नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते है? यदि हाँ, तो मैं आपके लिए ये पोस्ट लेके आया हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा की आप Amazon Delivery Boy कैसे बन सकते है और Amazon Delivery Boy कितने पैसे कमाते है।
मैं आपको बता दूँ की Amazon एक बहुत ही बड़ी ईकॉमर्स कंपनी है जहा से आप कोई भी चीज ऑनलाइन खरीद सकते है और ख़रीदे हुए सामान को आपके घर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी डिलीवरी बॉय की होती है।
मैं आपको बता दूँ की Amazon में 12 लाख से भी ज्यादा employees काम करते है और इन्ही employees में से एक से दो लाख लोग delivery boy भी है।
अगर आप भी delivery boy की जॉब करना चाहते है तो मैं आपको इस बारे में पूरी जानकारी दूंगा साथ ही आपको ये भी बताऊंगा की आप delivery boy बनने के लिए online apply कैसे कर सकते है।
तो चलिए आपको सबसे पहले बताता हूँ की –
Content Headings
Delivery Boy का काम क्या होता है?
अगर मैं आपको सरल भाषा में समझाऊ तो Delivery Boy उन्हें कहा जाता है जो Amazon के products को customer तक सुरक्षित पहुंचाते है।
Delivery Boy को केवल Amazon वेयरहाउस से पैकेज को उठाकर customer के घर तक पहुँचाना रहता है और इसी काम के उनको पैसे भी मिलते है।

मैं आपको एक और चीज बता दूँ की प्रत्येक Delivery Boy को अमेज़न सेंटर से लगभग 5-10 किलोमीटर की दुरी तक पैकेज को पहुंचाना रहता है।
डिलीवरी बॉय अपनी गिनती के हिसाब से पार्सल ले सकता है और डिलीवरी कर सकता है और एक सबसे अच्छी बात ये है की डिलीवरी बॉय जितने घंटे काम करना चाहे कर सकता है।
ये पढ़ा आपने:- Pinterest Kya hai और Pinterest Par Followers Kaise Badhaye
Amazon Delivery Boy बनने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
Delivery Boy की जॉब करने के लिए Amazon की तरफ से वैसे तो कोई ज्यादा सख्त रूल्स नहीं है लेकिन कुछ चीजे ऐसी है जो की आपके पास जरूर होनी चाहिए अगर आप amazon delivery boy की जॉब करना चाहते है तो।
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की आपको एक Amazon Delivery Boy बनने के लिए क्या चीजे काम आएगी –
1. 10th या 12th Pass:- अगर आप amazon delivery boy का काम करना चाहते है तो आपका 10th या 12th पास होना आवश्यक है। मैं आपको बता दूँ की customer के एड्रेस को पढ़ने के लिए डिलीवरी बॉय का पढ़ा हुआ होना आवशयक है।
2. Bike with license:- एक डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास खुदकी बाइक होनी चाहिए और साथ ही आपका driving license भी होना आवश्यक है।
3. Mobile Phone:- अगर आप amazon delivery boy बनना चाहते है तो आपके पास खुदका मोबाइल फ़ोन होना भी आवश्यक है जिसके जरिये आप customer से बात कर सकेंगे।
4. Aadhar Card और Pan Card:- अगर आप एक डिलीवरी बॉय बनना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत आवश्यक है।
5. Bank Account:- अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है जिसमे आपको सैलरी मिलेगी।
ये जरूर पढ़े:- स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के 10 तरीके
Amazon Delivery Boy कितने पैसे कमाते है?
मैं आपको बता दूँ की अमेज़न डिलीवरी बॉय वैसे तो 10,000-15,000 महीने का कमाते है लेकिन ये पैकेज डिलीवरी पर निर्भर रहता है।
अगर आप दिन के 20 पार्सल डिलीवर करते है और आपको एक पार्सल के भी 15 रुपए मिलते है तो आप दिन के 300 रुपए कमा सकते है और महीने का 9000 रुपए कमा सकेंगे।

मैं आपको एक और चीज बता दूँ की ये हर एक शहर का अलग-अलग होता है बहुत सी जगह पर पार्सल ज्यादा भी मिलते है और बहुत सी जगह पर कम।
अगर आपको ज्यादा पार्सल मिलते है तो आप ज्यादा कमाएंगे और नहीं तो आप ठीक-ठाक पैसा तो कमा ही लेंगे। यहाँ पर आप आपके हिसाब से पार्सल डिलीवरी कर के दिन का पेमेंट ले सकते है।
मैं आपको बता दूँ की हर delivery boy को 20 रुपए प्रति पैकेज या पार्सल के मिलते है।
ये भी पढ़ लीजिए:- Share Market Se Paise Kaise Kamaye [Guide for Beginners] in Hindi
Amazon Delivery Boy की जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?
Amazon Delivery Boy की जॉब के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप चाहे तो online apply भी कर सकते है और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको https://logistics.amazon.in/ इस लिंक पर जाना है और वह पर जॉब के लिए अप्लाई कर देना है।
लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा की amazon delivery boy के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप terms and condition जरूर पढ़ लीजिये।

अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना है तो आप amazon center पर जाकर भी डिलीवरी बॉय जॉब की बात कर सकते है।
आपको केवल आपके शहर का नाम डालकर गूगल पर amazon center सर्च करना है और गूगल मैप के जरिये amazon center पर जाकर बात कर लेना है।
मैं आपको एक और चीज बता दूँ की ये जॉब कभी भी परमानेंट नहीं रहती है आप आपकी मर्जी के हिसाब से जब भी जॉब छोड़ सकते है।
ये पढ़ लीजिए:- Whatsapp से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
डिलीवरी बॉय दिन का कितना पैसे कमाते है?
डिलीवरी बॉय की जॉब कितने घंटे की रहती है?
Amazon कहा की कंपनी है?
Final Words
तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया की आप Amazon Delivery Boy कैसे बन सकते है और आप delivery boy बनकर कितना पैसा कमा सकते है।
मैं आपसे एक और चीज कहना चाहूंगा की अगर आप आपके शहर की हर एक जगह जानते है तभी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कीजिये।
लेकिन अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है या आप कोई computer course सिख रहे है तो आप डिलीवरी बॉय की जॉब को पार्ट-टाइम में करके पैसे कमा सकते है।
मैं आपसे एक और चीज कहना चाहूंगा की अगर आप delivery boy बनकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप दिन के ज्यादा पार्सल डिलीवरी कीजिये और अगर आप ज्यादा पार्सल डिलीवर करोगे तो आप महीने के 30,000/- रुपए तक भी कमा सकेंगे।
तो दोस्तों आज का पोस्ट यही समाप्त करते है और अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले।
[email protected]