आज के समय में बहुत लोग Blogging करना चाहते है लेकिन सभी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है इसलिए मैं आज आपको बताऊंगा की आप Mobile Se Blogging Kaise कर सकते है।
मैं आपको सब कुछ बताऊंगा की आप Blogger पर ब्लॉग कैसे बना सकते है और WordPress पर Blog कैसे बना सकते है।
अगर आप भी जानना चाहते है की Mobile Se Blogging Kaise करते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए मैं आपको गारंटी देता हूँ की आपको सब नॉलेज मिल जायेगा।
तो चलिए पहले आपको बताता हूँ की –
Content Headings
- 1 Blog Niche Kaise Select Kare?
- 2 Mobile Se Blogging Karna Easy hai?
- 3 WordPress vs Blogger कौन सा प्लेटफार्म है बेस्ट?
- 4 Blogger.com Par Mobile se Blogging Kaise Kare?
- 5 Blogger Application Install Karke Mobile Se Blogging Kaise Kare?
- 6 WordPress Par Mobile Se Blogging Kaise Kare?
- 7 WordPress Application Install Karke Mobile Se Blogging Kaise Kare?
- 8 Mobile Se Blogging Karke Paise Kaise Kamaye?
- 9 Final Words
Blog Niche Kaise Select Kare?
जब आप Blogging की फील्ड में आते है तो सबसे पहला जो काम रहता है वो है Perfect Niche को सेलेक्ट करना।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आप हमेशा ऐसी Niche को सेलेक्ट करिये जिसमे आपका पर्सनल इंटरेस्ट हो क्युकी बहुत लोग ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में High Competition Niche सेलेक्ट कर लेते है और उनका ब्लॉग कभी रैंक ही नहीं होता।
आपको कुछ समय तक सोचना है की आप किस टॉपिक पर अच्छे आर्टिकल लिख सकते है और आपकी ऑडियंस को आपके आर्टिकल पसंद आएंगे या नहीं फिर उसके बाद आपको Final Niche सेलेक्ट करना है।
Mobile Se Blogging Karna Easy hai?
आज के समय में बहुत सारे applications आ चुके है जो की mobile se blogging करने का काम बहुत आसान बना देते है।
अगर आप भी mobile se blogging करना चाहते है तो मैं कहना चाहूंगा की ये काम बहुत आसान है क्युकी कुछ एप्लीकेशन ऐसे है जिसको आपको केवल डाउनलोड करना रहेगा और आप mobile se blogging कर सकेंगे।
Mobile se Blogging करने के लिए आपके पास दो प्लेटफार्म अवेलेबल है WordPress और Blogger आप चाहे तो किसी भी Platform को इस्तेमाल करके Mobile se Blog Setup कर सकते है।
WordPress vs Blogger कौन सा प्लेटफार्म है बेस्ट?
जब कोई भी नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग करने आता है तो वो सबसे ज्यादा कंफ्यूज इसी चीज में रहते है की उसे Blogger प्लेटफार्म इस्तेमाल करना चाहिए या WordPress प्लेटफार्म।
मैं आपको बता दूँ की Blogger platform बिल्कुल फ्री है और WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे ब्लॉग बनाने के लिए आपको hosting + Domain दोनों खरीदने पड़ते है जिसके लिए थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है।
वैसे तो मैंने WordPress vs Blogger पर एक आर्टिकल भी लिखा है लेकिन फिर भी मैं आपको शार्ट में समझा देता हूँ की अगर आपको professional blogging करनी है तो आपको WordPress के साथ जाना चाहिए और आप ब्लॉगिंग सिख रहे है तो आप Blogger प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।
WordPress में आपको लाखों यूनिक प्लगइन मिलते है जिसकी वजह से आपकी मेहनत कम हो जाती है और Blogger में आपको कोई प्लगइन की फैसिलिटी नहीं मिलती है।
Blogger.com Par Mobile se Blogging Kaise Kare?
मैं आपको बता दूँ की Blogger.com पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत आसान है आपको केवल कुछ जानकारी फील करनी रहती है और आपकी वेबसाइट बन जाती है।
अगर आप Free Blog बनाना चाहते है तो Blogger.com एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है और ये गूगल की तरफ से है।
तो चलिए आपको step by step बताता हूँ की आप मोबाइल से Blogger.com में ब्लॉग कैसे बना सकते है और ब्लॉग को सेटअप कैसे कर सकते है।
1. आपको आपके मोबाइल का Chrome Browser ओपन करना है और वहा पर सर्च करना है Blogger और पहली लिंक पर क्लिक कर देना है।

2. उसके बाद आपको Create Your Blog पर क्लिक करना है और आपके Gmail Account से Sign in कर लेना है।
3. उसके बाद आपके पास सेकंड पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपके Blog का नाम डालना है। जैसे की – Technical AR और फिर next पर क्लिक कर देना है।

4. उसके बाद आपको आपके Blog की URL डालना है जिसको सर्च करके यूजर आपकी वेबसाइट पर आ सकते है और URL हमेशा आपको unique डालनी रहती है। जैसे की – technicalarblog.blogspot.com और फिर next पर क्लिक।

5. उसके बाद आपको Display Name डालना है जो की Author Name की जगह पर दिखेगा। आप चाहे तो आपका नाम भी दाल सकते है या Blog का भी।

6. उसके बाद आपको Finish पर क्लिक करना है और आपका Blog/Website बन जायेगी जिसमे आप New Post पर क्लिक करके आर्टिकल लिख सकते है।

7. साथ ही आपको Setting में जाकर आपकी Niche के हिसाब से Title और Description दाल लेना है उदहारण के लिए आप फोटो में देख सकते है।

8. Blogger.com के ब्लॉग को पूरा सेटअप करने के लिए आप यूट्यूब वीडियो भी देख सकते है जिससे आपको थोड़ी हेल्प मिल जाएगी।
ये पढ़िए:- Professional Blog कैसे बना सकते है? (इन हिंदी)
Blogger Application Install Karke Mobile Se Blogging Kaise Kare?
मैं आपको बता दूँ की जब आप Blogger.com पर ब्लॉग सेटअप कर लेंगे तो उसके बाद आप आपके ब्लॉग को Blogger Application की मदद से भी मैनेज कर सकते है।
Blogger App के जरिये आप आसानी से new post लिख सकते है और पोस्ट को एडिट भी कर सकते है। चलिए मैं आपको पूरी प्रोसेस बताता हूँ की आप Blogger App कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
1. आपको आपके मोबाइल के play store पर जाना है और Blogger सर्च करना है।

2. उसके बाद आपको Blogger App को Install करना है और ओपन करना है।
3. ओपन करने के बाद आपको Sign in with Google पर क्लिक करना है और वो Google Account सेलेक्ट करना है जिससे आपने Blogger website बनाई थी।

4. आप जैसे ही Google Account को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आप आपके Blog/website के dashboard पर आ जायेंगे जहा पर आप पोस्ट लिख सकते है और एडिट भी कर सकते है।
5. आपको केवल Pen Icon पर क्लिक करना है और उसके बाद new post का title लिखना है और उसके बाद निचे Start creating your post में आर्टिकल लिखना है जिसमे आप इमेज भी ऐड कर सकते है और Text का फॉर्मेट भी चेंज कर सकते है।

6. आर्टिकल लिखने के बाद आपको Label select करना है और उसके बाद उप्पर Arrow पर क्लिक करके पोस्ट पब्लिश कर देना है।

7. Top Right Corner के logo पर क्लिक करके आप आपकी वेबसाइट को भी देख सकते है और पोस्ट को भी चेक कर सकते है।

WordPress Par Mobile Se Blogging Kaise Kare?
WordPress पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक Domain और Best Hosting की जरूर पड़ेगी।
मैं आपको बता दूँ की WordPress एक CMS (Content Management System) है जहा पर आप आपकी वेबसाइट को आपके हिसाब से डिज़ाइन कर सकते है और आसानी से आपकी वेबसाइट में कुछ भी चेंजेस भी कर सकते है।
आज के समय में जितने भी बड़े ब्लॉगर है उनकी वेबसाइट WordPress पर ही बनी हुई है और वे लोग सभी को wordpress website बनाने की सलाह भी देते है।
WordPress के प्लगिन्स इतने अच्छे है जिसकी वजह से आप आपकी website का SEO अच्छे से कर सकते है और आपकी website की रैंकिंग भी बढ़ा सकते है।
चलिए आपको बताता हूँ की आप mobile se blogging करने के लिए wordpress website को कैसे सेटअप कर सकते है।
- सबसे पहले तो आपको एक best hosting खरीदनी है जिसका performance बहुत ही अच्छा हो। मैं आपको कहना चाहूंगा की आप शुरुआत में hostinger web hosting लीजिये जिससे आपकी वेबसाइट स्पीड बहुत अच्छी रहेगी। आप चाहे तो Hostinger Single Web Hosting ले सकते है जो की आपको केवल 79Rs/Month मिल जाएगी।
- Hostinger hosting में domain register करने के बाद आपको server location सेलेक्ट करना रहेगा जिसको आप आपकी टार्गेटेड ऑडियंस के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है और अगर आप इंडिया की ऑडियंस को टारगेट कर रहे है तो Server को Singapore, Asia सेलेक्ट करिये।
- उसके बाद आपके सामने Hostinger का hpanel dashboard ओपन हो जायेगा आपको केवल स्क्रॉल करके Website के ऑप्शन पर जाना है और Auto Installer पर क्लिक करना है।

