हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है एक ऐसे एप्लीकेशन की जिसको इंडिया में पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी Phonepe का इस्तेमाल करते है तो आपको मैं कुछ चीजे बताने वाला हूँ जिसको आप जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है और आपकी मेहनत को सरल बना सकते है।
मैं आपको आज बताने वाला हूँ की आप Phonepe Account को कैसे डिलीट कर सकते है और बैंक अकाउंट को phonepe अकाउंट से कैसे रिमूव कर सकते है।
मैं आपको एक और चीज बताऊंगा की आप Phonepe account से transaction history भी कैसे डिलीट कर सकते है। अगर आप भी इन सब चीजों के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
तो चलिए मैं आपको सबसे पहले बताता हूँ की आप –
Content Headings
PhonePe Account से Bank Account कैसे रिमूव करे?
दोस्तों अगर आपने भी phonepe account से bank account को जोड़ रखा है और आप बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते है तो मैं आपको बताऊंगा की आप phonepe से bank account डिलीट कैसे कर सकते है।
मैं आपको बता दूँ की phonepe से बैंक अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
तो चलिए आपको phonepe से bank account रिमूव करने की प्रोसेस बताता हूँ-

1. आपको सबसे पहले phonepe app ओपन करना है और निचे दिए गए My Money के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद आपको पेमेंट्स के निचे दिए गए Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. आपने जितने भी बैंक अकाउंट को आपके phonepe से जोड़ा होगा वे सभी बैंक अकाउंट की डिटेल आपको दिखाई देगी।
4. जो बैंक अकाउंट को आपको रिमूव करना है उस बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
5. उसके बाद आपको निचे दिए गए ऑप्शन Unlink Bank Account पर क्लिक करके मैसेज को पढ़ लेना है और उसके बाद unlink पर क्लिक कर देना है।
आप जैसे ही unlink पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक अकाउंट आपके phonepe अकाउंट से रिमूव हो जायेगा और आप बैंक द्वारा कोई भी transaction नहीं कर पाएंगे।
ये पढ़िए:- बैंक से लोन लेने की पूरी प्रोसेस क्या है?
PhonePe Account Delete Kaise Kare?
Phonepe app में अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको केवल कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना रहेगा और आप जब उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपक phonepe account delete हो जायेगा।
तो चलिए मैं आपको स्टेप्स भी बता देता हूँ –
1. सबसे पहले तो आपको आपके phonepe app को आपके फ़ोन में ओपन कर लेना है।

2. Phonepe app ओपन करने के बाद आपको top right corner पर एक क्वेश्चन मार्क दिखाई देगा उसे क्लिक करना है।

3. क्वेश्चन मार्क के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको My Account and KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद आपको My PhonePe Account Details पर क्लिक कर देना है।

5. जब आपके सामने नया पेज खुले तो आपको Deleting My Phonepe Account पर क्लिक करना है।

6. उसके बाद आपको I Have Another Phonepe Account पर क्लिक करना है।

7. मैं आपको बता दूँ की आप जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक आर्टिकल लिखा हुआ आएगा जिसको आपको पढ़ लेना है।
8. आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Deactivate Your account के बटन पर क्लिक कर देना है।

9. डीएक्टिवेट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने chat section खुल जायेगा जिसमे आपको Yes, I wish to deactivate my phonepe account पर क्लिक करना है।

10. उसके बाद अगर आपके phonepe account में balance नहीं है तो आपको Yes, I have zero balance क्लिक करना है।

11. अब अगर आपका बैंक अकाउंट Phonepe अकाउंट से रिमूव हो गया है तो आपको Yes, it is removed पर क्लिक करना है।

12. अगर आपके पास पेमेंट के लिए कोई request नहीं है तो आपको No, I do not have any active request पर क्लिक करना है।

13. आप जब सभी चीजों को अच्छे से कम्पलीट कर देंगे तो उसके बाद आपके अकाउंट को Phonepe team review करेगी और कुछ समय बाद आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा।
जरूर पढ़ें:- Instagram से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके क्या है?
PhonePe Chats Delete कैसे करे?
दोस्तों आज समय में बहुत लोग चाहते है की उनके Phonepe की chats और transaction history डिलीट हो जाये।
लेकिन मैं आपको बता दूँ की Phonepe की तरफ से अभी कोई भी ऐसा ऑप्शन नहीं आया है जिसकी मदद से आप chats को डिलीट कर सके।
अगर आप चाहे तो transaction history को महीने के हिसाब से हाईड कर सकते है लेकिन आप transaction history को डिलीट नहीं कर सकते है।
ये पढ़िए:- Amazon delivery boy बनकर पैसे कैसे कमाए?
Phonepe transaction history कैसे डिलीट करे?
Phonepe की transaction limit क्या है?
Phonepe का owner कौन है?
Phonepe में KYC कराना आवश्यक है?
ये जरूर पढ़े:- स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमा सकते है?
Final Words
तो दोस्तों मैंने आज के पोस्ट में आपको बता दिया की आप Phonepe account को डिलीट कैसे कर सकते है साथ ही आप Phonepe account से bank account को रिमूव कैसे कर सकते है।
बहुत लोग मुझसे इस बारे में पूछ रहे थे और मुझे यक़ीन है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।
अगर आपको कोई भी चीज समझ में नहीं आयी हो तो आप comment section में जरूर पूछ सकते है मैं आपकी साहयता करने की पूरी कोशिश करूँगा।
तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर कीजिये।
1 thought on “5 मिनट में PhonePe Account Delete Kaise Kare? – Phonepe अकाउंट डिलीट करने का सही तरीका”