नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है SEO के बारे में की आखिर SEO होता क्या है और SEO को करते कैसे है।
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में अगर आपको वेबसाइट रैंक करना है तो आपको आपकी वेबसाइट के SEO पर पूरा ध्यान देना रहता है।
अगर आप आपकी वेबसाइट के SEO पर ध्यान नहीं देते है तो आपकी वेबसाइट गूगल में शायद ही रैंक हो पाए।
तो चलिए आपको सब बताता हूँ की SEO क्या है? और SEO को कैसे करते है। तो सबसे पहले बात कर लेते है की –
Content Headings
SEO क्या है? (What is SEO?)
SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization और SEO किसी भी सर्च इंजन के लिए काफी जरुरी होता है।
SEO के जरिये ही सर्च इंजन डिसाइड करता है की आपकी वेबसाइट किस पेज पर रैंक होनी चाहिए।
अगर आप आपकी वेबसाइट का SEO अच्छे से करोगे तो आपकी वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन के पहले पेज पर भी रैंक कर सकती है

मैं आपको बता दूँ की जब Search Engine Bot आपकी वेबसाइट पर आता है तो वो यही देखता है की आपकी वेबसाइट का SEO अच्छे से किया गया है या नहीं।
यदि आपकी वेबसाइट का SEO अच्छे से किया होता है तो वो आपकी वेबसाइट को पहले पेज पर रैंकिंग देता है नहीं तो आपका पोस्ट जितना भी अच्छा क्यों न हो वो पहले पेज पर रैंक नहीं करता।
ये पढ़िए:- घर बैठे पैसे कमाने वाली best earning application कौनसी है?
SEO का महत्व क्या है? (What is the importance of SEO?)
बहुत लोग ये भी सोचते है की ‘मेरी वेबसाइट पर तो सोशल मीडिया से ट्रैफिक आ रहा है मुझे SEO की क्या जरुरत’।
लेकिन मैं आपको बता दूँ की SEO हर वेबसाइट के लिए जरुरी है चाहे उस पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक आ रहा हो या organic traffic आ रहा हो।
मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताता हूँ जिसके जरिये आप SEO की importance समझ जायेंगे।

- अगर आप आपकी वेबसाइट का अच्छे से SEO करते है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी जल्दी आएगा और आपकी वेबसाइट जल्दी ग्रो होगी।
- SEO करने के बाद आपकी वेबसाइट पर organic traffic भी आएगा जिसकी वजह से आपकी website authority बढ़ेगी और गूगल की नज़रो में आपकी वेबसाइट ट्रस्टेड बनेगी।
- अगर आप आपकी वेबसाइट पर SEO करते है और आपका पोस्ट भी अच्छा लिखा है तो आपकी वेबसाइट कुछ समय में high authority website से भी ऊपर रैंक कर सकती है।
- SEO इसलिए भी जरुरी है क्युकी SEO के जरिये आप High Competition Keyword पर भी रैंक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से SEO करना आना चाहिए।
- अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट या पोस्ट गूगल के पहले पेज पर रैंक करे तो आपको आपकी वेबसाइट की वैल्यू बनानी पड़ती है और वो वैल्यू SEO द्वारा बनती है।
जरूर पढ़ें:- WordPress vs Blogger क्या है बेस्ट?
SEO कितने प्रकार के होते है? (Types of SEO)
मैं आपको बता दूँ की SEO दो तरीके के होते है और अगर आप इन दोनों SEO को अच्छे से करते है तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग आसानी से बढ़ सकती है।
1. On-page seo
2. Off-page seo
On-Page SEO क्या है? (What is on-page SEO?)
आप आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए वेबसाइट पर जो भी मेहनत करते है उसे on-page seo कहा जाता है।
जैसे की आप आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा कंटेंट लिखते है, अच्छा टाइटल लिखते है, और अच्छे tags और keywords इस्तेमाल करते है।
अगर आप on-page seo करते है तो आपकी वेबसाइट गूगल में आसानी से रैंक कर सकती है।

