नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की आप पहला Share Kaise Kharid Sakte hai और Share Ko Kaise Bech Sakte hai।
बहुत लोग है जो की आज के समय में Share Market में आना चाहते है और शेयर मार्किट से पैसे भी कमाना चाहते है।
लेकिन बहुत लोग ऐसे भी है जो की Share Market को बहुत आसान समझते है और उन्हें लगता है की शेयर खरीदना भी बहुत आसान काम है परन्तु ऐसा नहीं है।
अगर आप भी शेयर मार्किट में आना चाहते है और अपना पहला शेयर खरीदना चाहते है तो आपको शेयर मार्किट का नॉलेज होना चाहिए और अगर आपको शेयर मार्किट का कोई नॉलेज नहीं है और पहला शेयर खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए।
क्युकी मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा की आपको पहला शेयर कैसे खरीदना चाहिए और कहा से खरीदना चाहिए जिससे आप बाद में अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
तो चलिए सबसे पहले बात करते है की –
Content Headings
मैं आपको बता दूँ की आप डायरेक्ट किसी भी दूकान या कंपनी से शेयर नहीं खरीद सकते है। आपको शेयर ‘ब्रोकर्स’ के जरिये खरीदने पड़ते है और मैं आपको बता दूँ की Brokers स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर्स रहते है और ब्रोकर्स ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकते है।
अगर आपको भी शेयर खरीदना है तो आपको ब्रोकर की मदद लेनी पड़ेगी और मैं आपको शेयर खरीदने की पूरी प्रोसेस भी बता देता हूँ।
1. अगर आप शेयर खरीदना चाहते है तो आपके पास Pan Card होना आवश्यक है क्युकी शेयर खरीदने में जितनी भी फाइनेंसियल ट्रांसेक्शन होती है उसमे Pan Card होना जरुरी है।

2. आपको एक Broker चुनना है जो की एक ट्रस्टेड ब्रोकर हो और SEBI द्वारा मान्य हो। आपको Broker की फीस और उसकी स्कीम को बहुत अच्छे से समझना है फिर उसके बाद आपको एक अच्छा ब्रोकर सेलेक्ट करना है।

3. आपको शेयर खरीदने से पहले एक Demat और Trading Account बनाना पड़ेगा जिसके द्वारा आप शेयर को खरीद सकेंगे और बेच भी सकेंगे। मैं आपको बता दूँ की ये दोनों अकाउंट ब्रोकर ही खोलता है।

4. अब आपको शेयर खरीदना रहेगा जिसको आप दो प्रकार से खरीद सकते है मार्किट रेट पर या लिमिटेड रेट पर।

5. Share खरीदने के बाद आपको कंपनी या फर्म द्वारा dividend मिलेगा जिसके शेयर आपने खरीद रखे है और dividend पैसो के रूप में भी हो सकते है या स्टॉक के रूप में हो सकते है।

ये पढ़िए:- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप ख़रीदे हुए शेयर को बेचना चाहते है तो वो शेयर आपके डीमैट अकाउंट में होना जरुरी है। साथ ही मैं आपको बता दूँ की आपको शेयर ब्रोकर की मदद से ही बेचना पड़ेगा तो इसलिए आप ब्रोकर को अच्छे से चुनिए।
आप जैसे ही शेयर बेचेंगे तो बेचे हुए शेयर आपके demat account से हट जायेंगे और 3-4 दिन में बेचे गए शेयर का अमाउंट आपके अकाउंट में पोहचा दिया जायेगा। आपके पर्सनल अकाउंट में आने से पहले उस अमाउंट में से ब्रोकर का हिस्सा भी कट होगा।
Beginners को किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए?
अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद रहे है तो पहले उस कंपनी की डिटेल जरूर पढ़ लीजिये।
आपको उस कंपनी की ग्रोथ देखनी है साथ ही आपको देखना है की पिछले 4-5 साल में कंपनी फाइनेंसियल स्ट्रांग है या नहीं। आपको कंपनी का पुराना रिकॉर्ड भी चेक करना है साथ ही आप कंपनी की बैलेंसशीट भी पढ़ सकते है।
आपको ये भी चेक करना है की कंपनी सही से डिविडेंड दे रही है या नहीं और कंपनी प्रॉफिट में है या लोस में।
अगर सभी डिटेल देखने के बाद आपको लगता है की कंपनी अच्छे से ग्रो हो रही है तभी आप उस कंपनी के शेयर खरीदिये।
मैं आपको कुछ कंपनी भी बता देता हूँ जिनमे आप इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन इन कंपनी में आपको लॉन्ग-टर्म के लिए इन्वेस्ट करना रहेगा।

1. Wipro Ltd:- ये एक बहुत बड़ी कंपनी है और ये IT Sector से बिलोंग करती है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 3.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा है और इसका ROE (Return on Equity) 19.6% है जो की बहुत अच्छा है।
अगर हम बात करे इस कंपनी की Debt की तो वो 10 करोड़ के लगभग है लेकिन इस कंपनी का Net Profit डेब्ट से ज्यादा है। साथ ही इस कंपनी का Cash Flow 12 करोड़ है। अभी के समय में Wipro का एक शेयर 662.40 rupees है जिसको आप चाहे तो खरीद सकते है।
2. Tata Metaliks Ltd:- मैं आपको बता दूँ की ये भी टाटा ग्रुप की एक कंपनी है जो की स्टील सेक्टर से बिलोंग करती है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 3.3 करोड़ से भी ज्यादा है और ROE 20.3% है।
मैं आपको बता दूँ की इस कंपनी पर 160 करोड़ रुपए Debt है और इसका Annual NetProfit 220 करोड़ रुपए तक है। इस कंपनी के पास Free Cash Flow 137 crore के लगभग है और अभी के समय में इस कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 1,049.55 रुपया है जिसको आप चाहे तो खरीद सकते है।
3. Tech Mahindra Ltd:- मैं आपको बता दूँ की ये IT सेक्टर की बहुत बड़ी कंपनियों में से एक है और इसकी मार्किट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
साथ ही इसका ROE 19.0% है जो की बहुत अच्छा है और इस कंपनी पर Debt 3 हजार करोड़ के लगभग है लेकिन Net Profit 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। मैं आपको बता दूँ की इस कंपनी का Free Cash Flow 7 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और इस कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 1,429 रुपए के लगभग है जिसको आप चाहे तो खरीद सकते है।
4. SBI Life Insurance Company Ltd:- ये एक बहुत बड़ी और जानी-मानी कंपनी है जो की Insurance सेक्टर से बिलोंग करती है और इस कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
मैं आपको बता दूँ की इस कंपनी का ROE 13.6% है जो की अच्छा है और ये एक ऐसी कंपनी है जिसपर कोई भी Debt नहीं है और Net Profit 1 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस कंपनी के पास 23 करोड़ रुपए से ज्यादा का Free Cash Flow है और इस कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 1,163 रुपए है जिसको आप चाहे तो खरीद सकते है।
जरूर पढ़ें:- Whatsapp से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
Top 5 Trading Apps in India (भारत के टॉप 5 ट्रेडिंग एप्लीकेशन)
- Binomo:- ये एक बहुत ही अच्छा ट्रस्टेड एप्लीकेशन जिसके जरिये आप fast trading कर सकते है और आपके पैसो को fast withdraw भी कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको Demo Account बनाने की फैसिलिटी भी मिलती है और इस एप्लीकेशन का Security level भी बहुत हाई है जिसके जरिये आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे।
- Angel One:- ये भी एक बहुत ही अच्छा ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जो की Angel broking की तरफ से है और इस एप्लीकेशन में भी आप Free Demat Account बना सकते है। अगर आपको ट्रेडिंग का नॉलेज नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन के जरिये ट्रेडिंग करना भी सिख सकते है और इस एप्लीकेशन में आपको Free Delivery Trade मिलते है। आज के समय में इस एप्लीकेशन को playstore पर 10 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
- Upstox:- इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से और निश्चिन्त होकर stock market में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और उसका सभी रिपोर्ट भी देख सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिये आपको स्टॉक मार्किट की लेटेस्ट न्यूज़ भी मिलती रहेगी और स्टॉक प्राइस में इनक्रीस/डिक्रीस भी देखने को मिलेगा। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको stock investment पर Zero Brokerage देखने को मिलते है। आप चाहे तो Upstox को डाउनलोड करके Free Demo भी ले सकते है और Demo लेने के लिए आपको रजिस्टर भी नहीं करना पड़ेगा।
- OctaFX:- ये एक बहुत ही अच्छी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन की खासियत ये है की इसमें आप एक से ज्यादा अकाउंट को मैनेज कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत popular payment method भी मिल जाते है जिसके जरिये आप आसानी से withdrawal और deposit कर सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप बहुत fast withdrawal ले सकते है और fast deposit भी कर सकते है।
- Groww:- इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से Demat Account ओपन कर सकते है और Stock Market में आसानी से invest कर सकते है। इस एप्लीकेशन की खास बात ये है की इसमें आपको Free Demat Account मिलता है और इसमें आप इंडियन कंपनी के फाइनेंसियल रिपोर्ट भी देख सकते है। Groww App को बहुत अच्छे से डिज़ाइन किया गया है और इसमें आप 1-क्लिक में शेयर खरीद और बेच सकते है।
ये भी पढ़िए:- 5 मिनट में बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? (Full Detail in Hindi)
Final Words
तो आज हमने बात करी की आप आपका पहला Share Kaise Kharid Sakte hai और Share Kaise Bech Sakte hai।
आपको केवल पहले शेयर मार्किट को समझना पड़ेगा उसी के बाद आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है। साथ ही मैंने आपको कुछ कंपनी भी बता दी है जिसके शेयर आप आपके रिस्क पर खरीद सकते है और उन शेयर में long-term investement कर सकते है।
तो दोस्तों अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर कीजिये साथ ही comment section में बताइये की आपको आर्टिकल कैसे लगा।
4 thoughts on “First Share Kaise Kharide और Share Kaise Beche? (पूरी जानकारी) – How To Buy and Sell the Share? in Hindi”