटेगरी की क्यों न हो, आपको सभी प्रकार की इमेज सर्च करते ही मिल जाएगी।
6. Burst
अब ये वेबसाइट shopify की तरफ से है और इस वेबसाइट में आपको HD Quality में बिल्कुल फ्री इमेज देखने को मिलेंगे।
साथ ही यहाँ पर हर हफ्ते न्यू इमेजेज को अपलोड किया जाता है जो की royalty free images रहती है और आप उन्हें आसानी से blog post या youtube video में इस्तेमाल कर सकते है।

ये वेबसाइट सही में बहुत अच्छी है आप इससे आराम से इस्तेमाल करके images download कर सकते है।
ये भी जरूर पढ़ें:- Professional Blog Kaise Start Kare?
7. Reshot
ये भी एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जहा से आप free images डाउनलोड कर सकते है। मैंने भी इस वेबसाइट से बहुत बार images डाउनलोड करे है और अपनी वेबसाइट पर लगाए है और मुझे आज तक कॉपीराइट नहीं आया है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आप यहाँ से trending images भी डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप इस वेबसाइट से डाउनलोड की गयी इमेजेज को आपकी वेबसाइट पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

आप आपके हिसाब से Reshot में इमेज सर्च कीजिये और उसको blog post में इस्तेमाल कीजिये।
8. Gratisography
मैं आपको कहना चाहूंगा की अगर आप इस वेबसाइट को भी इस्तेमाल करते है तो आप Royalty Free और HD Images डाउनलोड कर सकते है।
Gratisography में आपको क्रिएटिव और सभी category की इमेजेज देखने को मिलेगी। इस वेबसाइट को मैं पहले इस्तेमाल करता था और मैंने इस वेबसाइट से भी बहुत इमेज डाउनलोड की है और मेरे ब्लॉग पोस्ट पर इस्तेमाल की है।

आप बिल्कुल निश्चिन्त होकर इस वेबसाइट की इमेज को इस्तेमाल कीजिये आपको कॉपीराइट कभी नहीं आएगा।
9. Picography
इस वेबसाइट के जरिये भी आपको बिल्कुल HD Quality Images मिलेगी साथ ही आपको इमेज के साथ इस वेबसाइट द्वारा फ्री लाइसेंस भी दिया जायेगा जिससे कॉपीराइट न आये।
अगर आपको High Quality Royalty Free images इस्तेमाल करना है तो आप इस वेबसाइट को जरूर इस्तेमाल कीजिये।
मैं आपको कहना चाहूंगा की इस वेबसाइट को प्रोफेशनली डिज़ाइन किया गया है जिसकी वजह से आप इस वेबसाइट में सर्च करके भी केटेगरी के हिसाब से इमेज डाउनलोड कर सकते है।

ये भी वैसे तो एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहा से आप Stock image डाउनलोड कर सकते है वो बिल्कुल फ्री में।
10. Foca
इस वेबसाइट के बारे में तो आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा की मैं इस वेबसाइट को बहुत समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ और बढ़िया इमेजेज डाउनलोड भी करता हूँ।
इस वेबसाइट में भी आपको Royalty Free Images, Royalty Free Videos और Templates बिल्कुल फ्री मिलेगी।
साथ ही आप चाहे तो इस वेबसाइट के जरिये wallpaper भी फ्री में क्रिएट कर सकते है और आपको blog post में Foca की इमेज लगाने के बाद कभी भी कॉपीराइट नहीं मिलेगा।

आप चाहे तो Foca को यूट्यूब वीडियो के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है और Royalty free videos को यूट्यूब पर इस्तेमाल कर सकते है।
ये पढ़िए:- Student Paise Kaise Kamaye?
11. Skitter Photo
ये भी बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जहा पर आपको बिल्कुल free images मिल सकते है साथ ही आपको सभी इमेज Royalty Free मिलेंगे।
मैं आपको कहना चाहूंगा की ये एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप भी दूसरे की हेल्प के लिए इमेज अपलोड कर सकते है साथ ही लोग भी इमेज अपलोड करते है जिससे आपकी मदद होगी।

आपको इस वेबसाइट पर सभी प्रकार के इमेज मिल जायेंगे और अगर आप उन इमेजेज को आपकी ब्लॉग पोस्ट और यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल करते है तो आपको copyright issue भी नहीं आएगा।
मैंने भी एक समय पर इस वेबसाइट को बहुत समय तक इस्तेमाल करा है।
12. New Old Stock
मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आप पुरानी हस्तियों के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखते है या यूट्यूब वीडियो बनाते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है।
इस वेबसाइट पर आपको बिल्कुल free historical images देखने को मिलेंगे जिसको आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।

अगर आप उन इमेजेज को आपकी वेबसाइट पर इस्तेमाल करते है तो आपको copyright प्रॉब्लम भी नहीं आएगी और आपका पोस्ट भी अच्छा दिखेगा।
अगर आपकी साहित्य से सम्बंधित वेबसाइट है तो आप इस वेबसाइट को जरूर इस्तेमाल कीजिये।
ये जरूर पढ़िए:- New Website/Blog Par Organic Traffic kaise laye?
13. IStock Photo
इस वेबसाइट को मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूँ और ये मेरी फेवरेट वेबसाइट भी है क्युकी Istock Photo में आपको खूबसूरत और प्रोफेशनल इमेज देखने को मिलती है साथ ही आप इन इमेज को HD Quality में डाउनलोड कर सकते है।
यहाँ पर आपको सभी इमेज केटेगरी वाइज मिलेगी और सभी इमेज copyright free image रहेगी। आप यहाँ से भी आपके ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड इमेज डाउनलोड करके आपकी ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते है।

ये वेबसाइट आपको royalty free images बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने देगी और आप बिना क्रेडिट दिए भी इस वेबसाइट के इमेज को इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आपको 14 Websites बता दी है जिसके जरिये आप free images और royalty free images डाउनलोड कर सकते है। आप आपके हिसाब से सभी वेबसाइट की केटेगरी को सेलेक्ट करके बढ़िया इमेजेज डाउनलोड कर सकते है।
साथ ही आप मुझे comment box में कमेंट करके भी बताइये की आप किस वेबसाइट को इस्तेमाल करते है और आपको कौनसी वेबसाइट ज्यादा पसंद है। आज का पोस्ट यही समाप्त करते है और अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर कीजिये।
Keep functioning ,fantastic job!
Thank You🙏❤