बहुत लोग पैसे कमाना चाहते है और बहुत लोगों ने मुझसे ये भी पूछा की Quora से पैसे कैसे कमा सकते है।
तो दोस्तों मैंने भी बहुत रिसर्च की और आज आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेके आया हूँ जिससे आप Quora की मदद से बिल्कुल पैसे कमा सकते है।
मुझे ये भी यकीन है की बहुत लोगों को ये भी पता नहीं होगा की Quora क्या है? तो मैं आपको वो भी बता दूंगा। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जान लीजिये की Quora से पैसे कैसे कमा सकते है।
Content Headings
Quora क्या है?
मैं आपको बता दूँ कि Quora एक फोरम वेबसाइट है जिसमे जनता सवाल करती है और लोग उसके जवाब भी देते है।
मैं आपको बता दूँ की Quora पर महीने के 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग आते है साथ ही आप चाहे तो आप भी यहाँ सवाल-जवाब कर सकते है।
अब मैं आपको बता दूँ की अगर आप Quora का सही से इस्तेमाल करोगे तो आप Quora से आसानी से पैसे भी कमा सकोगे। आपको पैसे कमाने के लिए 500 मिलियन से भी ज्यादा जनता मिलती है।
तो चलिए अब मैं आपको तरीके भी बता देता हूँ जिसके जरिये आप Quora से पैसे कमा सकेंगे।
Quora से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
1. ऑनलाइन बिजनेस प्रमोट करें
अब अगर आप whatsapp के जरिये ऑनलाइन बिज़नेस करते है तो मैं आपको कहना चाहूंगा की आप इसके लिए Quora का भी इस्तेमाल कर सकते है।
आप Quora के जरिये भी आपका ऑनलाइन बिज़नेस बिल्कुल प्रमोट कर सकते है और इससे आपको अच्छे रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे। अब जैसे की आप ऑनलाइन घड़ी बेचते है तो आप इसके लिए Quora का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको केवल Quora में ये सर्च करना है की कौनसी घड़ी अच्छी है और उसके बाद आपके सामने बहुत सारे सवाल आएंगे जिसका आप अच्छे से जवाब दे सकते है और आपका प्रोडक्ट भी उन्हें बेच सकते है।
अगर जवाब पढ़ने वाले को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो आपको जरूर ऑर्डर देगा फिर आप उसको प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते है।

जैसे की आप इस इमेज में देख सकते है की इस सवाल पर जिन्होंने जवाब दिया है उस जवाब पर पाँच हजार से ज्यादा व्यूज है। आपको ऐसे ही सवाल Quora पर ढूँढना है और उसपर आपके हिसाब से जवाब लिखकर आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है।
2. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाइए
अगर आपकी एक वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप Quora की मदद से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है। आपको केवल आपके पोस्ट से सम्बन्धित सवाल Quora में सर्च करना है और उसके बाद आपको सवाल का जवाब अच्छे से देना है।

जब आपका जवाब ख़तम हो जाये तो उसके बाद आप बाद में आपकी पोस्ट का लिंक भी दे सकते है। मैं आपको बता दूँ की जितने भी लोग उस सवाल को पढ़ेंगे उन में से आधे लोग आपकी वेबसाइट पर भी जरूर आएंगे।
जब आपकी वेबसाइट पर एडसेंस अप्प्रूव हो जायेगा तो उसके बाद उस ट्रैफिक के जरिये आप आराम से पैसे भी कमा सकेंगे।
3. Affiliate Marketing कीजिये
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में affiliate marketing करना भी एक ट्रेंड बन चूका है और लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके सेल्स भी जनरेट करते है और पैसे भी कमाते है।
आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Quora का इस्तेमाल करना है क्युकी Quora पर लोग किसी भी चीज को खरीदने के पहले सवाल पूछते है की कौनसी कंपनी की चीज उनके लिए बेस्ट है।
आप उनको कंपनी भी सजेस्ट कीजिये और एक बेहतरीन जवाब लिखने के बाद उस चीज का एफिलिएट लिंक दे दीजिये इससे उनकी भी हेल्प हो जाएगी और आपकी भी सेल जनरेट हो जाएगी।

जैसे की इमेज में आप देख सकते है की मोबाइल के बारे में सवाल पूछा गया था और किसी quora यूजर ने इस सवाल का जवाब भी दिया और उसकी एफिलिएट लिंक भी दे दी।
अब जितने भी इस सवाल पर आएंगे और इस जवाब को देखेंगे तो वे लोग इस लिंक से उस मोबाइल को खरीद सकेंगे और जवाब देने वाले को उसका कमीशन भी मिलेगा।
ये पढ़े:- How To Start A Money Making Blog in Hindi
4. Quora Partner Program
मैं आपको बता दूँ की Quora ने कुछ समय पहले Quora Partner Program को लॉन्च किया था जिसमे Quora ने बाकी यूजर्स को भी उसके साथ जुड़ने का मौका दिया था।
Quora Partner Program में आपको जनता से यूनिक सवाल पूछने रहते है और उन सवाल पर जितने भी व्यूज आते है उसके हिसाब से Quora द्वारा आपको पैसे दिए जाते है।
अब मैं आपको एक चीज कहना चाहूंगा की Quora Partner Program को आप किसी भी वेबसाइट और एप्प के जरिये ज्वाइन नहीं कर सकेंगे।
आपको Quora की तरफ से ही इसका इनविटेशन मिलता है और उसके बाद ही आप Quora Partner Program को ज्वाइन कर सकेंगे।
आप एक चीज कर सकते है की आप Quora को [email protected] पर मेल कर सकते है की आपको partners program में ज्वाइन होना है इससे आपके ज्वाइन होने के चान्सेस बढ़ सकते है।
5. Quora Space
अब एक और चीज है जिसके जरिये आप Quora से पैसे कमा सकते है वो है Quora Space।
मैं आपको बता दूँ की Quora Space भी बिल्कुल फेसबुक ग्रुप की तरह है आपको Quora space को क्रिएट करना है और उसके बाद मेंबर्स ऐड करने है।
आपको Quora Space में अच्छे-अच्छे सवाल पूछना है और साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देना है।

जब आपका Space थोड़ा ग्रो हो जायेगा तो उसके बाद आपको Quora की तरफ से एक इनविटेशन भेजा जायेगा जिसको अगर आप अप्प्रूव करते है तो आपका Quora Space Monetize हो जायेगा।
Space Monetize हो जाने के बाद आपको Space में सवाल करने के पैसे दिए जायेंगे।
ये पढ़े:- पहले 1000 Youtube Subscribers Badhane Ka Naya Tarika
Conclusion
तो ये कुछ तरीके थे जिसके जरिए आप Quora से पैसे कमा सकेंगे और ये सब चीजे लोग इस्तेमाल भी कर रहे है। मैं आपको बता दूँ की आप इन चीजों को Quora पर एक्टिव रहकर करते रहिये और बराबर हर सवाल का जवाब अच्छे से देते है तो आप आराम से पैसे कमा सकेंगे।
आपको केवल मेहनत करनी है और थोड़ा सब्र रखना है जिसकी वजह से आप Quora से आसानी से पैसे कमा सकेंगे। तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. Quora Partner Program कैसे ज्वाइन करे?
Ans. Quora Partner Program को ज्वाइन करने के लिए आपको Quora द्वारा मेल के जरिये एक इनविटेशन लिंक भेजा जायेगा। अगर आप उस इनविटेशन लिंक को एक्सेप्ट करते है तो आप Quora Partner Program ज्वाइन कर सकेंगे।
Q2. Quora क्या है?
Ans. Quora एक फोरम वेबसाइट है जहा पर मिलियंस में ऑडियंस आती है। साथ ही Quora की रैंकिंग इंडिया में 93 के लगभग है। Quora में आप लोगों से सवाल भी कर सकते है और साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे सकते है।
Q3. Quora से पैसे कैसे कमाए?
Ans. Quora से पैसे कमाने के लिए आप आपके ऑनलाइन बिज़नेस को Quora पर प्रमोट कर सकते है, आप Quora के जरिये affiliate marketing कर सकते है, आप Quora से पैसे कमाने के लिए Quora Partner Program भी ज्वाइन कर सकते है। Quora Space के जरिये भी आप पैसे कमा सकते है।
Q4. Quora Space क्या है?
Ans. Quora Space भी एक ग्रुप की तरह ही होता है जैसे की फेसबुक ग्रुप होता है। आप Quora Space में लोगों से प्रश्न पूछ सकते है साथ ही लोगों की मदद करने के लिए लोगों के सवालों का जवाब भी दे सकते है। Quora Space के जरिये आप बाद में पैसे भी कमा सकते है।
Thanks for this information