नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की आप गांव में कम पूंजी लगाकर बिज़नेस स्टार्ट कैसे कर सकते है और कौनसे बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
जैसे की आज के समय में शहर के साथ में गांव की भी आबादी बढ़ती जा रही है और गांव में भी अच्छी-खासी दुकाने खुल रही है।
साथ ही गांव में बहुत लोग ये भी सोचते है की हम ऐसा कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करे जिसमे पूंजी (capital) तो कम लगे लेकिन बिज़नेस में तरक्की बहुत हो।
तो दोस्तों आज मैं आपको सभी चीजों के बारे में बताऊंगा की आपको गांव में कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए, गांव में बिज़नेस स्टार्ट करने में प्रॉफिट कितना है और गांव में कम पैसो में बिज़नेस स्टार्ट कैसे कर सकते है।
अगर आप भी गांव में बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और सभी चीजों के बारे में जान लीजिये।
तो चलिए सबसे पहले बात करते है की-
Content Headings
- 1 क्या गांव में छोटा बिजनेस शुरू करना आसान है?
- 2 गांव में बिजनेस करने के फायदे क्या है?
- 3 गांव में कम पूंजी से शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस आइडियाज
- 3.1 1. Fertilizer and Seed Business
- 3.2 2. Readymade Cloth Business
- 3.3 3. Salon Business
- 3.4 4. Catering Business
- 3.5 5. Sound System Business
- 3.6 6. Tent House Business
- 3.7 7. Vegetable Business
- 3.8 8. T-Shirt Printing Business
- 3.9 9. Tea Shop
- 3.10 10. Snacks Corner
- 3.11 11. Soda Shop
- 3.12 12. Stationery Shop
- 3.13 13. Saree Business
- 3.14 14. MP Online Business
- 3.15 15. Welding Shop
- 3.16 16. Grocery Store
- 3.17 17. Automobile Servicing Business
- 3.18 18. Toast Bakery
- 3.19 19. Namkeen Shop
- 3.20 20. Mobile Repairing Business
- 4 गांव में 10 हजार में कौन से बिजनेस शुरू कर सकते है?
- 5 Final Word
क्या गांव में छोटा बिजनेस शुरू करना आसान है?
अगर हम बात करे की गांव में बिजनेस करना शहर के मुकाबले आसान है या नहीं? तो मेरे हिसाब से गांव में बिज़नेस करना थोड़ा आसान है।
मैं आपको बता दूँ की आज के समय में भी गांव में कोई भी बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है क्युकी गांव में कम्पटीशन कम है साथ ही गांव में मेहनत के पैसे सही से मिलते है।
बहुत लोग है जिन्होंने गांव में हजारो से बिज़नेस को स्टार्ट किया था लेकिन आज के समय में उनका बिज़नेस लाखो में चल रहा है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/kya-village-mein-business-karna-easy-hai.png?resize=375%2C210&ssl=1)
वैसे एक बात ये भी है की गांव में बिज़नेस करने के लिए आपको कोई भी अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती है आपको केवल पूंजी लगाना रहता है और आपका business start हो जायेगा।
साथ ही एक और चीज है की गांव में business grow होने में समय नहीं लगता है लेकिन अगर आप शहर में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको शुरआती समय में कुछ कठिनाइयाँ जरूर आएगी।
मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप आपके हिसाब से सोच सकते है की आपको गांव में बिज़नेस शुरू करना है या शहर में।
क्या आप जानते हैं को आप ऑनलाइन लूडो खेल का आनंद लेकर भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं? यदि आप जानना चाहते हैं तो जानिए लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए बिना पैसा लगाए बिलकुल आसानी से।
ये पढ़िए:- मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये?
गांव में बिजनेस करने के फायदे क्या है?
अगर आप भी गांव में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मैं आपको बताने वाला हूँ की गांव में बिज़नेस शुरू करने के बेनिफिट क्या है।
और अगर आप भी इन बेनिफिट्स के बारे में जान गए तो आपको भी बिज़नेस शुरू करने में आसानी रहेगी साथ ही आपका बिज़नेस अच्छे से चलेगा भी।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/gaon-mein-business-karne-ke-benefits-kya-hai.png?resize=379%2C212&ssl=1)
1. More Profit
अगर एक बिजनेसमैन बिज़नेस को शुरू करता है तो उसका सबसे बड़ा मकसद ज्यादा प्रॉफिट कमाना ही रहता है और गांव में अगर आप बिज़नेस शुरू करोगे तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा।
मैं आपको बता दूँ की शहरों में सभी चीजों के रेट गिर जाते है क्युकी शहरों में कम्पटीशन बहुत है जिसकी वजह से प्रॉफिट भी कम होता है लेकिन गांव में बिल्कुल इससे उल्टा है।
2. Low Competition
जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया की शहर में competition बहुत ही ज्यादा है जिसकी वजह से आपका बिज़नेस डूब भी सकता है लेकिन गांव में आज भी बहुत कम कम्पटीशन है जिसकी वजह से आपको जल्दी तरक्की मिल सकती है।
3. Low Rent
अगर आप बिज़नेस करने के लिए कोई भी दूकान को किराए पर लेते है तो शहर में आपको दूकान का रेंट ज्यादा भरना पड़ता है लेकिन गांव में आज भी दुकानों के रेंट बहुत ही कम है जिसकी वजह से आपको ज्यादा प्रॉब्लम भी नहीं आएगी।
4. Supportive Community
अगर आप गांव में बिज़नेस करते है तो आपको गांव के लोग सपोर्ट करते है साथ ही आपको बिज़नेस करने में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होने देते है। मैं आपको बता दूँ की गांव के लोग सच्चे भी बहुत होते है।
5. Less Capital
गांव में बहुत बिज़नेस तो ऐसे है जिनको शुरू करने में शहर के मुकाबले आपकी बहुत ही कम पूंजी लगती है और मुनाफा डबल रहता है।
6. Less Expenses
अगर आप गांव में बिजनेस को शुरू करते है तो आपको बहुत ही कम खर्चे देखने को मिलेंगे क्युकी गांव में ज्यादातर चीजे पास में ही रहती है। साथ ही आपको मटेरियल मंगवाने में गाडी का भाड़ा भी कम देना पड़ता है।
जरूर पढ़ें:- मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?
गांव में कम पूंजी से शुरू होने वाले 20+ बिज़नेस आइडियाज
जब भी कोई नया व्यक्ति business start करने के बारे में सोचता है तो वो सबसे पहले यही सोचता है की कौन सा बिज़नेस शुरू करू जिसमे प्रॉफिट जल्दी दिखाई दे।
इसलिए मैं आपके लिए 20+ Unique Business Ideas in Hindi लेके आया हूँ जिनको आप आसानी कम पूंजी में शुरू कर सकते है और सभी में बहुत ज्यादा प्रॉफिट है।
तो चलिए आपको सभी आइडियाज के बारे में एक-एक करके बताता हूँ –
1. Fertilizer and Seed Business
अगर आप गांव में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मैं आपको कहना चाहूंगा की आप खाद और बीज की दूकान भी खोल सकते है।
गांव में सभी किसानो को इस चीज की आवश्यकता पड़ती है और अगर आप इस चीज का बिज़नेस करते है तो आपका बिज़नेस जल्दी चलने लगेगा।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Fertilizer-and-Seed-Business-for-village-business-in-hindi.png?resize=375%2C210&ssl=1)
आप इस बिज़नेस को 50 हजार की पूंजी से शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस में आपका मुनाफा भी ज्यादा रहेगा।
आपको केवल आपके गांव में अच्छी जगह ढूंढनी है और बिज़नेस को शुरू कर देना है।
2. Readymade Cloth Business
दोस्तों अगर आप गांव में कम पूंजी लगाकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।
इस तरह का बिज़नेस गांव में बहुत कम किया जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों को शहर में आकर कपड़े की खरीदी करनी पड़ती है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Readymade-Cloth-Business-for-village-business-in-hindi.png?resize=430%2C241&ssl=1)
अगर आप रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस करते तो आपको बहुत कम पूंजी लगानी पड़ती है और साथ ही मुनाफा बहुत ज्यादा होता है।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको केवल थोड़ा अनुभव होना जरुरी है।
ये भी पढ़िए:- इंडिया की बेस्ट 10 गवर्नमेंट जॉब कौन सी है?
3. Salon Business
वैसे तो आजकल गांव में भी सैलून ज्यादा है लेकिन बहुत कम सैलून ऐसे है जो की प्रोफेशनल तरीके से बाल काटते है।
अगर आप ऐसे सैलून खोलते है जिसमे प्रोफेशनल तरीके से कटिंग होती है तो लोग आपके सैलून में आना पसंद करेंगे।
आज के समय में ज्यादातर लोग बड़े-बड़े सैलून में जाना पसंद करते है और ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल बनवाते है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Salon-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=384%2C215&ssl=1)
आपको केवल एक अच्छी जगह पर सैलून खोलना है और कुछ प्रोफेशनल बन्दों को कटिंग करने के लिए रखना है जिसकी वजह से आपका सैलून अच्छे से चलेगा।
इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको 50 हजार से 1 लाख तक का खर्चा आएगा और इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलता है।
4. Catering Business
गांव में रोजाना शादियां होती रहती है और ज्यादातर शादियों में कैटरिंग द्वारा खाना बनवाया जाता है।
तो अगर आप एक Catering Business स्टार्ट करते और शादियों का ऑर्डर लेते है तो आप अच्छा-खासा बिज़नेस कर सकते है।
इस बिज़नेस में आपको केवल खाना बनाने वालो को ढूँढना रहता है और आपको केवल ऑर्डर्स लेना रहता है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Catering-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=427%2C240&ssl=1)
मैं आपको बता दूँ की Catering के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 40 से 50 हजार तक की पूंजी लगानी पड़ती है और जब आपका बिज़नेस ग्रो हो जाता है तो आपको दुगना प्रॉफिट देखने को मिलता है।
अगर आप इस बिज़नेस को करते है तो पहले दिन से ही आपकी कमाई होना शुरू हो सकती है।
5. Sound System Business
गांव में जब शादियां होती है तो ज्यादातर लोग Sound System Services वालो से साउंड सिस्टम किराए पर लेते है और प्रोग्राम करते है।
अगर आप भी कम पूंजी में अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप Sound System Services का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
आपको केवल पूंजी लगाकर साउंड सिस्टम खरीदना रहेगा और जब भी गांव में किसी के यहाँ शादी या पार्टी रहेगी तो वो आपसे साउंड सिस्टम किराए पर ले लेगा।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Sound-System-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=404%2C227&ssl=1)
Sound System Services का बिज़नेस आप केवल 30 हजार से 50 हजार की पूंजी में शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस में भी प्रॉफिट बहुत ज्यादा है।
आपको केवल एक दूकान लेनी रहती है और एक Sound System Set खरीदना रहता है और आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा।
6. Tent House Business
जब भी गांव में पूजा होती है या किसी के यहाँ कोई प्रोग्राम होता है तो लोग चटाई और परदे टेंट हाउस से किराए पर मंगवाते है।
साथ ही टेंट हाउस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो की 12 महीने अच्छे से चलता है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Tent-House-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=392%2C220&ssl=1)
अगर आप भी कम पूंजी में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू कर सकते है और लोगों को किराए पर मटेरियल दे सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 50 हजार की पूंजी लगती है और इस बिज़नेस में आपको प्रॉफिट ज्यादा मिलता है।
ये पढ़िए:- आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
7. Vegetable Business
दोस्तों सब्जी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो की हर गांव में चलता है और इसमें कभी भी कम्पटीशन नहीं हो सकता है।
आप भी चाहे तो सब्जी का बिज़नेस आसानी से कर सकते है और इसके लिए आप आपके हिसाब से पूंजी लगाकर सब्जी खरीद सकते है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Vegetable-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=388%2C218&ssl=1)
इस बिज़नेस में आपको केवल एक दूकान की जरुरत पड़ती है या आप चाहे तो ठेले गाड़ी के जरिये भी इस बिज़नेस को कर सकते है।
इस बिज़नेस में आपको 80% तक प्रॉफिट मिल सकता है और सब्जी के बिज़नेस में आप साल के लाखों रुपए तक कमा सकते है।
8. T-Shirt Printing Business
अब मैं आपको बता दूँ की ये बिज़नेस केवल शहरों में फैला हुआ है लेकिन इस बिज़नेस को अगर आप गांव में भी ओपन करते है तो आसानी से चलेगा।
इस बिज़नेस में आपको टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन खरीदनी रहती है जो की लगभग 40 हजार रुपए तक की आती है और टी-शर्ट का कपड़ा आपको होलसेल में खरीद लेना है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/T-Shirt-Printing-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=367%2C206&ssl=1)
आप चाहे तो इस बिज़नेस को करने के लिए दूकान ले सकते है या घर से भी इस बिज़नेस को कर सकते है।
इस बिज़नेस में आपको कम पूंजी लगाना रहेगा और प्रॉफिट आपको बहुत ज्यादा मिलेगा। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की ये एक ट्रेंडिंग बिज़नेस है जो की आराम से चल सकता है।
9. Tea Shop
आज के समय में चाय के तो सभी दीवाने है और ज्यादातर लोग चाय की टपरी और दूकान पर चाय पीना पसंद करते है।
अगर आप गांव में चाय की दूकान खोलते है और आपकी चाय लोगों को पसंद आती है तो आपका बिज़नेस रोकेट की स्पीड से बढ़ सकता है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Tea-Shop-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=356%2C199&ssl=1)
चाय का बिज़नेस करने के लिए आपको केवल एक दूकान की जरुरत पड़ेगी और इसमें लगभग 20-25 हजार तक की पूंजी लगती है।
चाय की दूकान में कम्पटीशन भले ही ज्यादा हो लेकिन ये चीज लोगों की पसंद से चलती है। मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप इस बिज़नेस को करिये इसमें बहुत अच्छा प्रॉफिट है।
10. Snacks Corner
अब मैं आपको बता दूँ की आज के समय में सभी लोग स्ट्रीट फ़ूड खाना पसंद करते है और अब ये चीज गांव में भी पॉपुलर हो गयी है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Snacks-Corner-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=447%2C251&ssl=1)
अगर आप गांव में snacks की दुकान खोल देते है तो आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलेगी। आप चाहे तो समोसे-कचोरी, पानीपुरी, मोमोस, आदि चीजों में से कोई भी चीज की दूकान खोल सकते है।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत ही कम पूंजी की जरुरत पड़ेगी और ये बिज़नेस पहले दिन से ही चलना शुरू हो जाती है।
11. Soda Shop
आजकल आपने देखा ही होगा की लोग सोडा पीना बहुत ज्यादा पसंद करते है और खाना खाने के बाद सोडा पीने की लोगों को एक आदत सी बन चुकी है।
अगर आप आपके गांव में सोडा शॉप ओपन कर लेते है तो आपकी शॉप पहले दिन से ही चलने लग जाएगी।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Soda-Shop-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=388%2C218&ssl=1)
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सोडा की मशीन खरीदनी पड़ेगी जो की 30-40 हजार के आस-पास आ जाती है और एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी।
इस बिज़नेस में आपको ‘वन टाइम इन्वेस्टमेंट’ करना रहता है और उसके बाद आपको लमसम प्रॉफिट होता रहता है।
12. Stationery Shop
दोस्तों आज के समय में स्टेशनरी का बिज़नेस भी बहुत अच्छा है और गांव में इस बिज़नेस को बहुत कम लोग करते है।
