दोस्तों आज के समय में हर किसी को adsense approval लेने में बहुत ज्यादा परेशानी आती है। साथ ही बहुत लोगों को adsense approval इसलिए भी नहीं मिलता क्युकी उनकी वेबसाइट adsense की पॉलिसी को फॉलो नहीं कर पाती है।
तो दोस्तों मैं आज आपको कुछ adsense alternatives बताने वाला हूँ जिनकी एड्स को अगर आप आपकी वेबसाइट पर लगाते हो तो आप पैसे कमा सकोगे।
तो अगर आपकी भी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है लेकिन आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और बताये गए adsense alternative को इस्तेमाल कर लीजिये।
Content Headings
Top 10 Adsense Alternatives For Bloggers in Hindi
वैसे तो मैंने बहुत सारे adsense alternatives को इस्तेमाल किया है लेकिन मुझे जो सबसे बेस्ट और ट्रस्टेड adsense alternatvie लगे वो मैं आपको बताने वाला हूँ।
1. Adsterra
अगर आपको adsense alternatives पैसे कमाने है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की Adsterra भी एक best adsense alternative है। Adsterra एक बहुत पुराना एड नेटवर्क है और साथ ही इस एड नेटवर्क के जरिये आप instant approval ले सकते है।

Adsterra पर आप आसानी से signup कर सकते है। आपको केवल adsterra की वेबसाइट पर जाना है और वह पर publisher account में signup कर लेना है।
Adsterra में आपको बहुत सारी एड्स मिल जाएगी जैसे की Popunder ads, Banner ads, Native banner ads, Direct Link और Social bar ads भी लगा सकते है।
मैं आपको एक और चीज कहना चाहूंगा की Adsterra में आपको High CPM Rates मिलते है और Adsterra से आप हर 15 din के बाद पेमेंट ले सकते है।

WebMoney के जरिये 5$ होने पर आप payout ले सकते है नहीं तो आप Paypal या Wire Transfer के जरिये भी 100$ पुरे होने पर payout ले सकते है। मैंने Adsterra को पर्सनली यूज करा है और इससे दो बार पेमेंट भी ली है।
2. Revenuehits
Revenuehits के जरिये भी आप instant approval ले सकते है। मैं आपको बता दूँ की Revenuehits भी एक adsense alternative है और इसकी ख़ास बात ये है की इसमें भी अकाउंट बनाना बहुत आसान है।

अगर आप Revenuehits की एड्स आपकी वेबसाइट पर लगते है तो आपको best performance ads देखने को मिलेगी साथ ही इस एड नेटवर्क की सभी एड हमेशा responsive रहेगी।
Revenuehits की पेमेंट आपको हमेशा टाइम पर मिलती है और इससे आप minimum 20$ का payout ले सकते है। मैं आपको बता दूँ की आपको इसमें एडवांस लेवल की एड्स मिल है जैसे की Display Banners ads, Popunder ads, In Page Push ads, और Floating Banner ads आदि।

मैंने revenuehits को इस्तेमाल भी किया है और ये भी मुझे एक बहुत अच्छी adsense alternative लगी थी।
ये पढ़िए:- Free Blogger Templates For Fast Adsense Approval
3. Propeller Ads
मैं आपको बता दूँ की Propeller Ads को करोड़ो ब्लॉगर ने इस्तेमाल किया है और उन्होंने इस adsense alternative से बहुत पैसे कमाए है। Propeller ads में भी आपको केवल साइट डालनी रहती है और आपको instant approval मिल जाता है।

इस एड नेटवर्क में दो एड्स सबसे बेस्ट है Popunder Ads और Push Notification Ads और इन एड्स से आपकी अर्निंग भी ज्यादा होती है।
इस एड नेटवर्क में भी आपको High CPM Rates मिलते है और यहाँ पर भी आप WebMoney Z के जरिये 5$ payout ले सकेंगे साथ ही आप Paypal के जरिये 100$ का payout ले सकेंगे। इस adsense alternative का भी आप इस्तेमाल करिये आप पैसे कमा सकेंगे।
4. Popads
ये भी एक बहुत ही बढ़िया Adsense alternative है साथ ही मैं आपको बता दूँ की इसमें आपको high rates popunder ads देखने को मिलती है। इस एड नेटवर्क की एड को आप किसी भी टाइप की वेबसाइट पर लगा सकते है साथ ही यहाँ पर भी आपको instant approval मिलता है।

इस adsense alternative के जरिये आप 5$ होते ही paypal से payout ले सकते है और आपको पेमेंट 24 घंटे में मिल भी जाता है। अगर आपकी downloading site है तो आपके लिए popads एक बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। मैंने भी इस एड नेटवर्क को इस्तेमाल करा था और इससे पेमेंट भी लिया था।
जरूर पढ़े:- How To Start A Money Making Blog in Hindi
5. Media.net
अब आप शायद सोच रहे होंगे की मैंने media.net को इतनी निचे क्यों सज्जैस्त किया। तो मैं आपसे एक ही चीज कहना चाहूंगा की ये adsense alternative हिंदी वेबसाइट पर अप्रूवल नहीं देता है।
अगर आपकी एक इंग्लिश वेबसाइट है तो आप इस एड नेटवर्क के द्वारा अप्रूवल ले सकते है। ये एड नेटवर्क बिल्कुल adsense की तरह ही है और अगर आपकी वेबसाइट पर Canada, USA, और UK से ट्रैफिक आता है तो आप आसानी से यहाँ अप्रूवल प्राप्त कर सकते है।

आप यहाँ से minimum 100$ payout ले सकते है। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की आपकी इंग्लिश वेबसाइट हो और फॉरेन ट्रैफिक आता हो तभी अप्रूवल के लिए भेजिएगा।
6. Infolinks
ये भी एक बेस्ट adsense alternative है जो की हर लैंग्वेज की वेबसाइट को अप्रूवल आसानी से दे देता है। Infolinks का approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर कम भी ट्रैफिक हो तो चलेगा।

Infolinks में आपको लिंक एड्स देखने को मिलती है जिसकी वजह से आपकी ज्यादा अर्निंग हो सकती है। Infolinks का payout आप 50$ कम्पलीट होते ही ले सकते है। ये एक काफी बढ़िया ad network है आप इसको बिल्कुल आपकी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
7. AdNow
ये भी एक ऐसा adsense alternative जहा पर आपको instant approval मिल जायेगा। इस एड नेटवर्क में भी आपको कम ट्रैफिक में ही अप्रूवल मिल जायेगा और आपकी अर्निंग भी अच्छी होगी।

AdNow में आपको वीकली पेमेंट मिलता है और आप 20$ होते ही payout ले सकते है। इस एड नेटवर्क की एड्स बिल्कुल यूजर फ्रेंडली होती है और आपके यूजर को कोई भी गलत एड्स नहीं बताई जाती है।
ये भी पढ़े:- Quora Se Paise Kaise Kamaye
8. Sovrn
ये भी एक बहुत ही अच्छा adsense alternative है साथ ही मैं आपको बता दूँ की ये आपको impression के पैसे देता है मतलब की जितने भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आते है और उन्हें Sovrn की एड्स शो होती है तो Sovrn आपको उसके पैसे देता है।
इस एड नेटवर्क में भी आप किसी भी लैंग्वेज की वेबसाइट अप्रूवल ले सकते है। Sovrn के जरिये भी आप High CPM Rates वाले advertisement लगा सकते है और अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक है तो आपकी अर्निंग भी ज्यादा होगी।

Sovrn का minimum payout 25$ है और आप इस पेमेंट को Paypal और wire transfer के जरिये ले सकते है।
9. RevContent
अब ये भी है बेस्ट adsense alternative है जो की बहुत जल्दी अप्रूवल दे देती है। Revcontent के जरिये आप Native Sponsored Ads आपकी वेबसाइट पर लगा सकते है।
Revcontent एक ऐसा एड नेटवर्क है जिसके जरिये आप दूसरे एड नेटवर्क के मुकाबले 20% ज्यादा अर्निंग कर सकते है। Revcontent की एड भी बहुत फ़ास्ट लोड हो जाती है जिससे साथ ही इसकी एड से आपकी वेबसाइट पर भी कोई प्रभाऊ नहीं पड़ेगा।

Revcontent के जरिये आप minimum 50$ का payout ले सकते है। अगर आपकी वेबसाइट पर दिन के 200-300 विजिटर भी आते है तो आप revcontent का अप्रूवल ले सकते है।
10. Bidvertiser
Bidvertiser एक सबसे बढ़िया adsense alternative है और इसमें approval लेना बहुत ही आसान है। यहाँ पर सभी भाषाओ की वेबसाइट का आसानी से अप्रूवल ले सकते है।
इसमें आपको बहुत सारे ad format देखने को मिलते है साथ ही bidvertiser का ad performance भी काफी बेहतर है। Bidvertiser में आप 10$ का minimum payout ले सकते है।

साथ ही अगर आपको ad format से सम्बंधित प्रॉब्लम होती है तो आपको यहाँ पर 24/7 support भी मिलता है। अगर आप चाहे तो इस एड नेटवर्क को बिल्कुल इस्तेमाल कर सकते है आपको जरूर अप्रूवल मिल जायेगा।
ये पढ़िए:- Whatsapp से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
Conclusion
तो दोस्तों ये कुछ adsense alternatives है जो की मैंने इस्तेमाल करे थे और मुझे इससे पेमेंट्स भी मिले थे। अगर आप भी एक न्यू ब्लॉगर हो या आपको adsense approval लेने में कुछ भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप जरूर इन 10 adsense alternatives में से कोई भी एक एड नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते है।
सभी एड नेटवर्क बिल्कुल ट्रस्टेड है आपको 100% पेमेंट मिलेगा और इन एड नेटवर्क को आप चाहे तो एडसेंस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है। तो आज का पोस्ट यही समाप्त करते है पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे।
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने मेरी website https://dostkidukan.in अभी एक महीने भी पुरानी नही है पर ट्रैफिक 1k के ऊपर है। कृपया बताएं मेरे लिए कौनसा ad network बेहतर रहेगा।
अगर हो सके तो पहले adsense approval कराने की कोशिश कीजिये और अगर approve नहीं होता फिर आप adsterra का इस्तेमाल कर सकते है।