नमस्कार दोस्तों, आज के समय में बहुत लोग जानना चाहते है की NAVI App Se Personal Loan Kaise le Sakte hai और आज हम आपको इस चीज की पूरी प्रोसेस बताएँगे।
NAVI App एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिसको लाखों लोग आज के समय में इस्तेमाल कर रहे है साथ ही हम आपको बता दे की NAVI App se loan लेना बहुत आसान भी है।
आपको केवल इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना रहेगा क्युकी हम इसमें आपको बताएँगे की NAVI App se loan लेने में क्या documents लगते है साथ ही NAVI App से loan लेने के बेनिफिट्स क्या है और NAVI App से लोन लेने पर interest rate कितना रहेगा।
तो अगर आप भी जानना चाहते है की NAVI App se loan kaise le तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा अवश्या पढ़िए।
Content Headings
NAVI App Se Personal loan Kitna Milega?
Navi App एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिसके जरिये आपको 10,000 से लेकर upto 20 लाख रुपए तक का लोन मिल जायेगा और इसको आप 3 महीने से लेकर 72 महीने के बिच में चूका सकते है।
Navi App में आपको लोन चुकाने के लिए बहुत अच्छा समय मिलता है और अगर आप इस एप्लीकेशन के जरिये लोन लेंगे तो हम आपको बता दे की ये बिल्कुल सेफ है।
Navi App में आपको interest rate भी लगभग 9.9% का देखने को मिलेगा जो की बेहद कम है।
(100% मिलेगा) HDFC Bank Se Personal Loan Kaise le? – एचडीएफसी से पर्सनल लोन कैसे ले?
NAVI App Se Personal Loan Lene Ke Benefits?
- Navi App के जरिये आप 5 मिनट में Instant Loan ले सकते है।
- Navi App से loan लेने के लिए आपको ज्यादा document की भी जरुरत पढ़ती है।
- Navi App से loan लेने के लिए आपको ज्यादा paperless process करना पड़ता है।
- Navi App के जरिये आप लोन अमाउंट को सेलेक्ट करके EMI भी आपके हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।
- Navi App से लोन लेने के लेने के लिए आपको salary slip और bank statement भी नहीं देना पड़ता है।
- Navi App के जरिये तुरंत और तेजी से आपके bank में loan amount ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- Navi App के जरिये आप upto 20 lakhs तक का लोन ले सकते है वो भी अच्छे-खासे समय के लिए।
NAVI App Se Personal Loan Lene Ke Liye Eligibility?
Navi App वैसे एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसमे लोन लेने के लिए बहुत ही कम eligibility है साथ ही इसमें कोई भी कठिन एलिजिबिलिटी नहीं है।
अगर आप Navi app se personal loan लेना चाहते है तो आप निचे दी गयी eligibility को पढ़ सकते है –
- Navi App से loan लेने के लिए आपकी उम्र मिनिमम 18 years होनी चाहिए साथ ही मैक्सिमम 65 years रह सकती है।
- Navi App से लोन लेने के लिए आपका किसी भी company में सैलरी बेस्ड employee और self-employeed रहना जरुरी है।
- Navi App से लोन लेने के लिए आपकी income लगभग 25,000 रुपए तक होनी चाहिए।
- Navi App से loan लेने के लिए आपकी Credit Score भी 650 या above होनी चाहिए।
5 मिनट में SBI से लोन कैसे ले? – SBI से लोन लेने की पूरी जानकारी
NAVI App Se Personal Loan Lene Ke Liye Documents?
Navi App से loan लेने के लिए आपको ज्यादा कोई भी documents नहीं देना पड़ता है साथ ही आपको केवल minimum documents देना रहता है और आपका personal loan approved हो जाता है।
Navi App से personal loan लेने के लिए आपको जो भी documents की जरुरत पड़ेगी उनकी लिस्ट निचे है।
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Selfie photo
NAVI App Phonepe Se Personal Loan Kaise Le?
Navi App से personal loan लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान है साथ ही आप यहाँ से low interest rate में और low charges में लोन ले सकते है।
Navi एक trusted app है जिसके जरिये आपको 20 लाख तक का लोन मिलेगा और आप निचे दी स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Navi App को प्लेस्टोर से install कर लेना है।
- उसके बाद आपको Navi App ओपन करना है और आपसे Mobile Number पूछा जायेगा आपको दाल देना है और फिर उसी नंबर पर आपको OTP आएगा जो की आपको दाल देना है।

- इसके बाद आपको Personal Loan का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको Apply पर क्लिक आकर देना है।

- Apply पर क्लिक करने के बाद आपको Pan Card की डिटेल देनी पड़ेगी जैसे की Name, Date of Birth, और Pan Card Number आदि और फिर next पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद आपको Employment Type बताना रहेगा और आपकी Monthly Income भी बताना रहेगा और फिर next पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी ली जाएगी जैसे की industry, purpose of loan, और minimum qualification आपको सभी चीजे फील कर देनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

- जब आप सभी डिटेल फील कर देंगे तो उसके बाद आपको Submit Application पर क्लिक करना है।

- Submit Application पर क्लिक करने के बाद आपका loan approved हो जायेगा अगर आपकी डिटेल्स navi app के criteria से मैच होती है तो और आपका loan amount आपकी में instant transfer भी कर दिया जायेगा।

[नया तरीका] Mobile Se Loan Kaise Le in Hindi – मोबाइल से लोन कैसे ले हिंदी में
Final Words on NAVI App Se Personal Loan Kaise Le?
दोस्तों आज हमने आपको बताया की आप NAVI App Se Personal Loan Kaise Le Sakte Hai और आपको Navi App से कितना लोन मिल सकता है।
Navi App से loan लेने के लिए आप हमारी बताई गयी स्टेप को फॉलो कर सकते है साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको बहुत कम interest rate देखने को मिलेगा।
Navi App के जरिये आप दूसरे loan भी बड़ी ही आसानी से ले सकते है साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको ज्यादा documents भी नहीं देना पड़ता है।
आप चाहे तो navi app के जरिये personal loan ले सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से।
तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर कीजिये।
अभी के समय में, Navi App में Personal Loan का interest rate 9.9% per annum है जो की बेहद कम है और आपके लिए काफी बेस्ट भी।
Navi App Personal Loan आपको अप्लाई करने के 5-10 मिनट बाद मिल जाता है और बहुत सी बार 1-2 hours का टाइम भी लगता है।
आप डायरेक्ट Navi App की एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसके जरिये पर्सनल लोन ले सकते है साथ ही आप इस आर्टिकल को पढ़कर समझ सकते है की आपको लोन कैसे लेना है।
Navi App Personal Loan के लिए CIBIL Score लगभग 700 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
Navi App Personal Loan में आप आपका EMI सेलेक्ट कर सकते है और आपका EMI आपके लोन पर डिपेंड रहेगा की आप कितने तक का लोन ले रहे है।
2 thoughts on “(100% मिलेगा) NAVI App Se Personal Loan Kaise le? – नावी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?”