मैं आपको कहना चाहूंगा की सभी जगह बच्चे स्कूल पढ़ने जाते है और उन्हें कॉपी-बुक सभी की आवश्यकता पड़ती है तो अगर आप चाहे तो ये बिज़नेस कर सकते है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Stationery-Shop-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=345%2C193&ssl=1)
इस बिज़नेस में आपको ज्यादा पूंजी भी नहीं लगाना रहता है साथ ही आपको केवल दुकान की आवश्यकता रहती है।
अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलना चाहते है तो मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप कोई भी विद्यालय या कॉलेज के सामने ही दुकान खोलिये जिससे आपकी दुकान ज्यादा चलेगी।
13. Saree Business
आज के समय में महिलाओं के लिए साड़ी का क्रेज बढ़ता जा रहा है और महिलायें नई-नई साड़ियां खरीदती रहती है।
अगर आप चाहे तो साड़ी का बिज़नेस शुरू कर सकते है और होलसले में साड़ी खरीदकर आपके गांव में बेच सकते है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Saree-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=300%2C169&ssl=1)
साड़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको केवल 40 से 50 हजार तक की पूंजी लगेगी और एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी।
मैं आपको बता दूँ की साड़ी महिलाओं के लिए एक ऐसी चीज है जो की महिलाए खरीदती ही रहती है और साड़ी के बिज़नेस में प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा है।
14. MP Online Business
दोस्तों आज के समय में हमें ऑनलाइन कुछ भी निकलाना रहता है तो हम mp online की दुकान पर जाते है लेकिन ये चीजे शहर में अवेलेबल है।
गांव में आज के समय में भी mp online की दुकान बहुत कम है और आप चाहे तो mp online की दुकान खोल सकते है।
मैं आपको बता दूँ की बहुत सारी सरकारी योजना आती रहती है और उन योजना के लिए गांव में mp online दुकान की आवश्यकता पड़ती है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/MP-Online-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=352%2C197&ssl=1)
MP Online की दुकान खोलने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख तक की पूंजी की आवश्यकता पड़ती है और एक दुकान की आवश्यकता पड़ती है।
आप इस बिज़नेस को जरूर कीजिये क्युकी इस बिज़नेस में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट है।
ये जरूर पढ़िए:- amazon delivery boy की जॉब करे और 500 per day कमाए
15. Welding Shop
आज के समय में वेल्डिंग की दुकान की हर जगह आवश्यकता पड़ती और गांव में तो वेल्डिंग की दुकान बहुत कम देखने को मिलती है।
आप चाहे तो गांव में वेल्डिंग की दुकान खोल सकते है क्युकी आज के समय में लोहे की आइटम ज्यादा इस्तेमाल होती है और वेल्डिंग की भी बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Welding-Shop-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=325%2C182&ssl=1)
वेल्डिंग का बिज़नेस करने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी और साथ ही 40 से 50 हजार तक की पूंजी भी लगेगी।
मैं आपको कहना चाहूंगा की अगर आपको वेल्डिंग का काम नहीं आता तो आप पहले सिख लीजिये और फिर दुकान खोलिये।
16. Grocery Store
आज के समय में किराने की दूकान भी बहुत ज्यादा चलती है और ये एक ऐसा बिज़नेस है जो की 12 महीने बहुत ही ज्यादा चलता है।
अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को ओपन कर सकते है और इस बिज़नेस में भी आपको कम पूंजी लगेगी।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Grocery-Store-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=304%2C170&ssl=1)
आप किराने का बिज़नेस 50 हजार की पूंजी से शुरू कर सकते है और आपको एक दुकान की आवश्यकता भी पड़ेगी।
किराने की दुकान हर लोकेशन पर चल सकती है और आप चाहे तो आपके हिसाब से भी लोकेशन चुन सकते है।
17. Automobile Servicing Business
जैसे की आज के समय में सभी के पास गाड़ी है और लोगों को गाड़ी में सर्विसिंग कराने का काम भी पड़ता है अगर आप चाहे तो गाड़ी सर्विसिंग का बिज़नेस कर सकते है।
मैं आपको बता दूँ की अभी के समय में भी गांव में केवल साइकिल रिपेयरिंग की दुकाने है लेकिन ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग करने की दुकान बहुत कम है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Automobile-Servicing-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=342%2C192&ssl=1)
इस बिज़नेस को अगर आप करते है तो आपको शुरआत में 30 से 40 हजार तक की पुंजी लगानी पड़ेगी और साथ ही एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी जिसको आप गेराज बना सके।
गाड़ी की सर्विसिंग करने के लिए आप मैकेनिक को भी रख सकते है। इस बिज़नेस में भी बहुत अच्छा प्रॉफिट है अगर आप चाहे तो कर सकते है।
18. Toast Bakery
टोस्ट बेकरी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप 12 महीने कर सकते है और इसमें सभी काम मशीनो से होता है।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको 50 हजार की पूंजी लगानी पड़ेगी और ये एक सदाबहार बिज़नेस है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Toast-Bakery-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=298%2C167&ssl=1)
आप चाहे तो होलसेल रेट में भी आपकी बेकरी के टोस्ट को बेच सकते है या आप खुद भी रिटेल रेट में टोस्ट को बेच सकते है।
इस बिज़नेस में बहुत अच्छा प्रॉफिट है और शुरआती समय में आप इस बिज़नेस में महीने के 1 लाख तो आराम से कमा सकते है।
19. Namkeen Shop
अब ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे महीने का लाखों में टर्नओवर रहता है। आजकल खाना खाने में नमकीन सभी को चलता है जिसकी वजह से नमकीन का व्यापार बहुत ज्यादा उठता जा रहा है।
अगर आप नमकीन का बिज़नेस गांव में शुरू करते है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा रह सकता है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Namkeen-Shop-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=317%2C178&ssl=1)
नमकीन का बिज़नेस शुरू करने के लिए कम से कम 50 हजार की पूंजी तो लगती ही है और एक दुकान की आवश्यकता भी पड़ती है।
इस बिज़नेस में बहुत अच्छा मुनाफा है और गांव में ये बिज़नेस बहुत जल्दी चल सकता है।
जरूर पढ़िए:- शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
20. Mobile Repairing Business
अब आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और ज्यादातर लोगों के मोबाइल में कुछ न कुछ प्रॉब्लम आती ही रहती है जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल रिपेयर भी कराना पड़ता है।
आप चाहे तो मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान दाल सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। Mobile Repairing का बिज़नेस करने के लिए आपको बहुत ही कम पूंजी लगानी रहती है और इस बिज़नेस में प्रॉफिट दुगना है।
![[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस - Best Village Business Ideas in Hindi](https://i0.wp.com/bloggingmiracle.com/wp-content/uploads/2021/08/Mobile-Repairing-Business-for-village-business-idea-in-hindi.png?resize=335%2C188&ssl=1)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 20 हजार तक की पूंजी लगती है और एक दुकान की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता है तो आप कारीगर भी रख सकते है जिसकी मदद से आपका बिज़नेस ग्रो हो सकता है।
गांव में 10 हजार में कौन से बिजनेस शुरू कर सकते है?
अब अगर आपके पास 50 हजार तक की भी पूंजी नहीं है तो मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस बता देता हूँ जो की 10 हजार की पूंजी से शुरू हो सकते है और बहुत जल्दी ग्रो भी हो सकते है।
ये सभी बिज़नेस ऐसे है जिनको आप टाइमपास करते हुए भी कर सकते है और आपकी डेली की इनकम भी अच्छी रहेगी। तो चलिए उन बिज़नेस के बारे में बात कर लेते है-
1. Dona Plate Making Business
ये एक ऐसा बिज़नेस है जो की वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा चलन में है और ये बिज़नेस पूरा एक मशीन द्वारा होता है।
डोना प्लेट को बनाने के लिए आपको केवल पेपर प्लेट मेकिंग मशीन की जरूर पड़ती है जो की केवल 9 से 10 हजार रुपए तक की आती है।
आज के समय में सभी लोग डोना प्लेट में ही खाते है और आप चाहे तो इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
2. Agarbatti Making Business
इंडिया में सभी लोगों के घर में अगरबत्ती की जरुरत रोज पड़ती है और लोग अगरबत्ती को रोजाना खरीदते ही रहते है।
अगर आप चाहे तो अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते है जो की केवल एक मशीन द्वारा होता है।
अगरबत्ती को बनाने की मशीन केवल 10 से 11 हजार तक की आती है जिसको आप आसानी से खरीद सकते है। अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस को करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की इस बिज़नेस को आप घर से भी कर सकते है।
जरूर पढ़ें:- स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के साधारण तरीके
3. Sewing Business
दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग घर के बने हुए कपड़े पेहेनना पसंद करते है और वे लोग इसके लिए जान-पहचान के लोगों से सिलाई करवाते है।
अगर आप भी चाहे तो घर से ही सिलाई करने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
आपको सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए केवल एक सिलाई मशीन की जरुरत पड़ेगी जो की 8 से 9 हजार तक की आ जाती है।
इस बिज़नेस को करने के लिए आप चाहे तो दुकान भी ले सकते है या घर से भी ये बिज़नेस कर सकते है।
4. Papad Making Business
आप चाहे तो आपके गांव में पापड़ का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है क्युकी ये एक सदाबहार बिज़नेस है और गांव में तो बहुत ज्यादा चलता है।
आपको केवल घर में पापड़ बनाना है और बाजार में अच्छे भाव में बेचना है। पापड़ का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक पापड़ मेकिंग मशीन की जरुरत पड़ेगी जो की केवल 500 रुपए से 1 हजार रुपए तक की आती है।
इस बिज़नेस में भी बहुत ज्यादा प्रॉफिट है और आप चाहे तो डायरेक्ट दुकानदार को भी आपके बनाये हुए पापड़ बेच सकते है।
5. Popcorn Making Business
आज के समय में पॉपकॉर्न का चलन भी बहुत ज्यादा है और सभी लोग पॉपकॉर्न खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है।
आप भी चाहे तो पॉपकॉर्न बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस के लिए आपको केवल एक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन खरीदनी पड़ती है जो की केवल 2 हजार रुपए तक की आती है।
आप चाहे तो पॉपकॉर्न की दुकान भी लगा सकते है या पॉपकॉर्न के पैकेट बनाकर शहर के रिटेलर को भी बेच सकते है।
इस बिज़नेस में आपको केवल एक बार पैसा इन्वेस्ट करना है और फिर माल बेचकर पैसे कमाना है।
गांव में किस बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट है?
गांव में low investment में कौन से बिजनेस स्टार्ट करें?
zero investment business कैसे करे?
Final Word
दोस्तों मैंने आपको बता दिया है की गांव में आप कैसे बिज़नेस शुरू कर सकते है साथ ही आपको गांव में बिज़नेस शुरू करने के लिए यूनिक बिज़नेस आइडियाज भी बता दिए है।
अगर आप भी चाहे तो गांव में आसानी से बिज़नेस को शुरू कर सकते है क्युकी गांव में बिज़नेस शुरू करने के बहुत ज्यादा फायदे है।
साथ ही मैं आपसे कहना चाहूंगा की आप बिज़नेस के हिसाब से दुकान की लोकेशन चुनिए जिसकी वजह से आपका बिज़नेस तेजी से ग्रो होगा और आपको अच्छा प्रॉफिट भी मिलेगा।
तो चलिए दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना न भूले।
2 thoughts on “[20+ Business Ideas in Hindi] गांव में 50 हजार की पूंजी में स्टार्ट करे अपना बिज़नेस – Best Village Business Ideas in Hindi”