नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है की आप HDFC Bank Se Personal Loan Kaise le वो भी बड़ी ही आसानी से।
बहुत लोग है जो की आज के समय में HDFC Se Personal Loan लेना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं रहता है की लोन लेने की प्रोसेस क्या है और लोन कैसे ले सकते है।
इसलिए आज हम आपको HDFC Se Personal Loan लेने की प्रोसेस बताएँगे जिसके जरिये आप low interest rate पर पर्सनल लोन ले सकते है और फिर आराम से चूका सकते है।
तो अगर आप भी सर्च करते रहते है की HDFC Se Personal Loan Kaise le तो उसके लिए आपको केवल ये आर्टिकल पढ़ना है और आप आसानी से लोन ले पाएंगे।
Content Headings
HDFC Bank Se Personal loan Kitna Milega?
HDFC से आपको Upto 40 lakhs Rupees का पर्सनल लोन मिल सकता है साथ ही इस पर्सनल लोन पर आपको 10.50% interest rate मिलेगा।
अगर आप चाहे तो HDFC personal loan को ले सकते है क्युकी इसके साथ आपको loan security + accident cover भी मिलेगा।
HDFC Bank Se Personal Loan Lene Ke Benefits?
- HDFC Personal Loan लेने के बहुत सारे बेनिफिट्स है साथ ही अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है तो पहले HDFC Personal Loan के बेनिफिट्स पढ़ लीजिये।
- अगर आप HDFC से personal loan लेना चाहते है और आप HDFC के पहले से कस्टमर भी नहीं है तब भी आपको केवल 4 hours में लोन मिल जायेगा।
- साथ ही अगर आप HDFC के पहले से ही कस्टमर है तो आपको personal loan लेने में केवल 10 second लगेंगे और आपका personal loan approved कर दिया जायेगा।
- HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं रहेगी आप online personal loan ले सकते है।
- HDFC से अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको personal loan security भी मिलेगी।
- अगर आप HDFC Personal Loan लेते है तो आपसे लोन लेने का रीज़न भी नहीं पूछा जायेगा।
- HDFC से personal loan लेने के लिए आपको Security की आवश्यकता भी नहीं पढ़ती।
- HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Less Paper work करना रहेगा और आपका लोन अप्प्रूव्ड हो जायेगा।
5 मिनट में SBI से लोन कैसे ले? – SBI से लोन लेने की पूरी जानकारी
HDFC Bank Se Personal Loan Lene Ke Liye Eligibility?
- अगर आप जिसके नाम से भी लोन ले रहे है तो उसकी उम्र मिनिमम 21 साल होनी चाहिए साथ ही मैक्सिमम 60 साल तक होनी चाहिए।
- HDFC पर्सनल लोन के लिए जिसका नाम और प्रूफ आपने दिया है उसकी एक जॉब होनी चाहिए चाहे वो पब्लिक सेक्टर में हो, प्राइवेट सेक्टर में हो, या कोई भी सेक्टर में हो।
- HDFC पर्सनल लोन लेने के लिए जिसका नाम और प्रूफ आपने दिया है उसकी जॉब कम से कम 2 years की होनी चाहिए साथ ही वो जहा पर current employer है वहा पर वे 1 years से होने चाहिए।
- आप जिसके भी नाम पर hdfc personal loan ले रहे है उसकी इनकम कम से कम 25000 रुपए पर मंथ होनी चाहिए तभी आपको लोन मिल सकेगा।
HDFC Bank Se Personal Loan Lene Ke Liye Documents?
HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए वैसे तो बहुत कम दस्तावेज (documents) लगते है लेकिन आपको कुछ जरुरी दस्तावेज तो देने पड़ेंगे।
HDFC से Personal Loan के लिए आपको जो भी दस्तावेज देने रहेंगे उसकी इनफार्मेशन निचे दी गयी है।
- Address Proof:- अगर आप HDFC से personal loan लेना चाहते है तो आपको address proof देना आवश्यक रहेगा अब इसके लिए आप चाहे तो aadhaar card, voter id card, pan card, या driving license भी दे सकते है।
- Identity Proof:- HDFC से personal loan लेने के लिए आपको आपका identity verification भी कराना रहेगा जिसके लिए आप चाहे तो Aadhaar Card या Pan Card दे सकते है।
- Bank Statement of Previous 3 months:- HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना रहेगा साथ ही अगर आप चाहे तो पिछले 6 महीने का passbook की फोटोकॉपी भी दे सकते है।
- Salary Slip:- अगर आप HDFC से लोन लेना चाहते है तो आपको पिछले 2 महीने की salary slip भी देना रहेगा और अगर आप जॉब करते है तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा की सैलरी स्लिप क्या होती है।
[नया तरीका] Mobile Se Loan Kaise Le in Hindi – मोबाइल से लोन कैसे ले हिंदी में
Online HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le?
आज के समय में बहुत लोग सर्च भी कर रहे है की HDFC personal कैसे लिया जाता है और आसानी से कैसे ले सकते है।
इसलिए आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएँगे की आपको hdfc personal loan कैसे लेना है और आपका लोन कैसे अप्प्रूव्ड होगा।
सबसे पहले आपको बता दे की अगर आप HDFC personal loan लेते है तो आपको low interest rate मिलेगा साथ ही इसमें आपको कोई भी security नहीं लगेगी।
आपको HDFC personal loan में 24×7 का assistance support देखने को मिलेगा साथ ही आपका लोन केवल 4 घंटे में आपको मिल जायेगा और अगर आप HDFC customer है तो आपका पर्सनल लोन 10 second में मिल जायेगा।
आप HDFC के जरिये दो तरीके से पर्सनल लोन ले सकते है –
- Online Personal Loan
- Offline Personal Loan
आज हम बात करने वाले है की आप HDFC से online personal loan कैसे ले सकते है और निचे आपको स्टेप-बाय-स्टेप hdfc personal loan लेने की प्रोसेस भी बताया गया है।
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिसके जरिये आप hdfc personal loan लेने के ऑफिसियल पेज पर पहुंच जायेंगे।
- इसके बाद अगर आप पहले से ही HDFC customer है तो आप “login as existing customer” पर क्लिक कीजिये और अगर new customer है तो आपको mobile number देना है और continue पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन नंबर आएगा जिसको आपको दाल देना है और Continue पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे KYC Verfication के लिए बोला जायेगा और आप चाहे तो Aadhaar Card की फोटो अपलोड करके kyc complete कर सकते है नहीं तो दूसरे वाले ऑप्शन में आप HDFC Branch में जाकर भी KYC करा सकते है।

