Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi – फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक टॉपिक पर बात करेंगे जिसके बारे में हमसे बहुत ज्यादा सवाल पूछे जा रहे थे और वो टॉपिक है की Free Fire Se Paise Kaise Kamaye

आपको बता दे की वैसे तो फ्री फायर से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन आज हम आपको कुछ रियल और लीगल तरीके बताएँगे जिसके जरिये आप फ्री फायर से पैसे कमा सकेंगे वो भी बड़ी आसानी से।

हम आपको केवल इतना कहना चाहेंगे की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आपको आपके सवालों के सभी जवाब मिल जायेंगे की आप Free Fire Se Paise Kaise Kamaye

Content Headings

Free Fire क्या है?

आज के समय में हर कोई free fire के बारे में जानता है लेकिन अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की Free Fire एक एक्शन और मल्टीप्लयेर गेम है जिसमे एक साथ बहुत सारे बन्दे ऑनलाइन खेल सकते है।

Free Fire को इंडिया में बहुत ज्यादा खेला जाता है और free fire एक ऐसा गेम बन चूका है जिसको हर कोई खेलना पसंद भी करता है।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Free Fire को आप आसानी से मोबाइल में खेल सकते है और आपको एक और चीज बता दे की आप Free Fire से पैसे भी कमा सकते है।

Free Fire एक ऐसा गेम है जिसके प्लेस्टोर पर 100 Million से भी ज्यादा डाउनलोड है और अब तो Garena Free Fire Max भी आ चूका है।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की Free Fire Se Paise Kaise Kamaye तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये।


[Unlimited Diamonds + No Ban] Free Fire Mod Apk Download कैसे करे?


Facebook के जरिये Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?

अभी के समय में हज़ारो लोग है जो की Facebook के जरिये Free Fire खेलकर पैसे कमा रहे है और महीने के कम से कम 10 हजार रुपए तक कमा रहे है।

अगर आपको Facebook में free fire खेलकर पैसे कमाना है तो आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा। Facebook पेज बनाने के बाद आपको थोड़े समय तक रोजाना free fire gameplay की videos डालनी पड़ेगी।

साथ ही अगर आप Facebook पर पेज बनाकर online streaming करते है तो आप पैसे कमा सकेंगे।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

आपको बता दे की आपको केवल Facebook Monetization को ओन करना है और उसके लिए आपको facebook gaming creator में 100 followers और live streaming करनी है जिसमे आपको free fire खेलना है और जनता आपकी वीडियोस देखेगी।

Facebook पर वैसे भी gaming videos बहुत ज्यादा चलती है और ऐसी वीडियोस पर मिलियन में व्यूज आते है जिसकी वजह से आपका मोनेटाइजेशन भी आसानी से ओन हो जायेगा।

Facebook monetization ओन हो जाने के बाद लोग आपकी Live Stream में आपके गेम को देखकर आपको facebook star देंगे और एक फेसबुक स्टार की कीमत लगभग 0.01 USD होती है।

जब आपके facebook page में 100 USD कम्पलीट हो जाते है तो फेसबुक आपको पेमेंट कर देता है वो भी सीधा बैंक में और इसी तरहा आप facebook के जरिये free fire खेलकर पैसे कमा सकेंगे।


[EASY Tricks] Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye? in Hindi


Youtube के जरिये Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?

Youtube आज के समय में बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है और यहाँ पर रोजाना बिलियन ऑफ़ यूजर वीडियोस देखते है।

आपको बता दे की Youtube के जरिये भी Free Fire Se Paise Kamaye जा सकते है वो भी बड़ी आसानी से। Youtube में फ्री फायर खेलकर अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Youtube Channel तो बनाना ही पड़ेगा और इसके बाद दो तरीके है जिसके जरिये आप फ्री फायर खेलकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?
  • Free Fire की वीडियोस अपलोड करके:- आज के समय में हजारो youtuber रोजाना नयी-नयी वीडियोस डालते है और लोग सभी केटेगरी की वीडियोस देखना भी पसंद करते है।अगर आप Free Fire गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके और अच्छे से एडिटिंग करके यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है तो लोग आपकी वीडियोस भी देखेंगे और लोगों को अगर आपकी वीडियो पसंद आयी तो वे लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे। इसके जब आपका youtube channel कुछ क्राइटेरिया को पूरा कर लेगा तो आप आपके चैनल को monetize कर सकेंगे जिसकी वजह से आपकी वीडियोस में ads शो होगी और उन्ही एड्स की वजह से आपकी कमाई होगी। बहुत सारे गेमर है जो की youtube पर सिर्फ free fire की वीडियोस अपलोड करते है और महीने के लाखो कमाते है जैसे की Total Gaming एक बड़ा ही फेमस चैनल है।
  • Live Stream करके:- यूट्यूब पर आज के समय में बहुत सारे गेमर है जो की केवल गेम की live streaming करते है और आराम से दिन का 50,000 रुपए से भी ज्यादा कमा लेते है। आपने जो youtube channel बनाया है उसमे आपको free fire की live streaming करनी रहेगी जिसकी वजह से लोग आपको लाइव गेम खेलते हुए देखेंगे और superchat के रूप में पैसे देंगे। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ जाएंगे तो आप Live Stream के जरिये दिन के 200$-300$ आसानी से कमा लोगे वो भी सिर्फ free fire खेलकर।

Tournaments खेलकर Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?

अभी के समय में Free Fire के tournaments भी बहुत ज्यादा खेले जाते है और आप इन टूर्नामेंट्स के जरिये महीने का 5,000 रुपए से 10,000 रुपए तक आराम से कमा सकेंगे।

Free Fire Tournaments से सम्बंधित फेसबुक पर भी बहुत सारे groups बने हुए है जिनमे ज्वाइन होकर आप tournament के लिए रजिस्टर कर सकते है साथ ही टेलीग्राम में भी फ्री फायर टूर्नामेंट से सम्बंधित बहुत सारे ग्रुप है जिनको आप एक्स्प्लोर कर सकते है।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

हम आपको पहले ही बता दे की Free Fire के tournaments कुछ तो फ्री होते है लेकिन कुछ में आपको Entry fees भी देनी पड़ सकती है और ऐसे टूर्नामेंट्स में हर एक किल के बहुत अच्छे रुपए मिलते है।

Free Fire Tournament से सम्बंधित हमने आपको कुछ निचे एप्लीकेशन भी बताई है जिसके जरिये आप Free Fire खेलकर पैसे कमा सकते है और आप चाहे तो जीते हुए पैसे से Free Fire Diamond भी बढ़ा सकते है।


Top 10+ Best Paytm Me Paise Kamane Wala App 2022


Best Apps to Play Free Fire Tournaments

  • Khiladi Adda

आपको बता दे की Khiladi Adda भी एक बहुत ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है free fire tournaments खेलने के लिए। यहाँ पर कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे कमा सकते है और KhiladiAdda में आपको instant withdrawal भी मिलेगा। KhiladiAdda का support भी बहुत अच्छा है और यहाँ से बहुत सारे गेमर बहुत अच्छा-ख़ासा cash earn कर चुके है। तो अगर आप भी Free Fire Tournament खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप KhiladiAdda को ट्राई कर सकते है।

  • Gamerz Pocket

Gamerz Pocket भी एक ट्रस्टेड और पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप Free Fire Tournaments खेल सकते है साथ ही इसमें आपको हैकर और चीटर देखने को नहीं मिलेंगे। आपको केवल इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करना है और उसके बाद आपको free fire match सेलेक्ट करके रूलेस एंड रेगुलेशन पढ़ लेना है। अगर रूल्स एंड रेगुलेशन आपके लिए सही है तो आप मैच को ज्वाइन कर सकते है और यहाँ पर मैच जितने के आपको अच्छे पैसे मिल सकते है।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?
  • Player War

ये भी एक ट्रस्टेड और पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसमे लगभग 6 लाख से भी ज्यादा प्लेयर ज्वाइन कर चुके है साथ ही यहाँ पर 4500+ टूर्नामेंट भी कम्पलीट हो चुके है। Player War अब तक 70 लाख से भी ज्यादा का रिवॉर्ड अपने प्लेयर्स को दे चुकी है और इसमें आप हर टूर्नामेंट आसानी से खेल सकते है।

  • Winzo

ये अभी तक सबसे ज्यादा पॉपुलर है और ट्रस्टेड एप्लीकेशन भी है जिसमे आप Free Fire Tournament आसानी से खेल सकते है। हम आपको यही कहना चाहेंगे की अगर आपको अच्छे से free fire खेलना आता है तभी इस एप्लीकेशन के tournaments को ज्वाइन कीजिये क्युकी इसमें सभी प्लेयर बहुत अच्छे आते है।

साथ ही Winzo App में free fire tournament खेलने के पैसे बहुत ज्यादा मिलते है और यहाँ पर एक किल का लगभग 50 रुपए तक मिलता है। आपको हर टूर्नामेंट के शुरू होने के 20 मिनट पहले रूम को ज्वाइन करना रहता है साथ ही रूम आईडी और पासवर्ड आपको winzo app की तरफ से मिलता है।

Diamonds Sell करके Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?

आज के समय में बहुत लोग है जो की free fire diamond सेल करते है अगर आप भी चाहे तो ये चीज कर सकते है। आपको केवल सामने वाली की Free Fire ID लेनी रहेगी और उसे Free Fire Topup करके देना रहेगा जिसके बदले में आप उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है।

Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? in Hindi -  फ्री फायर खेलकर पैसे कैसे कमाए?

बहुत लोग है जो की Free Fire Top Up करते है और वे लोग एक दिन के 500 रुपए से 1000 रुपए तक कमा लेते है। Free Fire Top up करने के लिए आप चाहे तो facebook और telegram की भी मदद ले सकते है क्युकी यहाँ पर आपको बहुत सारे यूजर मिल जायेंगे जो की daily top up कराते है।


How to Buy Free Fire Diamonds in Hindi


Final Words on Free Fire Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों आज हमने आपके सवालों का जवाब दिया और आपको बताया की Free Fire Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है और हमने आपको केवल लीगल तरीके ही बताये है।

Free Fire Se Paise Kamaane के लिए आप हमारे तरीको को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है साथ ही चाहे तो यूट्यूब पर भी बहुत सारी वीडियो देख सकते है वह से भी आपको अच्छे तरीके मिल जायेंगे।

तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजिये।



Free Fire से पैसे कमाए जा सकते है या नहीं?

जी हाँ, आप free fire से बिल्कुल पैसे कमा सकते है वो भी tournaments खेलकर, free fire gaming की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके, और फेसबुक गेमिंग में फ्री फायर की लाइव स्ट्रीमिंग करके।

Free Fire में Tournament खेलकर पैसे कमाने के लिए best app कौन सा है?

वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप free fire का टूर्नामेंट खेल सकते है लेकिन मैं आपको कुछ ट्रस्टेड एप्लीकेशन बता देता हूँ जिसके जरिये आप अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी free fire खेलकर –

1) PlayerWar
2) GamerzPocket
3) KhiladiAdda
4) WinzoApp
5) PlayerZon

Free Fire Max से पैसे कैसे कमाए?

Free Fire Max के जरिये भी आप tournaments खेलकर, यूट्यूब पर गेमप्ले वीडियोस डालकर, और फेसबुक पर गेमप्ले वीडियोस डालकर और मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

Free Fire Se Paise Kamaane Wala App कौन सा है?

Free Fire से पैसे कमाने वाला बेस्ट एप KhiladiAdda, PlayerZon, GamerzPocket, PlayerWar, आदि है जिसमे आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment