नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कुछ नए Youtube Topic Ideas के बारे में जिनपर आपको बिल्कुल वर्क करना चाहिए और आपको लाखों में यूट्यूब व्यूज मिलेंगे।
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में बहुत लोग है जो की गलत टॉपिक पर यूट्यूब चैनल्स बना लेते है और उनका youtube channel grow ही नहीं होता है।
इसलिए आज मैं आपको कुछ यूनिक और अच्छे यूट्यूब टॉपिक आइडियाज बताने वाला हूँ जिसपर अगर आप काम करते है तो आपको बहुत जल्दी रिजल्ट मिलेंगे साथ ही आपका चैनल भी जल्दी ग्रो होगा।
साथ ही बहुत लोग मुझसे ये भी पूछते है की Youtube Se Paise Kaise Kamaye? तो ये सभी टॉपिक उन लोगों के लिए भी रहेंगे जिनपर काम करके वे लोग यूट्यूब से जल्दी पैसे कमा सकते है।
मैं आपको सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और 24+ Best Youtube Topic Ideas के बारे में जान लीजिये। तो चलिए आपको बताते है की –
Content Headings
- 1 24+ यूट्यूब टॉपिक आइडियाज नए यूटूबर के लिए
- 1.1 1. Cryptocurrency
- 1.2 2. Biography
- 1.3 3. Online Earning
- 1.4 4. Education
- 1.5 5. Vlogging
- 1.6 6. Home Workout
- 1.7 7. Fitness Tips and Diet
- 1.8 8. Product Reviews
- 1.9 9. Movie and Web Series Reviews
- 1.10 10. Business Ideas and Startup
- 1.11 11. Video Editing
- 1.12 12. Daily Trending News
- 1.13 13. Digital Marketing
- 1.14 14. Photo Editing
- 1.15 15. Top 10 and Facts
- 1.16 16. Competitive Exam Preparation
- 1.17 17. Government Scheme
- 1.18 18. Motivation
- 1.19 19. Gaming
- 1.20 20. Beauty Tips
- 1.21 21. Stock Market and Trading
- 1.22 22. Cooking
- 1.23 23. Comedy Videos
- 1.24 24. Upcoming Movies and Web series
- 1.25 25. Product Comparison
- 2 Final Words on Best Youtube Topic Ideas For New YouTubers
24+ यूट्यूब टॉपिक आइडियाज नए यूटूबर के लिए
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में यूट्यूब पर एक दिन में लाखों चैनल्स बन रहे है और यूट्यूब पर कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे unique youtube topic ideas लेके आया हूँ जिनपर आपको जरूर वर्क करना चाहिए क्युकी इन टॉपिक में अभी भी कम्पटीशन बहुत कम है।
मैं आपको जो भी youtube topic ideas बताऊंगा उन पर आज के समय में zero competition है लेकिन high search volume है।
तो चलिए आपको एक-एक करके सब टॉपिक बताता हूँ –
1. Cryptocurrency
जैसा की आपको भी पता होगा की आज के समय में Cryptocurrency का चलन कितना ज्यादा हो गया है। लोग रोजाना यूट्यूब पर इसी टॉपिक से सम्बंधित चीजों को सर्च भी करते रहते है।
अगर आप इस टॉपिक से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल बनाते है और उस पर लोगों को cryptocurrency से सम्बंधित जानकारी देते है तो आपका चैनल कुछ महीनो में ग्रो हो सकता है साथ ही आपकी हर वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज भी आ सकते है।

मैं आपको बता दूँ की आज के समय में भी इस youtube topic पर ज्यादा कम्पटीशन नहीं है और आप इस टॉपिक पर काम कर सकते है।
ये पढ़िए:- (10 तरीके) Youtube Video पर लाखों में व्यूज कैसे बढ़ाये
2. Biography
अब मैं आपको बता दूँ की आज के समय में अगर कोई भी celebrity, actress, या कोई पर्सन फेमस होता है तो लोग उनकी बायोग्राफी सर्च करते है।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप biography टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाते है और Trending Person की Biography वीडियो अपलोड करते है तो आपकी वीडियोस वायरल होना स्टार्ट हो जाती है और इस topic पर व्यूज भी मिलियंस में आते है।

मैं आपको बता दूँ की biography topic एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है और इस टॉपिक पर सर्च तो बहुत है लेकिन कम्पटीशन बहुत कम है।
3. Online Earning
मैं आपको बता दूँ की ये एक ऐसा टॉपिक है जिसपर टिप्स और ट्रिक्स कभी ख़तम नहीं हो सकते है।
आज के समय में रोजाना पैसे कमाने के नए तरीके आते रहते है और आपको उन्ही तरीको को लोगों को बताना है। इस टॉपिक पर आज के समय में थोड़े से यूट्यूब चैनल है लेकिन वे लोग केवल कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट ही बताते है।

लेकिन आपको Online Earning Topic पर यूट्यूब चैनल बनाना है और आपको पैसे कमाने के ओरिजिनल तरीके बताना है साथ ही आप चाहे तो पार्ट-टाइम जॉब भी बता सकते है।
मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक से सम्बंधित यूट्यूब पर करोड़ो सर्च होते है और इस टॉपिक पर कम्पटीशन भी कम ही है।
4. Education
मैं आपको बता दूँ की यूट्यूब पर स्टडी को लेकर बहुत ज्यादा सर्च होते है और अगर आप Education Topic पर वर्क करते है तो आपकी वीडियो लाइन से वायरल हो सकती है।
आपको केवल Education Topic पर यूट्यूब चैनल बनाना है और उस चैनल पर छोटे बच्चो के बुक सलूशन, निबंध, पत्र, एग्जाम के टॉपिक, आदि चीजों से सम्बंधित वीडियो बनाकर अपलोड करना है।

मैं आपको बता दूँ की जबसे ऑनलाइन क्लासेज आयी है तब से इन चीजों के बारे में यूट्यूब पर बहुत ज्यादा सर्च होता है और इस टॉपिक पर कम्पटीशन अभी भी बहुत कम है।
5. Vlogging
आज के समय में बहुत लोग vlogging topic पर वर्क कर रहे है और ज्यादातर लोगों की वीडियो भी वायरल हो जाती है।
मैं आपको बता दूँ की आपको भी Vlogging से सम्बंधित एक चैनल बनाना है और उस चैनल पर आपको आपकी डेली लाइफ की वीडियो शूट करके अपलोड करनी है।

India में Vlogging Videos को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इन वीडियोस पर आज के समय पर मिलियन में व्यूज है। अगर आप चाहे तो Vlogging Topic पर चैनल बना सकते है क्युकी इसमें अभी भी कम्पटीशन थोड़ा लो है।
जरूर पढ़िए:- 1000 Youtube Subscribers Badhane Ka Naya Tarika
6. Home Workout
आज के समय में बहुत लोग है जो की घर से ही वर्कआउट करना पसंद करते है लेकिन उनको अच्छे से गाइड करने वाला कोई नहीं होता है।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप Home Workout Topic पर यूट्यूब चैनल बनाते है तो आप वीडियो के जरिये लोगों को घर से वर्कआउट करना सीखा सकते है साथ ही आप चाहे तो लोगों को yoga करना भी बता सकते है।

इस टॉपिक पर आज के समय में सर्च तो बहुत है लेकिन कम्पटीशन बहुत कम है आप चाहे तो इस टॉपिक पर काम कर सकते है।
7. Fitness Tips and Diet
आज के समय में हर कोई अपनी हेल्थ की परवाह करता है साथ ही सभी लोग फिट रहना भी पसंद करते है। अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और लोगों को फिट रहने की टिप्स दे सकते है।

साथ ही अगर आप चाहे तो लोगों को आपकी डाइट प्लान भी बता सकते है जिसकी वजह से उनका वजन भी जल्दी कम हो सके।
मैं आपको बता दूँ की अभी भी इस यूट्यूब टॉपिक पर कम्पटीशन बहुत लो है और आप चाहे तो इस टॉपिक पर वर्क कर सकते है।
8. Product Reviews
अभी के समय में अगर कोई भी कुछ भी खरीदता है तो खरीदने से पहले हर व्यक्ति उस प्रोडक्ट का रिव्यु जरूर देखता है।
अगर आप चाहे तो product review से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और उस चैनल पर हर नई प्रोडक्ट जो आपने खरीदी हो उसका रिव्यु कर सकते है।

मैं आपको बता दूँ की प्रोडक्ट रिव्यु को लेकर यूट्यूब पर लाखों सर्च होते है लेकिन इस टॉपिक पर कम्पटीशन आज भी बहुत लो है।
9. Movie and Web Series Reviews
आज के समय में मूवी और वेब सीरीज भी देखने से पहले लोग उस मूवी के बारे में यूट्यूब पर सर्च करते है और मूवी का रिव्यु देखते है।
आपको केवल एक नया यूट्यूब चैनल बनाना है जो की इस टॉपिक पर हो और उसके बाद आपको latest movies और webseries के बारे में बताते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करना है।

मैं आपको बता दूँ की movies review की वीडियो पर व्यूज भी बहुत ज्यादा आते है साथ ही इस टॉपिक पर कम्पटीशन कम होने की वजह से चैनल भी जल्दी ग्रो होता है।
10. Business Ideas and Startup
आज के समय में बहुत सारे लोग है जो की business start करना चाहते है और इसके लिए वे यूट्यूब पर business ideas सर्च करते है। अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है साथ ही उस चैनल पर नए-नए business ideas बता सकते है।
साथ ही आप चाहे तो ये भी बता सकते है की कौनसा बिज़नेस कितने में स्टार्ट होगा और कब कौनसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए।

मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक पर यूट्यूब में बहुत ज्यादा सर्च होते है साथ ही अभी भी इस टॉपिक पर कम कम्पटीशन है।
ये भी पढ़िए:- Youtube Video Kaise Viral Hoti Hai? (पूरी जानकारी)
11. Video Editing
बहुत सारे लोग है जो की आज के समय में यूट्यूब वीडियोस, टिकटोक वीडियोस, और दूसरी बहुत सारी वीडियोस बनाते है लेकिन उन्हें वीडियो एडिटिंग नहीं आती है।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और लोगों को वीडियो के जरिये video editing करना सीखा सकते है।

मैं आपको बता दूँ की वीडियो एडिटिंग के बारे में भी यूट्यूब पर बहुत ज्यादा सर्च होता है और अगर आप इस टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो आपकी वीडियो पर मिलियंस में व्यूज आएंगे क्युकी इस टॉपिक पर कम्पटीशन लो है।
12. Daily Trending News
ये एक ऐसा टॉपिक है जिसको हर कोई पसंद करता है और आपका चैनल इस टॉपिक के जरिये जल्दी ग्रो भी हो जायेगा।
अगर आप Daily Trending News Topic पर एक यूट्यूब चैनल बनाते है तो आप उस चैनल पर trending news की वीडियोस अपलोड कर सकते है।

मैं आपको बता दूँ की यूट्यूब पर ऐसी वीडियो वायरल भी हो जाती है और करोड़ो में व्यूज भी आते है। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की आप केवल thumbnail को सुन्दर तरीके से बनाइये और आपकी वीडियो पर व्यूज आने लग जायेंगे।
इस यूट्यूब टॉपिक पर अभी तो कम्पटीशन बहुत लो है और सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा है।
13. Digital Marketing
आज के समय में ज्यादातर लोग डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जा रहे है और डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में ट्रेंडिंग पर भी चल रहा है।
अगर आप चाहे तो digital marketing topic पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और लोगों को वीडियो के जरिये बता सकते है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, सोशल मीडिया पर डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे, या डिजिटल मार्केटिंग की अन्य चीजे।

मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक पर भी यूट्यूब में बहुत ज्यादा सर्च होते है और इसमें कम्पटीशन भी बहुत लो है।
14. Photo Editing
आज के समय हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है और लोग सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट करते रहते है लेकिन बहुत लोग ऐसे है जिन्हे फोटो एडिट करना नहीं आता।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और उस चैनल में वीडियो बनाकर लोगों को बता सकते है की फोटो एडिट कैसे कर सकते है या फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन से है।

मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक को भी यूट्यूब पर बहुत सर्च किया जाता है और इस टॉपिक में कम्पटीशन बहुत कम है।
15. Top 10 and Facts
मैं आपको बता दूँ की इंडिया में ऐसी वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है जिसमे top 10 चीजे बताई हो या कोई amazing facts बताये गए हो।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर भी एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और उस चैनल में top 10 चीजे या facts video अपलोड कर सकते है।

लेकिन मैं आपको बता दूँ की आपको सभी जानकारी interesting और genuine देनी पड़ेगी तभी आपकी वीडियो को पसंद किया जायेगा।
आपके चैनल को इस टॉपिक पर बहुत ज्यादा ग्रोथ मिल सकती है क्युकी इसका सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा है और कम्पटीशन बिल्कुल लो है।
16. Competitive Exam Preparation
आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट है जो की NEET, JEE, और UPSC जैसे हाई कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है और यही स्टूडेंट यूट्यूब पर competitive exams की preparation के लिए वीडियोस भी देखते है।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमे आप वीडियो अपलोड करके स्टूडेंट को exams के नोट के बारे में बता सकते है या एग्जाम की डेट शेयर कर सकते है।

इस टॉपिक पर भी यूट्यूब में सर्च वॉल्यूम बहुत है साथ ही इस टॉपिक में कम्पटीशन बहुत ही कम है।
17. Government Scheme
इंडिया में रोजाना नई स्कीम आती रहती है जिसको इंडियन गवर्नमेंट द्वारा बताया जाता है। साथ ही मैं आपको बता दूँ की हर नई स्कीम के बारे में यूट्यूब पर सर्च भी होता रहता है।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमे आपको वीडियो के द्वारा गवर्नमेंट की नयी स्कीम बताना रहेगा और उस स्कीम के फायदे और नुक्सान बताने रहेंगे।

इस टॉपिक में सर्च वॉल्यूम बहुत अच्छा रहता है और अगर आप हर स्कीम पर सबसे पहले वीडियो बनाते है तो आपके लिए कम्पटीशन भी बिल्कुल जीरो रहेगा।
18. Motivation
आज के समय में हर कोई मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद करता है क्युकी आज के समय में हर कोई परेशान रहता है।
अगर आप Motivation Topic पर एक यूट्यूब चैनल बनाते है और आपकी ऑडियंस को मोटीवेट करते है तो आपकी वीडियो लोगों द्वारा बहुत पसंद की जाएगी।

आप चाहे तो किसी एक्टर, एक्ट्रेस, या बिजनेसमैन की मोटिवेशनल स्टोरी भी सुना सकते है और अच्छी सी वीडियो बना सकते है। इस टॉपिक में भी सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा है और थोड़ा कम्पटीशन भी है।
19. Gaming
आज के समय में रोजाना नए-नए गेम आ रहे है और आज की जनरेशन गेम की वीडियो देखना और गेम खेलना दोनों बहुत पसंद करती है।
Gaming एक बहुत बड़ा टॉपिक है और आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक चैनल भी बना सकते है जिसमे आपको केवल गेम खेलते हुए वीडियो बनानी है और बाद में यूट्यूब पर अपलोड कर देना है।

Gaming channel में आपको कुछ यूनिक करना है जिससे आपकी वीडियो लोग देखे और आपकी गेमिंग स्किल भी थोड़ी अच्छी होनी चाहिए।
आप चाहे तो इस टॉपिक पर बिल्कुल वर्क कर सकते है क्युकी यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो के सर्च वॉल्यूम सबसे ज्यादा है और इस टॉपिक में कम्पटीशन भी मीडियम है।
ये जरूर पढ़े:- Top 7 Best Ways To Make 1000$ From Youtube in Hindi
20. Beauty Tips
अगर आप एक महिला है या एक ब्यूटिशियन है तो आपको पता ही होगा की यूट्यूब पर ब्यूटी और मेकअप की वीडियो कितनी ज्यादा सर्च की जाती है।

मैं आपको बता दूँ की अगर आप Beauty topic पर एक यूट्यूब चैनल बनाते है जिसमे आप वीडियो बनाके ऑडियंस को beauty tips और beauty hacks बताते है तो आपकी वीडियो को लोग बहुत ज्यादा देखते है।
इस टॉपिक में भी सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा हाई है और कम्पटीशन मीडियम है।
21. Stock Market and Trading
आज के समय में स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चूका है और बहुत सारे लोग stock market से शेयर खरीद रहे और बेच रहे है। बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको स्टॉक मार्किट में जाना तो है लेकिन उनको पता नहीं की प्रोसेस क्या होती है।

तो अगर आप चाहे तो Stock Market से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल भी खोल सकते है जिसमे आप आपकी ऑडियंस को स्टॉक मार्किट की प्रोसेस सीखा सकते है, न्यू शेयर की जानकारी दे सकते है, साथ ही ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में भी बता सकते है।
मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक में अर्निंग बहुत है साथ ही सर्च वॉल्यूम भी बहुत हाई है और कम्पटीशन भी मीडियम है।
22. Cooking
मैं आपको बता दूँ की इंडिया में लोगों को नई रेसिपी बनाकर खाना बहुत पसंद है साथ ही खिलाना भी बहुत पसंद है।
अगर आप भी एक इंडियन है तो मैं आपको बता दूँ की आपको इस टॉपिक से सम्बंधित एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए जिसमे आप वीडियो अपलोड करके आपकी ऑडियंस को नई रेसिपी बता सकते है और साथ ही आपकी ऑडियंस भी आपसे नई चीजे सिख सकती है।

मैं आपको बता दूँ की इस टॉपिक में बहुत ज्यादा स्कोप है साथ ही सर्च वॉल्यूम भी बहुत ज्यादा हाई है और कम्पटीशन भी ज्यादा नहीं है।
23. Comedy Videos
अभी के समय में इंडिया में कॉमेडी और फनी वीडियो बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। जैसा की आपने देखा ही होगा की यूट्यूब पर भी फनी वीडियोस और कॉमेडी वीडियोस बहुत जल्दी वायरल हो जाती है।
अगर आपमें भी फनी या कॉमेडी कोई चीज क्रिएट करने की स्किल्स है तो आप इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमे आपको आपकी ऑडियंस के लिए फनी या कॉमेडी वीडियो बनानी है और अपलोड करनी है।

मैं आपको कहना चाहूंगा की हमेशा आपकी वीडियो का कंटेंट अच्छा और यूनिक रखिये जिससे सब आपकी वीडियो को पसंद भी करेंगे।
इस टॉपिक में अभी भी बहुत कम कम्पटीशन है और सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा हाई है साथ ही ऐसी वीडियो में स्पॉन्सरशिप भी बहुत तगड़ी मिलती है।
जरूर पढ़ें:- इंडिया के टॉप 15 यूटूबेर जो कमाते है लाखों में
24. Upcoming Movies and Web series
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में सभी लोग मूवी और वेब सीरीज के दीवाने हो चुके है। साथ ही बहुत लोग यूट्यूब पर आने वाली मूवी के बारे में सर्च भी करते रहते है।

तो अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमे आपको upcoming movies और web series के बारे में बताना रहेगा।
इस टॉपिक पर अभी भी सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा है साथ ही कम्पटीशन भी बिल्कुल जीरो है तो अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर वर्क कर सकते है।
25. Product Comparison
आज के समय में product comparison भी यूट्यूब पर राज कर रहा है। बहुत यूट्यूब चैनल है जो की mobile comparison, vehicle comparison, और gadgets comparison करते है और उनके सभी वीडियो पर व्यूज भी आते है और सब्सक्राइबर भी मिलियंस में है।
अगर आप चाहे तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है जिसमे आप वीडियो के जरिये कुछ यूनिक चीजों को compare करके आपकी ऑडियंस को बता सकते है।

मैं आपको बता दूँ की ऐसे चैनल की ग्रोथ भी बहुत जल्दी होती है साथ ही लोग ऐसी वीडियोस को पसंद भी करते है। इस टॉपिक पर आज के समय में कम्पटीशन मीडियम है और यूट्यूब पर सर्च बहुत हाई है।
Final Words on Best Youtube Topic Ideas For New YouTubers
दोस्तों आज हमने 24+ Best Youtube Topic Ideas के बारे में बात की जिसपर अगर आप काम करते है तो आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो हो सकता है।
अगर आप एक नए यूटूबर है तो आपको केवल इनमे से कोई भी एक टॉपिक चुनना है और उसपर यूट्यूब चैनल बनाकर रेगुलर वीडियो अपलोड करनी है आपका चैनल ग्रो हो ही जायेगा।
आपको केवल सच्ची लगन और पूरी मेहनत से काम करना है।
तो चलिए दोस्तों आज का आर्टिकल यही समाप्त करते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करे।
Youtube Trending Topic Ideas कैसे खोजें?
Youtube Trending Topic Ideas खोजने के लिए आप Google Trends, Keywordtool.io, KeywordTool Dominator, आदि कीवर्ड रिसर्च टूल को इस्तेमाल कर सकते है।
Youtube Short Video के लिए बेस्ट टॉपिक कौन से है?
Youtube Short Video के लिए मैं आपको 5 बेस्ट टॉपिक बता देता हूँ जिसपर आप काम कर सकते है –
– Funny and Comedy Videos
– Fact Videos
– Motivation Videos
– Gaming Videos
– Prank Videos
ज्यादा पैसे कमाने के लिए Best Youtube Topic Ideas कौन से है?
ज्यादा पैसे कमाने के लिए 5+ Best Youtube Topic Ideas है जिन पर आप वर्क कर सकते है –
– Finance
– Stock Market
– Entertainment
– Product Review
– Education
– Health and Fitness
– Gaming
Bhai Aap Ne Bahut hi Ache Tarike Se Samjaya Hai, YouTube Channel Ke Topics Ke Bare Me, Thanks.