- On-page SEO कैसे करते है?
On-page seo करने के लिए आपको आपकी वेबसाइट पर good-quality post लिखने पड़ेंगे और आपके पोस्ट के keyword और tags पर ध्यान देना पड़ेगा।
आपको पोस्ट का attractive title लिखना पड़ेगा और शुरआती पैराग्राफ में टॉपिक को थोड़ा बहुत समझाना है। On-page seo में आपको न तो कोई बैकलिंक बनानी रहती है और न ही किसी भी बैकलिंक टूल का इस्तेमाल करना रहता है।
आपको पूरा focus आपकी वेबसाइट पर देना है और आपके कंटेंट को 100% अच्छा लिखना है।
On-page seo करने के लिए आपको permalink में भी focus keyword डालना है और साथ ही आपको आपके पोस्ट में interlinking और outbound linking करनी है जिससे आपके पोस्ट में proper seo होगा।
On-page seo करने के लिए जो सबसे इम्पोर्टेन्ट टिप है वो ये है की आपको पोस्ट में keyword placement बहुत अच्छे से करना है जिससे यूजर को पोस्ट पढ़ने में प्रॉब्लम भी न हो और आपका keyword placement भी हो जाये।
ये पढ़िए:- बेस्ट keyword research tool कौन से है?
Off-Page SEO क्या है? (What is Off-Page SEO?)
जब आप वेबसाइट बना लेते है और उसपर अच्छे खासे पोस्ट लिखकर पब्लिश कर देते है तो उसके बाद आपको off-page seo पर ध्यान देना पड़ता है।
Off-page seo में आपको आपकी website की promotion पर ध्यान देना रहता है जैसे की backlinks बनाना, guest post लिखना, आदि।
Off-page seo करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की आप आपकी वेबसाइट की domain authority इनक्रीस कर सकते है।

- Off-page seo कैसे करे?
Off-page seo करने के लिए आपको आपके पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ेगा जिससे आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी।
आप चाहे तो दूसरी वेबसाइट के लिए guest post लिखकर आपके पोस्ट की लिंक लगा सकते है जिससे आपको एक quality backlink मिलेगी।
साथ ही आपके गेस्ट पोस्ट के जरिये आपकी पोस्ट को रैंकिंग भी मिलेगी। Off-page seo करने के लिए आपको आपकी वेबसाइट की क्वालिटी बैकलिंक भी बनानी जिससे आपकी वेबसाइट की वैल्यू बढ़ेगी।
साथ ही आप चाहे तो off-page seo करने के लिए Google Ads की मदद से आपकी वेबसाइट की advertisement भी चला सकते है।
ये भी पढ़ें:- Best Adsense Alternatives कौनसे है?
SEO के क्या फायदे हैं? (What are the advantages of SEO?)
अगर हम seo के बेनिफिट की बात करे तो seo आपके बहुत काम आ सकता है अगर आप एक ब्लॉगर या youtuber है तो।
SEO करने के जो फायदे है वो मैं आपको पॉइंटवाइस बता देता हूँ जिससे आपको भी समझने में आसानी रहेगी।

1. Free of Cost
SEO करने में कोई भी तरह का खर्चा नहीं आता है और अगर आपको seo नहीं आता है तो आप youtube से देखकर भी वेबसाइट या youtube का seo कर सकते है।
2. Get Organic Traffic
जब आप वेबसाइट या यूट्यूब का seo करते है तो आपको visitors बढ़ते हुए दिखेंगे और साथ ही अगर आपकी वेबसाइट है तो ज्यादातर ट्रैफिक आपको organic ही आएगा।
3. Long-time Ranking
अगर आपने वेबसाइट पर कोई ऐसे keyword पर पोस्ट लिख रखा है जिसमे search volume ज्यादा है और competition कम तो आप आपकी पोस्ट का SEO करके बहुत लम्बे समय तक उस keyword पर रैंक कर सकते है।
4. Mobile Friendly
अगर आप आपकी वेबसाइट का SEO सही से करते है तो आपकी वेबसाइट mobile friendly भी रहेगी जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट पर ज्यादा visitors आ सकेंगे।
5. Increase Authority
आप जब आपकी वेबसाइट पर SEO करते है तो आपकी वेबसाइट पर गूगल का ट्रस्ट बनने लग जाता है और आपकी वेबसाइट की domain authority भी इनक्रीस होने लग जाती है।
ये जरूर पढ़िए:- Website पर organic traffic लाने के बेस्ट तरीके कौनसा है?
SEO का फुल फॉर्म क्या है?
क्या SEO वाकई मायने रखता है?
वेबसाइट का SEO कैसे करते है?
यूट्यूब SEO कैसे करते है?
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया है की आप कैसे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का SEO कर सकते है। साथ ही मैंने आपको SEO करने के तरीके भी बता दिए है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आपको केवल आपकी वेबसाइट पर फोकस करके पहले On-page SEO करना है और जब आपकी वेबसाइट पर गूगल को ट्रस्ट हो जाये तो उसके बाद आपको quality backlink बनाकर off-page seo करना है।
तो दोस्तों आज के पोस्ट को यही समाप्त करते है और अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना न भूले।
wah sir ji kya article likha hai? amezing
Bahut badhiya info hai
Thanks Bhai🙏🙏❤