अभी के समय में रोजाना हजारो लोग EMAIL ID बनाते रहते है और EMAIL ID आजकल हर किसी के लिए जरुरी हो गयी है।
साथ ही बहुत लोग ऐसे भी है जिनको EMAIL ID बनाना नहीं आती है और वे लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की EMAIL ID Kaise Banaye? या EMAIL ID क्रिएट कैसे करे।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे चुटकियो में EMAIL ID बना सकते है और हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसेस समझायेंगे।
तो अगर आप भी सर्च करते है की EMAIL ID Kaise Banaye? तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आप EMAIL ID बनाना जान जायेंगे।
Content Headings
E-MAIL ID क्या होती है?
E-MAIL ID का full form होता है Electronic Mail ID और ये बहुत ज्यादा आवश्यक होती है अगर आप EMAIL के जरिये किसी से बात कर रहे है तो।
अगर हम सरल भाषा में बात करे तो EMAIL ID एक यूनिक आईडी है जिसका इस्तेमाल करके आप Email के जरिये दुनिया में किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है परन्तु उसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का भी Email ID पता होना चाहिए।

Email ID बड़े ही काम की चीज होती है जिसके जरिये आप EMAIL App में लोगिन होकर किसी की भी EMAIL ID पर फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, प्राइवेट डाटा, आदि चीजे शेयर कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में इंटरनेट द्वारा।
आपको बता दे की Google के कोई भी एप्लीकेशन या साधन को इस्तेमाल करने के लिए Gmail Id का उपयोग होता ही है।
[5 मिनट में] Instagram Account Delete कैसे करे?
E-MAIL ID के Benefits क्या है?
- Free To Use:- Email को इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है साथ ही Email ID बनाना भी बिल्कुल फ्री है।
- No Documents Required:- Email ID को बनाने के लिए कोई भी पर्सनल या प्राइवेट डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती है आपको केवल अपना नाम और मोबाइल नंबर देना रहता है।
- Unlimited Access:- आप Email ID को अनलिमिटेड डिवाइस में लॉगिन करके यूज कर सकते है।
- Send Unlimited Messages:- Email ID के जरिये आप unlimited messages सेंड कर सकते है और ये बिल्कुल फ्री रहेगा।
- Simple Appearance:- अगर आप Email App का इस्तेमाल करेंगे तो इसका अपीयरेंस बिल्कुल सिंपल है और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
- Safe & Secure:- Email अभी के समय पर बहुत ज्यादा safe and secure है और इसके जरिये आप आसानी से चैट कर सकते है।
- No Extra Data Usage:- Email आपका कोई भी extra data use नहीं करता है और इसके जरिये आप आपका बहुत ज्यादा data save कर सकते है।
- Quick Message Sending:- Email के जरिये आप आसानी से मैसेज सेंड कर सकते है और इसके जरिये मैसेज quickly send होते है।
Mobile से E-MAIL ID कैसे बनाये?
मोबाइल से Email ID बनाना बहुत ज्यादा आसान है और अगर आप मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आपको निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको कोई भी Default Browser ओपन कर लेना है जैसे मैंने Google Chrome ओपन किया है।
- उसके बाद आपको निचे दी गयी लिंक को कॉपी करना है और गूगल क्रोम में पेस्ट करना है।
https://support.google.com/mail/answer/56256?hl=en

- लिंक ओपन होने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे “Create a Gmail account” लिखा होगा और आपको निचे एक बटन मिलेगा जिसपर Create An Account लिखा होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

- बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे की First Name और Last Name और आपसे Username पूछा जायेगा जिससे आपकी Email ID बनेगी और Username आपको बिल्कुल यूनिक डालना है जैसे की bloggingmiracle778, bloggingmiracle779, आदि। इसके बाद आपको एक अच्छा password भी दाल देना है और password confirm भी कर लेना है।

- सभी चीजे फिल कर लेंगे के बाद आपको Next पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Active Mobile Number डालना है क्युकी मोबाइल नंबर पर आपको OTP आएगा।

- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके mobile number पर गूगल द्वारा OTP आएगा जो की आपको डालना रहेगा और Verify पर क्लिक करना है।

- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको mobile number दिखाई देगा और निचे थोड़ी और डिटेल्स दिखेगी जैसे की आपको Recovery Email Address डालना रहेगा अगर आपके पास है तो और Date of Birth और Gender डालना रहेगा और फिर Next पर क्लिक कर दीजिये।

- अब आप जैसे ही अगले पेज पर आएंगे तो आपको Yes, I’m in पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको Privacy & Terms को पूरा पढ़ लेना है और फिर निचे स्क्रॉल करके I Agree पर क्लिक करना है।

- आप जैसे ही आई एग्री पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपका Email ID बन जाएगी और अब आप आपके मोबाइल में Gmail App को खोलकर Email ID का उपयोग कर सकते है।

Cryptocurrency क्या है? और Cryptocurrency कैसे वर्क करता है? (पूरी जानकारी)
Computer से E-MAIL ID कैसे बनाये?
अगर आप Computer से Email ID बनाना चाहते है तो ये बहुत ही आसान तरीका है और इसके जरिये आप 2 मिनट में Email ID बना सकते है।
आपको केवल निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है और आप Computer से email id बना सकेंगे।
- सबसे पहले आपको Google Chrome या कोई भी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ओपन करना है और फिर केवल Email सर्च करना है और पहली वाली लिंक पर ही क्लिक कर देना है।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने Gmail का पेज खुलेगा जिसमे आपको Create an Account पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे की First Name, Last Name, Username, Password, और Confirm Password। साथ ही आपको username बिल्कुल यूनिक डालना है क्युकी इससे ही आपकी email id बनेगी। फिर आपको Next पर क्लिक करना है।

- नेक्स्ट पेज में आपसे mobile number पूछा जायेगा जिसमे आपको active mobile number डालना है क्युकी उसपर OTP भी आएगा और फिर next पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके डाले गए mobile number पर गूगल द्वारा OTP आएगा जो की आपको डालना है और फिर verify पर क्लिक करना है।

- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज आएगा जिसमे आपको mobile number फिरसे डालना रहेगा और recovery email डालनी रहेगी साथ ही Date of Birth और Gender डालना रहेगा और फिर next पर क्लिक करना है।

- नेक्स्ट पेज में आपको सबसे पहले Privacy & Terms पढ़ लेना है और निचे स्क्रॉल करके I Agree पर क्लिक कर देना है।

- आई एग्री पर क्लिक करने के बाद आपका Email ID Successfully बन जायेगा।

EMAIL ID Delete कैसे करे?
अभी के समय में बहुत लोग गलत Email ID भी बना लेते है लेकिन फिर वे email id delete नहीं कर पाते है।
इसलिए आज हम आपको पूरी प्रोसेस बताएँगे जिसके जरिये आप आसानी से email id permanently delete कर सकेंगे वो भी कुछ मिनटों में।
तो आपको निचे दी गयी पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप पढ़नी है और आपका email account delete हो जायेगा।
- सबसे पहले आपको Gmail के मैन पेज पर आ जाना है और फिर आपके Profile Icon पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना है और फिर Data and Privacy पर क्लिक करना है।


- इसके बाद आपके सामने Data and Privacy का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है और फिर More options पर क्लिक करना है।

- More options पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ न्यू ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे आपको Delete Your Google Account पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको email password डालना रहेगा और फिर next पर क्लिक करना रहेगा।

- इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपको निचे स्क्रॉल करना रहेगा और फिर दोनों ऑप्शन को टिक करके Delete Account पर क्लिक करना है।

- डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपकी Email ID Successfully Delete हो जाएगी।

[100% Working] Instagram Par Real Followers Kaise Badhaye? – इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
Final Words on Email ID Kaise Banaye
दोस्तों आज हमने आपको बताया की आप Email ID Kaise Banaye वो भी सिर्फ 2 मिनट में और हमने आपको मोबाइल से email id बनाना भी सिखाया है।
आपको केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप Email ID बना सकेंगे।
तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कीजिये।
मेरा ईमेल आईडी क्या है?
खुद की ईमेल आईडी चेक करने के लिए आपको आपके मोबाइल के GMAIL App में जाना है और फिर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और वही पर आपको आपकी email id नजर आ जाएगी।
मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाये?
– सबसे पहले आपको गूगल में Create GMAIL Account सर्च करना है।
– उसके बाद आपको पहली लिंक पर क्लिक करना है और फिर Create an Account पर क्लिक करना है।
– उसके बाद आपसे personal details ली जाएगी जो की आपको देनी रहेगी और नेक्स्ट-नेक्स्ट पर क्लिक करना रहेगा।
– फिर आपका Gmail Account क्रिएट हो जायेगा और आप उसे इस्तेमाल कर सकते है।
Email ID Password कैसे reset करे?
Email ID Password Reset करने के लिए आपको निचे गयी स्टेप फॉलो करना है –
– सबसे पहले आपको Gmail पर जाना है और फिर Forgot email पर क्लिक करना है।
– उसके बाद आपको phone number या email id डालना रहेगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
– फिर आपको first name और last name देना रहेगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
– उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit code आएगा जो की आपको डालना रहेगा।
– फिर आपको new password और confirm new password डालना रहेगा और फिर आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा।
एक व्यक्ति कितनी ईमेल आईडी बना सकता है?
हर कोई unlimited email id बना सकता है लेकिन आपकी हर ईमेल आईडी बिल्कुल यूनिक होनी रहिये।
ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या-क्या चाइये?
ईमेल आईडी बनाने के लिए व्यक्ति के नाम और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है जो की लगभग सबके पास होती है।