नमस्कार दोस्तों, आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है share market के बारे में। मैं आपको बता दूँ की आज के समय में हर कोई share market के बारे में जानना चाहता है साथ ही बहुत लोग तो मुझसे ये भी पूछते की Share Market Kya hai?
इसलिए आज मैं इन सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में दूंगा और आपको शेयर मार्किट से सम्बंधित हर छोटी चीज बताऊंगा। तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते है की –
Content Headings
शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहा पर बहुत सारे शेयर्स ख़रीदे भी जाते है और बेचे भी जाते है। जब भी कोई किसी भी कंपनी का शेयर खरीदता है तो वो व्यक्ति उस कंपनी का हिस्सेदार हो जाता है।
मैं आपको बता दूँ की जब भी कंपनी को आगे चलकर कोई प्रॉफिट होता है तो शेयर खरीदने वाले को उस प्रॉफिट का हिस्सा मिलता है लेकिन अगर कंपनी को कोई नुकसान होता है तो वो नुकसान शेयर खरीदने वाले को भी होता है।
![Share Market Kya Hai - Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/07/Share-Market-Kya-Hai.png?resize=506%2C284&ssl=1)
शेयर मार्किट में नुकसान और फ़ायदा दोनों होते रहते है और शेयर मार्किट में उतार-चराऊ भी बहुत ज्यादा चलता है।
अगर आपको share market में लम्बे समय तक पैसे कमाते रहना है तो आपको सही company के शेयर्स को खरीदना रहता है और सही समय पर खरीदना रहता है।
ये जरूर पढ़ें:- [10 Ways] Student Paise Kaise Kamaye?
जब शेयर खरीदने की बात आती है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की आपको सबसे पहले share market का थोड़ा बहुत experience होना चाहिए।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर गलत समय पर खरीद लेते है तो आपका नुकसान भी हो सकता है।
आपको शेयर खरीदने के लिए रोजाना newspaper पढ़ने पड़ेंगे और आपको खुद को अपडेट भी रखना पड़ेगा की कब कौन सी कंपनी ग्रो कर रही है।
![Share Market Kya Hai - Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/07/Share-Kab-Kharidne-Chahiye.png?resize=511%2C287&ssl=1)
मैं आपको एक और चीज कहना चाहूंगा की शुरआती समय में आपको शेयर मार्किट में कम पैसो को निवेश करना चाहिए क्युकी यहाँ पर रिस्क बहुत ज्यादा है।
शेयर मार्किट में आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी ले लीजिये क्युकी आज के समय में बहुत सी कंपनी फ्रॉड भी है।
जब आप कंपनी के बारे में अच्छे से जान ले और आपको कंपनी ग्रो होते हुए दिखे तभी आप उस कंपनी के शेयर खरीदिये।
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले तो एक DEMAT अकाउंट बनाना रहता है और मैं आपको बता दूँ की DEMAT अकाउंट बनाने के भी दो तरीके रहते है।
आप DEMAT अकाउंट को broker (दलाल) के पास जाकर भी ओपन करा सकते है साथ ही आप चाहे तो खुद भी बैंक में DEMAT अकाउंट ओपन करा सकते है।
अगर आप DEMAT अकाउंट को ओपन नहीं कराते है तो आप शेयर नहीं खरीद सकेंगे क्युकी शेयर मार्किट में आपका सेविंग अकाउंट काम नहीं करता है वह पर कम्पनीज आपसे DEMAT अकाउंट ही मांगती है।
![Share Market Kya Hai - Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/07/Demat-account-is-required-to-buy-shares.png?resize=466%2C261&ssl=1)
शेयर खरीदने के बाद जब आपको कोई भी प्रॉफिट होता है तो कम्पनीज आपको वही प्रॉफिट DEMAT अकाउंट में ट्रांसफर करती है और आप भी उस प्रॉफिट को आपके DEMAT अकाउंट से सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
DEMAT अकाउंट ओपन कराने के लिए aadhar card और pan card की फोटो कॉपी लगती है। जब आप DEMAT अकाउंट ओपन करा लेंगे तो उसके बाद आप शेयर खरीदने के लिए एलिजिबल हो जायेंगे।
अभी के समय में बहुत सारे ट्रेडिंग एप्लीकेशन भी आ चुके है जिसके जरिये आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके top 5 indian trading app list भी जान सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
ये जरूर भी पढ़ें:- Whatsapp से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
शेयर को बेचने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी Stock Exchange की और मैं आपको बता दूँ की इंडिया में दो stock exchange है एक है Bombay Stock Exchange (BSE) और दूसरा है National Stock Exchange (NSE)।
![Share Market Kya Hai - Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/07/Share-Kaise-Bechte-Hai.png?resize=494%2C277&ssl=1)
इन दोनों जगह पर शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है और आप brokers (दलाल) के जरिये ही शेयर को बेच भी सकते है और खरीद भी सकते है।
मैं आपको एक और चीज बता दूँ की आप डायरेक्ट BSE या NSE में जाकर शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते है।
1. Check Company Management
अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको company की managements को चेक करना है।
आपको चेक करना है की कंपनी का कोई bank loan due तो नहीं है या कंपनी किसी भी fraud या scam में शामिल तो नहीं है। कंपनी की डिटेल निकालने के लिए आप कंपनी का नाम गूगल में सर्च करके पूरी डिटेल पढ़ सकते है।
इससे आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और साथ ही आप सही जगह पर पैसे को निवेश भी कर सकेंगे। अगर आप सही जगह पर निवेश करेंगे तो आप लम्बे समय तक पैसे भी कमाएंगे।
![Share Market Kya Hai - Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/07/Earn-Money-From-Share-Market.png?resize=840%2C280&ssl=1)
जरूर पढ़िए:- WordPress vs Blogger in Hindi – कौनसा Blogging Platform है बेस्ट?
2. Check Sales and Profit
जब भी आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको सबसे पहले उस कंपनी के बारे में गूगल सर्च करके ये देखना है की उस कंपनी की sales बढ़ रही है या नहीं।
साथ ही आपको ये भी देखना है की उस कंपनी का profit मार्जिन बढ़ रहा है या नहीं। मैं आपको बता दूँ की अगर कंपनी की दोनों (Sales + Profit) बढ़ रही हो तभी आप उस कंपनी का शेयर खरीदिये।
अगर कंपनी की सिर्फ sales बढ़ेगी तो इससे पता चलता है की वो कंपनी केवल sales पर ही ध्यान दे रही है और प्रॉफिट बहुत कम है जिससे आपके share की value भी कम ही रहेगी।
लेकिन अगर कंपनी का sales और profit दोनों बढ़ रहा है तो आपका भी प्रॉफिट रहेगा और आप आपके शेयर से ज्यादा पैसे भी कमा सकेंगे।
3. Customer Satisfaction
अगर आप किसी भी कंपनी में पैसे को निवेश कर रहे है या उस कंपनी का शेयर खरीदने वाले है तो आपको कंपनी की एक और चीज देखनी है की उस कंपनी से customer satisfy है या नहीं।
जब कोई भी कंपनी मार्किट में आती है तो शुरआती समय में वो कंपनी customers को हर चीज प्रदान करती है जिसकी वजह से customer उस कंपनी से खुश रहे।
लेकिन जब कंपनी पुरानी हो जाती है तो उसका ध्यान customer satisfaction पर नहीं रहता है और वो सिर्फ प्रॉफिट पर ही ध्यान देती है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आपको हमेशा ऐसी कंपनी के शेयर्स खरीदने है जिस कंपनी के प्रोडक्ट आप खुद इस्तेमाल करते है और आपको लगता है की उस कंपनी के प्रोडक्ट सदा अच्छे ही रहेंगे।
अगर आप बढ़िया कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते है जिससे customer भी खुश है तो आपकी इन्वेस्टमेंट बहुत लम्बे समय तक चलेगी और आप अच्छे पैसे भी कमा सकेंगे।
ये पढ़िए:- Best Ways To Make 1000$ From Youtube in Hindi
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया की share market क्या है और शेयर मार्किट से आप पैसे कैसे कमा सकते है।
Share market में इन्वेस्ट करने के लिए आपको केवल सही समय का इंतजार करना रहता है साथ ही आपको share market सम्बंधित न्यूज़ को पढ़कर हमेशा अपडेट रहना है।
Share Market में पैसे लगाने के लिए आपको रिस्क लेना पड़ता है और मैं आपसे कहना चाहूंगा की अगर आप 18+ है तभी शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कीजिये।
तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।
4 thoughts on “Share Market Kya Hai – Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi”