दोस्तों आज के समय में pinterest बहुत ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है। लोग pinterest का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा कर रहे है और pinterest पर अकाउंट बनाकर followers भी बढ़ा रहे है।
अगर आपको भी नहीं पता है की pinterest kya hai और pinterest पर followers कैसे बढ़ाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्युकी मैं इस पोस्ट में pinterest के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
तो दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है की –
Content Headings
Pinterest Kya Hai?
दोस्तों मैं आपको बता दूँ की Pinterest भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप इमेजेज, वीडियोस, और Gif आदि चीजों को शेयर कर सकते है।
मैं आपको बता दूँ की Pinterest पर ज्यादातर बड़े photographers, Bloggers और Video editors अपने कंटेंट को शेयर करते है और pinterest के जरिये दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी ग्रो करते है।

Pinterest वैसे तो एक अमेरिकन एप्लीकेशन है लेकिन इसको भारत में भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
मैं आपको एक और चीज बता दूँ की अगर आप pinterest को इस्तेमाल करते है तो आप आपके सोशल मीडिया अकाउंट को जल्दी ग्रो कर सकते है क्युकी pinterest में आप इमेज के साथ में लिंक भी लगाकर दाल सकते है।
मैं आपको ये भी कहना चाहूंगा की आप pinterest पर हर चीज को सर्च कर सकते है और यहाँ पर आपको हर तरह की टिप्स और ट्रिक्स भी मिलती है।
ये पढ़िए:- Snapchat kya hai? – Snapchat को Use Kaise kare?
Pinterest को Use Kaise Kare?
Pinterest को इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट बनाना रहता है और आप pinterest पर अकाउंट एप्लीकेशन द्वारा भी बना सकते है साथ ही आप pinterest की official website पर जाकर भी अकाउंट बना सकते है।
आपको pinterest की एप्लीकेशन android playstore पर भी मिल जाएगी जहा से आपको केवल इंस्टॉल करना रहेगा। Pinterest को इंस्टॉल करने के बाद आपको –
1. Pinterest को ओपन करना है और उसके बाद आपको Facebook या Google में से कोई भी एक चुनकर sign in कर लेना है।

2. Sign In करने के बाद आपको आपका Gender सेलेक्ट करना है और उसके बाद Country सेलेक्ट करके Next Button पर क्लिक करना है।


3. इसके बाद आपके सामने कुछ categories दिखेगी जिनमे आपको आपकी पसंद के हिसाब से कोई भी पांच category सेलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है।

4. Next करने के बाद आपका अकाउंट आसानी से क्रिएट हो जायेगा जिसके बाद आपको निचे दिए गए Saved के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद setting पर क्लिक करना है।

5. Setting पर क्लिक करने के बाद आपको Edit Profile में जाकर आपका नाम, यूजरनाम, आदि चीजे चेंज करना है। साथ ही आपको प्रोफाइल इमेज भी लगा लेना है।

6. उसके बाद आपको फिर से मैन प्रोफाइल पर आजाना है और मैन प्रोफाइल पर आने के बाद आपको plus के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद pin का ऑप्शन सेलेक्ट करके आपकी gallery के फोटो आदि शेयर करना है।

7. साथ ही आप चाहे तो Web के बटन पर क्लिक करके वेबसाइट और सोशल मीडिया की लिंक भी आसानी से शेयर कर सकते है।

दोस्तों मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप जब ही सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करे तो उसकी लिंक कॉपी करके pinterest पर भी शेयर कर दीजिये जिसकी वजह से आपके सोशल मीडिया अकाउंट तेजी से ग्रो होंगे।
ये जरूर पढ़े:- Josh App par 50k Followers kaise badhaye
Pinterest पर Followers Kaise Badhaye?
Pinterest पर वैसे तो followers बढ़ाना बहुत मुश्किल है लेकिन मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप आसानी से pinterest पर followers बढ़ा सकते है।
मैं आपको बता दूँ की आपको सभी followers ऐसे मिलेंगे जो की आपको pinterest पर तो फॉलो करेंगे ही साथ ही आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आपको फॉलो करेंगे।
तो चलिए दोस्तों मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ pinterest पर followers बढ़ाने के लिए।
1. Make a Professional Account
मैं आपको बता दूँ की जब आप pinterest का अकाउंट बनाते है तो आपका नाम और यूजरनाम आपको सब चेंज करना पड़ता है साथ ही आपको बायो में आपके बारे में लिखना रहता है।
अगर आप pinterest पर followers बढ़ाना चाहते है तो आपको एक professional account बनाना पड़ेगा जैसे की आपको आपकी बायो अच्छे से लिखनी है और नाम और यूजरनाम भी अच्छे से देना है।

साथ ही आपको दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को भी pinterest के साथ कनेक्ट करना है और आपकी कंट्री भी सही से बताना है।
जब आप आपकी प्रोफाइल को अच्छे से क्रिएट करते है तो उसके बाद आपकी प्रोफाइल लोगो की नजर में आती है और उनको अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वो आपको फॉलो करते है।
2. Follow to Follow
Pinterest पर followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है follow to follow। आपको केवल होम वाले ऑप्शन पर जाकर लोगो के pins को save करना है और इमेजेज पर क्लिक करके लोगों को फॉलो भी करना है।

जब आप लोगों के इमेज को सेव करेंगे और लोगों को फॉलो करेंगे तो लोग भी आपको फॉलो करेंगे और आपके भी pinterest pins को देखेंगे भी और सेव भी करेंगे।
मैं आपको बता दूँ की मैंने भी ये चीज इस्तेमाल की है और मेरे pinterest के साथ instagram पर भी followers बढ़ने लगे है।
ये भी पढ़े:- 5 Apps Instagram Followers बढ़ाने के लिए
3. Save More Pins
जब आप pinterest पर लोगों को फॉलो कर लेंगे तो उसके बाद आपको Home पर बहुत सारे pins देखने को मिलेंगे जिनको आपको केवल save करते रहना है।

आप जितने pins को सेव करेंगे उतनी ही आपकी profile viral होती जाएगी और जब आपकी प्रोफाइल वायरल होगी तो उसके बाद आपके फॉलोवर्स आटोमेटिक बढ़ने लगेंगे।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप दिन के कम से कम 30 pins तो जरूर सेव कीजिये जिसके जरिये आपके pinterest followers भी तेजी से बढ़ेंगे।
4. Post Videos and Photos Daily
अगर आप pinterest पर रोजाना फोटो और वीडियोस पोस्ट करेंगे तो आपके pinterest followers जल्दी बढ़ेंगे।
मैं आपको बता दूँ की फोटो और वीडियोस पोस्ट करने से pinterest में आपके अकाउंट की reach बढ़ती है जिसकी वजह से आपकी कोई भी फोटो और वीडियो वायरल हो सकती है।
अगर आपकी फोटो और वीडियो वायरल हो गयी और pinterest users को आपकी फोटोस पसंद आएगी तो वो आपको फॉलो करेंगे ही।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप pinterest पर unique photos और videos शेयर कीजिये जिससे आपका अकाउंट और भी जल्दी ग्रो होगा।
Pinterest किस देश का application है?
Pinterest App कैसे डाउनलोड करे?
2. Playstore या Appstore में जाने के बाद आपको pinterest सर्च कर लेना है।
3. आपके सामने pinterest का official app दिखाई देगा आपको केवल इंस्टॉल पर क्लिक करना है और डाउनलोड कर लेना है।
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया है कि pinterest क्या है और आप pinterest को इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
अगर आप pinterest को इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से pinterest के followers भी बड़ा सकेंगे साथ ही आप pinterest के जरिये आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की शुरआती समय में आपको pinterest पर अच्छे से एक्टिव रहकर वर्क करना है और अगर आप अच्छे से वर्क करते है तो आपके pinterest followers जल्दी ही बढ़ जायेंगे।
तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना न भूले।
Life is a game just play it 🍁
True Words💯