आज के समय में लाखों लोग Digital Marketing फील्ड में आ रहे है लेकिन बहुत लोगों को तो पता भी नहीं है की Digital Marketing क्या है।
तो दोस्तों आज हम बात करेंगे की Digital Marketing Kya hai? और Digital Marketing Course को फ्री में कैसे कर सकते है।
अगर आप ने भी डिजिटल मार्केटिंग का नाम सुना है और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए क्युकी इस आर्टिकल में मैं आपको Digital Marketing के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ।
तो चलिए सबसे पहले बात करते है की –
Content Headings
Digital Marketing kya hai?
Digital Marketing एक ऑनलाइन मार्केटिंग है जो की मोबाइल और कंप्यूटर द्वारा की जाती है। हर बड़ी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग को करती है और डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी अपने प्रोडक्ट को जल्दी बेच पाती है।
हर कंपनी Internet के जरिये Digital Marketing करती है और उनके प्रोडक्ट को उनकी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुँचाती है।

Digital Marketing में आपको सोशल मीडिया और गूगल पर Advertisement चलानी रहती है और आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है।
Digital Marketing एक ऐसी चीज है जिसमे आप कम पैसे लगाकर खुदके प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सकते है और कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।
आज के समय में ज्यादातर लोग digital marketing कर रहे है और पैसे भी कमा रहे है।
Digital Marketing में केवल ऑनलाइन प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है और आने वाले समय में digital marketing एक बहुत बड़ी फील्ड भी बन जाएगी।
ये पढ़िए:- Instagram Ke Followers Kaise Badhaye App in Hindi
Digital Marketing Course के प्रकार
Digital Marketing के वैसे तो बहुत सारे प्रकार है लेकिन मैं आपको कुछ जरुरी प्रकार बता देता हूँ।
मैं आपको जो भी प्रकार बताऊंगा वो सब digital marketing फील्ड के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रकार है और अगर आप इस प्रकार के बारे में जान लेते है तो आप Digital Marketing में जल्दी ग्रो हो सकते है।
- SEO (Search Engine Optimization)
Digital Marketing फील्ड में SEO का बहुत ज्यादा महत्व है क्युकी अगर आपको आपकी Google Ads को सर्च इंजन में रैंक कराना है तो आपको उसका SEO करना पड़ेगा।
आपको देखना पड़ेगा की किस कीवर्ड पर कितना ट्रैफिक आता है और उसी कीवर्ड का इस्तेमाल आपको Ads के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में करके आपको आपकी ads तक भी ट्रैफिक लाना पड़ेगा।
मैं आपको कहना चाहूंगा की अगर आप Digital Marketing फील्ड में आना चाहते है तो आपको सबसे पहले SEO सीखना पड़ेगा।
- Social Media Marketing
आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ज्यादा चलन में है और ज्यादातर कंपनी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर रही है।
आपने भी सोशल मीडिया पर बहुत सारी ads देखी होगी जो की बड़ी-बड़ी कम्पनीज के प्रोडक्ट्स की रहती है और उसे ही social media marketing भी कहते है।
- Email Marketing
बहुत सारी कम्पनीज ऐसी भी रहती है जो की समय-समय पर उनके प्रोडक्ट की जानकारी आप तक email द्वारा पहुँचाती है।
वो कम्पनीज आपके ईमेल को आपसे ही लेती है और जब उनके पास कोई भी नया प्रोडक्ट आता है तो वे आपको ईमेल द्वारा उस प्रोडक्ट की जानकारी देती है।
Email Marketing भी digital marketing का ही एक रूप होता है जिसमे कम्पनीज उनके प्रोडक्ट को आप तक पहुँचाती है वो भी ईमेल के जरिये।
- Affiliate Marketing
आज के समय में हर नई और पुरानी Ecommerce company प्रोडक्ट को बेचने के साथ affiliate program भी चलाती है।
Affiliate Program के जरिये आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाना रहता है और प्रोडक्ट बिकने पर वो कंपनी आपको comission देती है। Affiliate Marketing आज के समय में हर कोई कर रहा है चाहे वो Youtuber हो या Blogger।
- PPC
PPC का फुल फॉर्म Pay Per Click होता है और advertisement click के पैसे देने पड़ते है।
इसमें आपको केवल दूसरी कम्पनीज जैसे की Google Adwords, Bing Ads, Facebook Ads आदि प्लेटफार्म में campaign चलाना रहता है और वो कम्पनीज आपके प्रोडक्ट की advertisement करती है।
जब भी advertisement पर कोई भी क्लिक होता है तो उस क्लिक के आपसे पैसे लिए जाते है।
- Application Marketing
आज के समय में जितनी भी बड़ी-बड़ी कम्पनीज और ब्रांड्स है सभी के playstore पर एप्लीकेशन मौजूद है। क्युकी आज के समय में हर कोई चाहता है की वो घर बैठे shopping कर सके या घर बैठे पढ़ाई भी कर सके।
Application marketing के जरिये कंपनी अपने प्रोडक्ट को आसानी से लोगो के बिच में ला पाती है और एप्लीकेशन मार्केटिंग के जरिये ही कंपनी खुदकी एक पहचान भी बना पाती है।
आज के समय में बहुत सारी कंपनी है जो की एप्लीकेशन मार्केटिंग के जरिये बहुत ज्यादा फेमस हो चुकी है जैसे की BYJU’S, UNACADEMY LEARNER, VEDANTU आदि।
जरूर पढ़िए:- Share Market Kya Hai और Share Market Se Paise Kaise Kamaye
Digital Marketing Syllabus क्या है?
अगर आप भी Digital Marketing सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग के सिलेबस के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी है।
तो चलिए मैं आपको digital marketing का पूरा syllabus बता देता हूँ जिसके जरिये आपको digital marketing सिखने में आसानी रहेगी।
Digital Marketing Course Syllabus in Hindi
Search Engine Optimization (SEO) | Email Marketing | Google Analytics |
A/B Testing | Content Marketing | Google Tag Manager |
Online Marketing Tools | Youtube Marketing | Google Ads |
Website Audit | Affiliate Marketing | Google Search Console |
WordPress Basic Coding Knowledge | Social Media Marketing | Google Adsense |
Digital Marketing में Salary कितनी है?
आज के समय में Digital Marketing का scope बहुत ज्यादा है साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनी आज के समय में digital marketer हायर कर रही है।
अगर आप Digital Marketing का कोर्स करते है तो आपकी बहुत अच्छी जॉब लग सकती है।

Digital Marketing में आपको शुरआती समय में ₹15,000 तक की सैलरी मिल सकती है साथ ही कुछ कंपनी में आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है।
लेकिन जब आपको अच्छा experience हो जायेगा और जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो आपकी सैलरी ₹25,000 – ₹30,000 भी हो जाएगी।
आप चाहे तो digital marketing course कर सकते है क्युकी आने वाले समय में इस चीज को बहुत ज्यादा महत्व मिलने वाला है।
जरूर पढ़ें:- Best 10 Paise Kamane Wala App कौन से है?
FREE में Digital Marketing Course कैसे करें?
अगर आप भी Digital Marketing Free में सीखना चाहते है तो मैं आपको कुछ वेबसाइट बताने वाला हूँ जिसके जरिये आप Free Digital Marketing Course कर सकते है।
मैं आपको बता दूँ की इन वेबसाइट के जरिये आपको Digital Marketing सिखने के बाद Certificate भी मिलेगा जिसके जरिये आप बाद में जॉब भी पा सकते है।
आपको केवल निचे दी गयी वेबसाइट पर जाना है और आज से ही Free Digital Marketing Course शुरू कर देना है।
1. Google Digital Garage
ये वेबसाइट गूगल की है जहा पर गूगल द्वारा आपको डिजिटल मार्केटिंग बिल्कुल फ्री में सिखाया जायेगा।
आपको Google द्वारा 26 modules दिए जायेंगे जिसमे कुछ वीडियोस रहेगी और उन वीडियो के जरिये आपको Digital marketing सिखाया जायेगा।

ये एक Beginner course रहेगा जिसको आप केवल 40 hours में कम्पलीट कर सकते है।
कोर्स कम्पलीट होने के बाद Google द्वारा आपसे 40 question पूछे जायेंगे जो की digital marketing से सम्बंधित रहेंगे और अगर आप उन सवालों का जवाब सही देते है तो आपको Digital Marketing का Certificate भी मिलेगा जो की आपके बहुत काम भी आएगा।
2. FutureLearn
ये भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहा से आप Free Digital Marketing Course कर सकते है।
आपको केवल futurelearn.com की वेबसाइट पर जाना है और Digital Marketing सर्च करना है और Introducton to Digital Marketing पर क्लिक कर देना है।

इस वेबसाइट के जरिये आप 4 weeks में digital marketing course कर सकते है और हर चीज को आपको बहुत बारीकी से समझाया जायेगा।
आपको केवल Join Course For Free पर क्लिक करना है और आपका कोर्स शुरू हो जायेगा।
3. Hubspot Academy
यहाँ से भी आप Free Digital Marketing Course कर सकते है और ये एक ट्रस्टेड वेबसाइट है जो की आपको डिटेल में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बताएगी।
इस वेबसाइट के द्वारा आपको 9 lessons मिलेंगे और 37 videos मिलेगी जिसमे digital marketing के बारे में अच्छे से समझाया गया है।

साथ ही आपको फ्री कोर्स में professional instructor मिलेंगे जिनकी मदद से आप बहुत अच्छे से कोर्स सिख सकेंगे।
मैं आपको बता दूँ की ये एक Certification Course रहेगा जो की आपको बिल्कुल फ्री में बताया जायेगा।
4. Youtube
आज के समय में यूट्यूब पर भी बहुत सारी वीडियो है जो की आपको free में digital marketing course बताती है।
आप चाहे तो Neil Patel, Digital Deepak, और Ankur Agarwal की free digital marketing course की वीडियोस देख सकते है और फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है।
3 thoughts on “Digital Marketing kya hai? और FREE में Digital Marketing Course कैसे करें?”