- आपको पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और Choose & Continue पर क्लिक करके आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Agree पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको केवल Aadhaar Card Number डालना है और verify कराने के लिए continue पर क्लिक करना है और जो मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा उसपे एक OTP आएगा जिसको आपको डालना है।

- ये पूरी process के बाद आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपसे कुछ personal details ली जाएगी जैसे की name, address, residence detail, employee detail, आदि।

- सभी डिटेल भरने के बाद आपको Check Loan Eligibility पर क्लिक करना है और आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको आपकी डिटेल्स के हिसाब से loan eligibility बताई जाएगी।

- आप चाहे तो loan amount को कम भी कर सकते है जिससे आपकी EMI भी कम रहेगी।
- सभी डिटेल भर जाने के बाद और लोन अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको Apply For Loan पर क्लिक करना है और communication address और personal details आपसे ली जाएगी उसे भी भर देना है।

- आप जैसे ही continue पर क्लिक करेंगे तो आपका loan approved कर दिया जायेगा और 4-5 घंटे में आपका अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

Bank Se Loan Kaise Lete Hai? – बैंक से लोन लेने की पूरी प्रोसेस
Final Words on HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le?
दोस्तों आज हमने बात की के आप HDFC Se Personal Loan Kaise Le सकते है साथ ही हमने आपको HDFC से लोन लेने का बेनिफिट भी बताया।
अगर आप भी HDFC से लोन लेना चाहते है तो कृपया ऊपर दी गयी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ लीजिये और फिर hdfc personal loan approved करा लीजिये। तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजिये।
HDFC में Personal Loan का interest rate क्या रहता है?
अभी के समय में, HDFC में Personal Loan का interest rate 10.25% है जो की बेहद कम है और आपके लिए काफी बेस्ट भी।
HDFC Personal Loan कितने समय में मिलता है?
HDFC Personal Loan आपको अप्लाई करने के 4 घंटे बाद मिल जाता है और बहुत सी बार 24 hours का टाइम भी लगता है।
HDFC से पर्सनल लोन कैसे ले?
आप डायरेक्ट HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पर्सनल लोन ले सकते है साथ ही आप इस आर्टिकल को पढ़कर समझ सकते है की आपको लोन कैसे लेना है।
HDFC Personal Loan के लिए CIBIL Score क्या होना चाहिए?
HDFC Personal Loan के लिए CIBIL Score लगभग 700 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
HDFC Personal Loan में EMI कितना लगता है?
HDFC Personal Loan में 2,137 रुपए पर लाख EMI लगता है और समय के साथ ये चेंज भी होता रहता है।
3 thoughts on “(100% मिलेगा) HDFC Bank Se Personal Loan Kaise le? – एचडीएफसी से पर्सनल लोन कैसे ले?”