दोस्तों बहुत लोग ऐसे है जिन्होंने बहुत से institute और coaching से बहुत courses कर लिए है लेकिन उनकी कही भी job नहीं लगी।
लेकिन मैं आज आपको जो 5 online courses बताने वाला हूँ उसके जरिये आपको job मिल सकती है।
साथ ही मैं आपको courses बताऊंगा वो सभी india में और other countries में भी बहुत famous है और इन course को कोई भी कर सकता है।
लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा की अगर आप 12th तक पढ़े है और आपको job अभी भी नहीं मिल रही तो आप जरूर इन courses को सीखिए।
Content Headings
1. Coding
अब coding का नाम सुनकर ही लोग बोलते है की ये बहुत कठिन चीज है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
मैं आपको बाता दूँ की अगर आप मन लगाकर कोई भी चीज सीखते हो तो वो आपको आसानी से आ जाएगी। मैं आपको बता दूँ की india में coding का एक ब्राइट फ्यूचर है।
सभी चीजे online हो रही है और हर चीज में coding की जरुरत पढ़ रही है। मैं आपको बता दूँ की जिसने coding सिख रखी है वो आज के समय में job करके 30,000 से 40,000 per month कमा रहा है।

मैं आपको बता दूँ की अब तो coding सिखने के लिए आपको किसी coaching या institute भी join नहीं करना पड़ेगा।
बहुत सी mobile apps आ चुकी है जिसके जरिये आप घर बैठे coding सिख सकते है आप चाहे तो youtube पर search कर सकते है।
अगर आप भी coding को ध्यान से सिख लेते है तो आपकी भी बहुत अच्छी job लग सकती है और आपको ज्यादा struggle भी नहीं करना पड़ेगा।
2. Digital Entrepreneur
अगर मैं आपसे कहूं कि आपने चाहे आपकी पढाई किसी भी field में करी हो लेकिन आप एक successful digital marketer बन सकते है।
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में जितनी बड़ी companies है और बड़ी brands है वो लोग सभी promotions करते है और आने वाले समय में ये और भी ज्यादा होगा क्युकी competition बढ़ जायेगा।
Companies और Brands चाहती है की वे खुदकी चीजों का promotion दूसरी जगह न करते हुए social media पर कराये क्युकी ये चीज उन्हें सस्ती पड़ती है।

साथ ही मैं आपको एक तरीके से बता दूँ की आज का समय social media का समय है लोग instagram, facebook और दूसरी social media apps को ज्यादा इस्तेमाल करते है।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप Digital Entrepreneur और Digital marketing को अच्छी तरह से सिख जाते है तो आपको आसानी से कही भी job मिल सकती है और आप भी आराम से 50,000 से 60,000 per month कमा सकोगे।
मैं आपको बता दूँ की इसमें आपको foreign companies के साथ भी काम करने का मौका मिलता है।
अब बात आती है की आप इस course को कहा से सीखेंगे तो मैं आपको बता दूँ की जो भी trusted online institutes है आप वह से इस course को सिख सकते है जैसे की Udemy है जहा पर आपको hindi और english दोनों भाषा में सिखने को मिल जायेगा।
ये भी पढ़े:- Student Life में पैसे कैसे कमाए ?
3. Tally Accounting
अब Tally के बारे में सुनकर ज्यादातर लोग ये सोचते है की अगर CA (Charted – Accountant) है तभी काम मिलेगा।
साथ ही बहुत से लोग ये भी सोचते है की 12th में commerce लिया होगा तभी Tally सिख सकेंगे।
लेकिन मैं आपको बता दूँ की अगर आपने 12th में commerce नहीं भी लिया होगा या आपने 12th नहीं करी फिर भी आप tally को बढ़ी ही आसानी से सिख लेंगे।

साथ ही बहुत लोगों के दिमाग में ये भी आता है की tally में पैसे बहुत कम कमा सकते है लेकिन मैं आपको बता दूँ की tally करने के बाद बहुत लोग बड़ी companies में job कर रहे है और वे 40,000 से 50,000 per month कमा रहे है।
मैं आपको बता दूँ की आप udemy से ही tally भी सिख सकोगे जो की एक पूरा certified course रहेगा।
साथ ही मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप tally को सीखकर companies में ही job ढूंढिए।
4. English Speaking Course
अब ये एक बहुत ही अच्छा course है और साथ ही इसकी डिमांड india में बहुत ज्यादा है।
आज के समय में बहुत ज्यादा multi-national companies india में आ चुकी है और आ भी रही है साथ ही बहुत सी indian companies भी multi-national हो रही है जिसकी वजह से companies को clients के साथ english में बात करनी पड़ती है।
अब अगर आपको English आती है या आप english speaking course सिख लेते है तो आपको कोई भी company job पर रख सकती है क्युकी companies भी चाहती है की हर चीज के लिए एक employee अलग से रखा जाये।

मैं आपको बता दूँ की शुरआती समय में तो आपको salary लगभग 20,000 से 25,000 per month की मिलेगी लेकिन अगर आप इस skill को अच्छे से इस्तेमाल करोगे तो आपकी salary बढ़ेगी भी।
आप इस course को online सिख सकते है और इस course को सिखने के बाद आपको बहुत मोके मिल सकते है।
जरूर पढ़ें:- Professional Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए?
5. Animation and Graphic Designing
अब मैं आपको बता दूँ की Animation and Graphic Designing का india में बहुत ही ज्यादा trend है हर कोई इससे सम्बंधित चीजे कर रहा है।
मैं आपको बता दूँ की जितनी भी बड़ी-बड़ी movies और video editing होती है उन सभी में animation का इस्तेमाल होता है।
साथ ही companies में भी website और applications के अंदर animation का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप animation course कर लेते है तो मैं आपको बता दूँ की आपकी 60,000 से 65,000 per month की job लग सकती है।
बड़ी-बड़ी companies में animation की job के लिए बहुत vacancies निकलती है।
साथ ही एक Graphic desiging का भी course आता है जिसमे आपको professional level की video editings, photo editing और logo creation की चीजे बताई जाती है।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप इन चीजों को सिख जाते है तो आप बड़ी companies में काम कर सकते है साथ ही आपको salary भी बहुत ज्यादा मिलेगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मैंने आपको Top 5 Online Courses बता दिए है जो की india में बहुत ज्यादा लोग सिख रहे है साथ ही इन courses की job भी बहुत है।
मैं आपको यही कहना चाहूंगा की अगर आप सच्ची लगन से इनमें से कोई भी एक course को कर लेते है तो आपकी job भी बहुत अच्छी लग सकती है साथ ही salary भी ज्यादा ही मिलेगी।
मैं आपको यही कहना चाहूंगा की बहुत सी बार job लगने के बाद शुरआत में salary कम मिलती है आपके साथ ऐसा ही शायद इन courses में भी हो सकता है तो आप job को छोड़ मत दीजिये बल्कि आपका 200% दीजिये जिससे आगे जाकर आपकी salary बढ़ जाए।
तो चलिए इस blog post यही ख़तम करते है अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करे और मुझे comment box में बताइये की आपको किस course में interest है।
Hii
Hello😊