- Auto Installer पर क्लिक करने के बाद आपको निचे WordPress को install करना है और Description में आपको HTTP को हटाकर HTTPS सेलेक्ट करना है और निचे आपको username और password डालना है जिससे आप हर बार wordPress में login करेंगे।
- उसके बाद आपको Install पर क्लिक करना है और कुछ मिनट में आपका wordpress install हो जायेगा।
- उसके बाद आपको फिर से Hostinger के Hpanel Dashboard में जाना है और थ्री लाइन पर क्लिक करके SSL पर क्लिक करना है और Setup पर क्लिक करके आपका domain सेलेक्ट करना है और आपका SSL Active हो जायेगा।

- उसके बाद आपको WordPress के dashboard में जाने के लिए डोमेन नाम के आगे wp-admin लिखना है जैसे की – xyz.com/wp-admin और आपका wordpress dashboard open हो जायेगा।
- WordPress Website को setup करने के लिए आप यूट्यूब वीडियो भी देख सकते है जिससे आपको थोड़ी हेल्प मिल जाएगी।
WordPress Application Install Karke Mobile Se Blogging Kaise Kare?
अगर आपको Mobile se Blogging करनी है और आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की आपके लिए WordPress App बहुत अच्छी है।
आपको केवल WordPress App को install करना रहेगा और आप WordPress की app से ही पूरी वेबसाइट को मैनेज कर सकते है।
आपको केवल निचे दी गयी steps को फॉलो करना है और आप Mobile se Blogging बहुत आसानी से कर सकेंगे।
- आपको सबसे पहले Play Store में जाना है और सर्च करना है WordPress और एप्लीकेशन को Install कर लेना है।

- ओपन करने के बाद आपको Login in Button पर क्लिक करना है और Continue with Google पर क्लिक करना है।

- Continue with Google पर क्लिक करने के बाद आपको Google Account सेलेक्ट करना है जिससे आपने wordpress website बनाई थी और password भी डालना है।

- Password के बाद आपका अकाउंट login हो जायेगा और आपकी वेबसाइट को आप इस app से मैनेज कर सकेंगे।
- इस Application के जरिये आप Stats, Post, Media, Pages आदि चीजों को देख सकते है और साथ ही Post को डिलीट और ड्राफ्ट भी कर सकते है।

- साथ ही WordPress की Plugins, Themes, Setting आदि चीजों को मोबाइल से मैनेज कर सकते है।

- इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से Mobile Se Blogging कर सकते है और आपको कुछ भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।
Mobile Se Blogging Karke Paise Kaise Kamaye?
Blogging करके आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की Adsense Approval लेके के भी आप पैसे कमा सकते है और affiliate marketing करके भी आप पैसे कमा सकते है।

साथ ही जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाता है तो आप Guest Post एक्सेप्ट करके भी पैसे कमा सकते है।
ज्यादातर bloggers तो शुरआती समय में Adsense के जरिये ही पैसे कमाते है और उनकी महीने की कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है।
अगर आपको Adsense Approval जल्दी नहीं मिलता है तो आप Adsense Alternative के जरिये भी पैसे कमा सकते है।
Final Words
तो दोस्तों बहुत लोग मुझसे पूछ रहे थे की Mobile Se Blogging Kaise Kare इसलिए मैंने ये आर्टिकल लिख दिया है और मुझे आशा है की आपको आर्टिकल पसंद भी आया होगा।
अगर आप भी Blogging करना चाहते है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की शुरुआत में सब्र रखिये और काम करते रहिये एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
तो चलिए इस आर्टिकल को यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे।