तो दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है वो भी सिर्फ laptop और mobile पर work करके तो मैं आपको कहना चाहूंगा की आपको Blogging करनी चाहिए।
अब Blogging करने के लिए आपको जानना पड़ेगा की Blogging होता क्या है और आप भी Blogging कैसे कर सकते है।
Content Headings
Blogging क्या है?
मैं आपको बता दूँ की Blogging में आपको text format में content लिखना है और उसी content को आपको आपकी website बनाकर उसपर डालना रहता है।
मैं आपको बता दूँ की अगर आपको किसी भी एक चीज का बहुत ज्यादा knowledge है जैसे की आपको tech की चीजों का बहुत ज्यादा knowledge है तो आपको बिल्कुल एक tech का blog start कर लेना चाहिए।
लेकिन मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की अगर आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए Blog start करोगे तो आपके blog का success होना बहुत मुश्किल है।

अगर आप Blogging की field में आ रहे है तो आपको शुरआत में सिर्फ अच्छे articles लिखने पड़ेंगे जिसकी मदद से आपकी website पर organic traffic बढ़ेगा।
साथ ही मैं आपको बता देता हूँ की Professional Blogging करने के लिए आपको और किन-किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।
1. Select a Best/Reliable Niche
सबसे पहले तो जिन्हे पता नहीं हो की Niche का मतलब क्या होता है तो मैं आपको बता दूँ की Niche मतलब की आपकी website का topic और category।
आपको बता दूँ की बहुत से blogger यही पर गलती करते है क्युकी वे लोग बहुत सी videos को देखते है जिसमे बताया गया रहता है की trending niche को चुनो जिससे आपकी कमाई जल्दी होने लग जाएगी।
लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप हमेशा ऐसी niche को चुनिए जिसपर आप articles को लिख सकते हो मतलब की जिस niche पर आपको interest हो।

मैं आपसे कहना चाहूंगा की हो सके तो हमेशा niche की पहले research करिये और उसके बाद best niche को चुनकर website create कीजिये।
साथ ही हमेशा ध्यान रखिये की आपने जो भी niche पर domain लिया है उस domain में आपकी niche का नाम आना चाहिए।
जैसे की आपने Tech niche चुनी तो आपके domain name में tech आना चाहिए।
2. Select The Best Platform
मैं आपको बता दूँ की अगर आपको Blogging करनी है तो आपको सबसे पहले एक website बनानी पड़ेगी और website बनाने के लिए दो platform बहुत ज्यादा popular है।
उन दो Platform के नाम है WordPress.org और Blogger.com।
अब मैं आपको बता दूँ की इन दो platform में से एक platform तो बिल्कुल free है लेकिन एक platform पर website बनाने के लिए आपको hosting और domain खरीदना पड़ेगा।
मैं आपको बता दूँ की जो blogger.com है वो बिल्कुल free platform है एक वेबसाइट को बनाने के लिए और अगर आपको आपकी website को थोड़ा professional बनाना है तो आपको सिर्फ domain name खरीदना पड़ता है जो की 400-500 रुपए तक का आ जाता है।

साथ ही Blogger.com में आपको hosting फ्री में मिलती है।
लेकिन अगर हम बात करे WordPress.org की तो यहाँ पर website बनाने के लिए आपको hosting और domain name दोनों खरीदना पड़ेगा।
अगर आप hosting और domain name नहीं खरीदोगे तो आप website नहीं बना सकोगे। मैं आपको बता दूँ की बहुत सी hosting company है जैसे की hostinger ये आपको free में hosting के साथ domain name देती है।
मतलब की अगर आप hosting को खरीदते है जो की केवल 4000 thousand की आएगी एक साल के लिए तो उसके साथ आपको domain name फ्री मिलेगा।
अब मर्जी आपकी है की आपको कौनसा platform चुनना है।
3. Select The Best Domain Name
अगर आप चाहते है की आप जो भी website बनाये उस website की future में कुछ अलग ही पहचान हो तो आपको domain name बहुत सोच समझकर खरीदना पड़ेगा।
आपको पहले तो आपकी website की niche की तरफ focus करना है और उसके बाद आपको एक ऐसा domain name चुनना है जो की attractive लगे।

मैं आपको बता दूँ की अगर आप आपकी website को लम्बे समय तक इस्तेमाल करना चाहते है तो domain name research करके ले क्युकी अगर आप गलत domain name ले लेंगे तो फिर आपको बाद में बहुत पछतावा होगा साथ ही उस domain name पर काम करने का आपका mood भी change हो जायेगा।
4. Choose The Best Hosting
जैसा की मैंने आपको बताया की wordpress.org पर website बनाने के लिए आपको hosting की जरुरत पड़ेगी।
साथ ही ज्यादातर लोग उनकी website wordpress.org पर ही बनाते है।
लेकिन मैं आपको बता दूँ की अगर आप आपकी website के लिए hosting खरीदना चाहते है तो आपको cheap hosting और free hostings की तरफ कभी नहीं जाना है क्युकी ये hosting थोड़े से visitors आने पर ही down हो जाती है।

मैं आपको कहना चाहूंगा की अगर hosting पर पैसे invest कर ही रहे है तो एक बार की अच्छी hosting ही लीजिये। हमेशा ऐसी hosting खरीदिये जिसके reviews अच्छे हो।
मैं आपको कहना चाहूंगा की आप Bluehost, Hostinger और Resellerclub से hosting खरीद सकते है।
मैं आपको जो hosting बता रहा हूँ उन hostings को मैंने इस्तेमाल किया है और हमेशा result अच्छा ही मिला है।
5. Install A Best Theme and Plugins
अगर आप wordpress और blogger किसी भी platform पर वर्क कर रहे हो तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की हमेशा website की theme पर भी ध्यान दे।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप आपकी website पर कोई भी local theme को इस्तेमाल करोगे तो आपकी website दिखेगी तो बहुत बढ़िया लेकिन website की loading speed ज्यादा हो जाएगी।
मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की हमेशा आपकी website पर responsive theme को इस्तेमाल करिये साथ ही simple theme को इस्तेमाल करिये।
कभी visitors आपकी website पर आते है और आपने ऐसी theme लगा रखी है जिसमे सब चीज इधर-उधर है तो वो चीज visitor को confuse करेगी और visitor आपकी site छोड़कर निकल जायेगा।

साथ ही उसकी जगह अगर आपने simple theme को यूज करा होगा तो visitor को आपकी website और भी अच्छी लगेगी।
साथ ही मैं आपसे कहना चाहूंगा की premium theme को यूज करना है तो खरीद कर कीजियेगा किसी से भी nulled theme लेके आपकी website पर मत लगाइये नहीं तो virus और malware आने के chances रहते है।
साथ ही मैं आपसे कहना चाहूंगा की अगर आप wordpress पर वर्क कर रहे है तो आपको ज्यादा plugins को install नहीं करना चाहिए क्युकी इससे website की speed पर फरक पड़ा है।
आप केवल कुछ जरुरी plugins को install कर लीजिये उसके बाद post publish करना शुरू कर दीजिये।
ये भी पढ़े:- स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीके
Professional Blog कैसे बनाये?
अगर आपको भी आपकी website और blog को professional बनना है तो आपको एक चीज सीखनी पड़ेगी जिसका नाम SEO (Search Engine Optimization) है।
मैं आपको बता दूँ की ये चीज आपको youtube पर भी मिल जाएगी और अगर आप on-page seo और Off-page seo सिख गए तो आप आसानी से आपकी website को रैंक करा सकोगे।
साथ ही मैं आपसे कहना चाहूंगा की जितना हो सके Quality Content लिखिए जिससे visitor का भी आप पर trust बना रहे।
साथ ही अगर आप professional blogging करना चाहते है तो आपको हर social media platform पर आपके page और groups बनाने पड़ेंगे जिसमे आप लोगो की हेल्प कर सकोगे।

जैसा की मैंने आपको पहले भी कहा की आपको आपकी website के नाम को एक brand name बनाना है। आप चाहे तो आपकी website की नाम से youtube channel भी start कर सकते है जिससे आपको और भी audience मिलेगी।
मैं आपको यही कहना चाहूंगा की जब भी आप blogging करे तो blogging mistakes को ज्यादा से ज्यादा avoid करे जिससे आप जल्दी success हो पाएंगे।
ये भी पढ़िए:- 10 Free Keyword Research Tools For New Bloggers (हिंदी)
Blogging से पैसे कैसे कमाए?
अब आता है सबसे महत्वपूर्ण सवाल जो की हर new blogger के दिमाग में चलता है। अब मैं आपको बता दूँ की जब आपकी website पर ज्यादा visitors आने लग जाये तो आप उसी website से earning करना भी start कर सकते हो।
सबसे पहले तो मैं आपको की आप आपकी website पर Adsense Advertisements लगाकर पैसे कमा सकते है।
मैं आपको यही कहना चाहूंगा की आप भी adsense approval करा के adsense की advertisement आपकी website पर लगा सकते हो और जब कोई भी visitor उस advertisement पर click करेगा तो आपकी कमाई होगी।
साथ ही मैं आपको बता दूँ की आप आपकी website से affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है।

आपको कोई भी e-commerce website के affiliate program को join करना है और उसके बाद किसी भी product की link आपके post में attach कर देना है।
जब कोई भी visitor आपकी website पर आ कर उस product की link को click करके खरीदेगा तो आपको एक affiliate comission मिलेगा।
आप चाहे तो कोई भी affiliate program जैसे की amazon, flipkart और भी बहुत से e-commerce platform को join कर सकते है।
Conclusion
अगर आप भी blogging करना चाहते है और आप भी आपके knowledge को दुसरो के share करना चाहते है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप आज ही website बना लीजिये।
लेकिन मैं आपसे ये भी कहना चाहूंगा की हमेशा public के साथ genuine information को share कीजिये जिससे public आप पर trust कर सके।
साथ ही अगर आप Blogging करके जल्दी पैसा कमाना चाहते तो आपको बहुत ज्यादा hard work करना पड़ेगा साथ ही website के SEO और दूसरी जरुरी चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप भी अगर एक successful blogger बनना चाहते है तो आपको patience और hard work दोनों करना पड़ेगा।
तो चलिए इस post को यही समाप्त करते है अगर आपको post अच्छा लगा हो तो आपके friends के साथ और social media पर share करना न भूले।
🙂 nice
Thank you Brother