हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Google Ads क्या है और Google Ads कैसे वर्क करती है।
आज के समय हर चीज को प्रमोट करने के लिए लोग गूगल एडस का इस्तेमाल करते है क्युकी Google Advertisement एक ऐसी चीज है जो की हर यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट दोनों जगह पर वर्क करती है और इससे आपका प्रोडक्ट भी जल्दी प्रमोट होता है।
तो अगर आप भी Google Ads के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। तो चलिए मैं आपको सबसे पहले बताता हूँ की –
Content Headings
Google Ads क्या है? – What is Google Ads?
मैं आपको बता दूँ की Google Ads एक online advertisement platform है जिसकी मदद से आप आसानी से आपके प्रोडक्ट या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है।
अगर आप Google Ads को इस्तेमाल करते है तो आपको audience boost मिलता है जो की गूगल खुद भी बोलता है।
आप Google Ads के जरिये किसी भी सर्विस को प्रमोट कर सकते है चाहे वो कोई भी कोर्स हो, वेबसाइट हो, यूट्यूब चैनल हो, एफिलिएट प्रोडक्ट हो, या कोई भी दूसरा डिजिटल प्रोडक्ट हो।

लेकिन मैं आपको एक चीज बता दूँ की किसी भी चीज को प्रमोट करने के लिए आपको Google Ads में पैसे इन्वेस्ट भी करने रहते है।
अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से audience तक पहुंचाना चाहते वो भी बिना किसी वेबसाइट या youtube channel को बनाये तो आप Google Ads का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Ads कैसे वर्क करता है? – How does Google Ads work?
Google Ads को इस्तेमाल करना वैसे तो बहुत ज्यादा आसान है और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप आसानी से help के ऑप्शन में जाकर प्रॉब्लम का सोल्युशन भी खोज सकते है।
Google Ads में आपको बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते है जैसे की आप Google Ads में ये भी सेलेक्ट कर सकते है की advertisement मेल और फीमेल में से किसको दिखनी चाहिए।
सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको Google Ads में advertisement चलाने के लिए बजट सेट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है और आप मिनिमम 500 रुपए के बजट से भी Google Advertisement चला सकते है।
आप advertisement चलाने के लिए Age भी चुन सकते है और Country भी सेलेक्ट कर सकते है की किस country में आपका advertisement दिखना चाहिए।
Google Ads के जरिये आप आसानी से आपकी Targeted Audience तक पहुंच सकते है।
ये जरूर पढ़िए:- स्टूडेंट पार्ट-टाइम में पैसे कैसे कमा सकते है?
Google Ads अकाउंट कैसे बनाये? – How to Create a Google Ads Account?
तो दोस्तों अगर आप भी आपके प्रोडक्ट्स की advertisement चलाना चाहते है तो मैं आपको दूँ की आपको Google Ads का एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
अगर आप भी जानना चाहते है की Google Ads अकाउंट कैसे बनता है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कीजिये आपका Google Ads अकाउंट बन जायेगा।
Step 1: Google Ads में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक Gmail account बनाना पड़ेगा। अगर आपके पास एक gmail account है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप यूट्यूब पर देख सकते हो की Gmail Account कैसे बनता है।
Step 2: जब आप Gmail Account बना लेंगे तो उसके बाद आपको गूगल में सर्च करना है ads.google.com और आप Google Ads के होमपेज पर आ जायेंगे।

Step 3: अब आपको Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जो gmail account आपने बनाया उसे आपको सेलेक्ट कर लेना है।

Step 4: अब आपसे पूछा जायेगा की आपका main advertising goal क्या है तो आपको कुछ भी सेलेक्ट नहीं करना और निचे दिए गए Switch to Expert Mode पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे फिर से campaign के बारे में बताया जायेगा लेकिन आपको Create an account without a campaign पर क्लिक करना है।

Step 6: इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको अच्छे से billing country, time zone और currency को चेक कर लेना है। मैं आपको बता दूँ की ये सिर्फ एक ही बार होता है।
Step 7: इसके बाद आपको Explore your account पर क्लिक करना है और आपका Google Ads अकाउंट आसानी से बन जायेगा।

ये भी पढ़िए:- Instagram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौनसा है?
Google Ads से पैसे कैसे कमाए? – How to earn money from Google Ads?
अगर आप Google Ads से पैसे कमाना चाहते है तो मैं आज आपको Google Ads से पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा।
वैसे तो Google Ads से पैसे कमाने के बहुत तरीके है क्युकी अगर आप किसी भी चीज को advertisement के जरिये प्रमोट करोगे तो वो बिकेगी ही।
लेकिन मैं आज आपको तीन बहुत अच्छे तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप Google Ads का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए आपको तरीके बताता हूँ –
1. Affiliate Marketing
अब एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आप सबने ही सुना होगा और अगर जिसने नहीं सुना उनको मैं बता दूँ की affiliate marketing में आप third-party program का प्रोडक्ट बेचकर comission के तौर पर पैसे कमा सकते है।
आप चाहे तो Amazon का प्रोडक्ट बेच सकते है और flipkart का भी। आपको केवल affiliate programs को ज्वाइन करना है और एफिलिएट लिंक द्वारा प्रोडक्ट बिकवाना है जिसके बदले में आपको बढ़िया कमीशन भी मिलेगा।
अगर आपका youtube channel है और वेबसाइट है तो आप Google Ads की मदद से प्रोडक्ट तेजी से बिकवा सकते है।

आपको पहले तो youtube पर product review का वीडियो बनाना है या वेबसाइट पर प्रोडक्ट रिव्यु का आर्टिकल लिखना है और उसके बाद आपको विज़िटर्स लाने के लिए Google Ads में campaign चलाना है।
जब आप Google Ads का campaign चलाएंगे तो कुछ परसेंट लोग आपकी वीडियो और वेबसाइट पर भी आएंगे और आपकी एफिलिएट लिंक के द्वारा अगर वो लोग प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कमीशन भी मिलेगा।
इसी प्रकार आप Google Ads की मदद लेकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़े:- यूट्यूब से 1000$ कैसे कमाए जा सकते है?
2. Sell Own Products
आप Google Ads की मदद से खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते है साथ ही आपकी शॉप को प्रमोट भी कर सकते है।
आपको केवल Google Ads पर campaign बनाकर आपकी शॉप की लोकेशन को इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है।
जब किसी को भी आपकी प्रोडक्ट से सम्बंधित कोई भी चीज खरीदनी रहेगी तो वो गूगल पर सर्च करेगा और सर्च रिजल्ट में उसके सामने आपकी शॉप की advertisement भी दिखाई देगी।

जब वो आपकी advertisement पर क्लिक करेगा तो उसको आपकी प्रोडक्ट भी दिखेगी और आपकी शॉप की लोकेशन भी और अगर उसको प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वो शॉप पर भी आकर खरीदेगा।
अगर आपकी Advertisement को 50% लोग भी देखेंगे तो मैं आपको बता दूँ की 25-30% तो खरीदने भी आ जायेंगे।
मैं आपको बता दूँ की जितने पैसे आप Google Ads में लगाओगे उससे ज्यादा आप पैसे कमाओगे भी।
3. Earn From Adsense
मेरे ख्याल से आपने Google Adsense के बारे में सुना ही होगा लेकिन अगर आपने नहीं सुना तो मैं आपको बता दूँ Adsense एक ad network है जो की गूगल का ही है।
Google Adsense के जरिये आप आपकी वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो पर advertisement दिखा सकते है और जब कोई उस ad पर क्लिक करता है तो उसके adsense आपको पैसे भी देता है।
अगर आपकी वेबसाइट या यूट्यूब पर adsense approve है तो आप Google Ads की मदद से वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो को प्रमोट कर सकते है और विज़िटर्स भी भेज सकते है।

अगर आपकी वीडियो और वेबसाइट पर Google Ads की मदद से विज़िटर्स जायेंगे और आपके adsense ads को देखेंगे तो आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी और आपकी ads पर क्लिक भी आएंगे।
Google Ads की मदद से आप आसानी से adsense के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे।
ये जरूर पढ़े:- नया ब्लॉग स्टार्ट कैसे करे और ब्लॉगिंग कैसे करे?
Google Ads मिनिमम कितने रुपए से चला सकते है?
क्या Google Ads में फ्री एडस चला सकते है?
Google Ads की मदद से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया की Google Ads क्या है और Google Ads कैसे काम करता है।
साथ ही मैंने आपको ये भी बता दिया है की Google Ads का अकाउंट आप कैसे बना सकते है और Google Ads से पैसे कैसे कमा सकते है।
दोस्तों मैं आपको केवल इतना ही कहना चाहूंगा की आप अगर Google Ads का सही से इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से 500$ per month कमा सकते है।
तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है यदि पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले।
1 thought on “Google Ads Kya hai और Google Ads को कैसे इस्तेमाल करे? – What is Google Ads in Hindi”